अंतरराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशदिल्लीमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह-सवेरे,देश राज्यों से बड़ी खबरें

    *03 अप्रैल-सोमवार*

🚩भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव🚩

Https://www.shekharnews.com 

=============================

1 पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में बाइडेन और सुनक छूटे पीछे
2 ‘अब ऐसा भारत नहीं जो तिरंगे का अपमान सहे’, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त वाली घटना पर जयशंकर की तीखी प्रतिक्रिया
3 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने पिछले कुछ दिनों में लंदन कनाडा ऑस्ट्रेलिया और सैन फ्रांसिस्को में कुछ घटनाएं देखी हैं… यह ऐसा भारत नहीं है जो अपने राष्ट्रीय ध्वज को किसी के द्वारा नीचे खींचे जाने को स्वीकार करेगा
4 राहुल गांधी की ‘अयोग्यता’ से बढ़ी उम्मीद, कांग्रेस ही करेगी विपक्षी एकता की पहल; 19 दलों से आस
5 सूरत की अदालत में आज सजा को चुनौती देंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद
6 पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जेल से छूटने के लिए मांगी थी मांफी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा दावा
7 यह राहुल गांधी का अहंकार है कि वे ओबीसी समुदाय का अपमान करने पर उनसे माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। अगर वे उनका अपमान कर सकते हैं तो उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए। उन्होंने सावरकर का भी अपमान किया… राहुल गांधी 7 मामलों में ज़मानत पर हैं। अब देखेंगे वे माफी मांगेंगे या नहीं:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
8 कांग्रेस नेता थरूर बोले- भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबराई, 2024 चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी; कांग्रेस चीफ होता तो छोटे दलों को आगे लाता
9 ‘औरत के शरीर को सुंदर बनाए रखता है गधे के दूध का साबुन, 500 में बिक रहा’, बोलीं सांसद मेनका गांधी
10 बाला साहेब नहीं मोदी के नाम पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़कर दिखाएं’, उद्धव की BJP को चुनौती
11 पीएम मोदी को कुछ कहा जाता है तो ओबीसी का अपमान किया जाता है. पीएम ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है तो हमारी छवि का क्या? विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, छापेमारी की जा रही है और गिरफ्तार किया जा रहा है. बीजेपी ने विपक्षी दलों के भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में लिया है: ठाकरे
12 जयपुर में ये क्या हुआ SC-ST महापंचायत में? गहलोत के मंत्री मेघवाल मंच छोड़कर चले गए, भाषण भी मंत्री को देने नहीं दिया
13 राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया,
14 चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं। जहां इस बार 22 अप्रैल को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे, इसकी सभी तैयारियां हो गई हैं। कोविड से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां हम पहले से कर रहे हैं:उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
15 सोने की कीमतों में वित्त वर्ष 2023 में 15 फीसदी का उछाल आया है। इस वित्त वर्ष यानी 2023-24 में सोना 15 से 20 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। वहीं, चांदी की कीमतों में चालू वित्त वर्ष में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
16 शेयर मार्केट के लिए यह हफ्ता कम कारोबारी सत्रों वाला हफ्ता होगा। इस हफ्ते मंगलवार को महावीर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी। इस हफ्ते कई अहम आंकड़े भी आ रहे हैं। आरबीआई एमपीसी की बैठक भी इसी हफ्ते होने जा रही है।
17 राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन से हराया, बटलर और जायसवाल ने जमाए अर्धशतक, चहल ने झटके 4 विकेट
18 आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया, विराट कोहली और डुप्लेसिस ने खेली तूफानी पारियां
19 दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम; कही हिस्सों में पड़ेंगे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट
=============================

Related Articles

Back to top button