उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ
Trending

शाम 9:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 28.10.2024

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश की जेल में दीपोत्सव की तैयारी पूरी, कैदियों द्वारा बनाई गई वस्तुओं से मनेगी दिवाली, कैदियों ने गोबर से निर्मित दीयों का निर्माण किया, गाजियाबाद जेल में मिट्टी के दीए,कैंडल और झालर बनी, अलीगढ़ में महिला बंदियों ने मिट्टी के दीयों पर नक्कासी की, गोरखपुर जेल में टेराकोटा के दिए बनाए गए, उत्पादों को जेल के विक्रय केंद्र पर प्रदर्शनी में बेचा जाएगा, फतेहगढ़ जेल में मामबत्तियां और डिजाइनर दीये बनाए गए

➡लखनऊ- भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन, लखनऊ के शहीद स्मारक पर किया धरना प्रदर्शन, किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन, किसानों की जमीन का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग, गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान किए जाने की मांग, गन्ना किसानों को 500 प्रति कुंतल मूल्य निर्धारित की मांग, धरना प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस फोर्स रही तैनात

➡लखनऊ, पुलिस कस्टडी मे मोहित पांडे की मौत का मामला , मोहित के घर पहुंचा समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन, अखिलेश यादव की तरफ से 1 लाख का चेक सौंपा , विधायक रविदास मेहरोत्रा,फकरुल हसन रहे मौजूद, मृतक मोहित की पत्नी को 1 लाख का चेक सौंपा

➡लखनऊ-पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत का मामला, मोहित के परिवार से मिले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी-ब्रजेश, पीड़ित परिवार ने कई चीजें सामने रखी है-ब्रजेश , पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है-ब्रजेश पाठक , ‘कोई उच्च अधिकारी भी होगा तो बख्शा नहीं जाएगा’

➡लखनऊ-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, धनतेरस,छोटी दीपावली,दीपावली,भाई दूज पर्व की बधाई दी, पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई-राज्यपाल, राज्यपाल ने ग्रीन पटाखों के उपयोग का आह्वान किया, समस्त नागरिकों के सुख, शान्ति, समृद्धि की कामना की

➡लखनऊ-पुलिस कस्टडी में व्यापारी मोहित पांडे की मौत मामला, सरकार की ओर से परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद, विधायक योगेश शुक्ला ने मृतक की पत्नी को चेक सौंपा, आज सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात, सीएम योगी ने आर्थिक सहायता परिवार को भिजवाई

➡लखनऊ-संदिग्ध हालत में Allen कोचिंग में छात्र की मौत, JEE की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत होने से हड़कंप, बेहोश छात्र को शिक्षक लेकर पहुंचे रीजेंसी हॉस्पिटल, राघवेंद्र सिंह नाम के छात्र की अस्पताल पहुंचने पर मौत, मड़ियांव थाना क्षेत्र में स्थित Allen कोचिंग का मामला

➡लखनऊ-पुलिस कस्टडी में व्यापारी मोहित पांडे की मौत मामला, सरकार की ओर से परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद, विधायक योगेश शुक्ला ने मृतक की पत्नी को चेक सौंपा, आज सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात, सीएम योगी ने आर्थिक सहायता परिवार को भिजवाई

➡लखनऊ-योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर कस रही शिकंजा, कार्यों में लापरवाह अधिकारियों पर हो रहा सख्त एक्शन, दोषी अफसरों को बचाने वाले जांच अधिकारी भी नपेंगे,सिंचाई विभाग के जांच अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश, योगी सरकार ने रिपोर्ट को स्पष्ट करने के निर्देश दिए, ‘रिपोर्ट में ‘आंशिक रूप से आरोप प्रमाणित’ का उल्लेख न हो’, ‘आरोप सही’ या ‘निराधार’ जैसे शब्द प्रयोग करने के निर्देश, दोषी अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ तेज होगी कार्रवाई

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, पुलिस कस्टडी में व्यापारी मोहित पांडे की मौत मामला , सरकार द्वारा मुआवजे पर अखिलेश यादव का जवाब , काश जान लेने वाले मुआवज़े में जीवन दे सकते-अखिलेश , दीवाली पर किसी के घर का चिराग़ बुझाया है- अखिलेश, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे- अखिलेश यादव, ‘शासनकाल का काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे’, यूपी सरकार से प्रदेश की जनता पूछ रही है- अखिलेश, ‘जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा?’

➡अयोध्या-अयोध्या में 8वें दीपोत्सव की दिव्य और भव्य तैयारियां, लाइव टेलीकास्ट से पूरी दुनिया देखेगी अयोध्या की भव्यता , आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने में जुटा सूचना विभाग, LED वैन,LED वॉल से नगरवासी देखेंगे दीपोत्सव का नजारा, कवरेज के लिए 10 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मीडिया सेंटर, नगर के 20 स्थान में LED वॉल,15 जगह रहेंगी LED वैन

➡प्रयागराज-महाकुंभ में फसाड लाइट्स से जगमग होंगे पौराणिक मंदिर, 19 करोड़ की धनराशि की मिली प्रशासकीय स्वीकृति, पर्यटन विभाग करा रहा फसाड लाइटिंग का कार्य, पौराणिक मंदिरों,शास्त्री ब्रिज और किले की भव्यता बढ़ेगी, नाइट टूरिज्म के लिए वरदान बनेगी नई प्रकाश व्यवस्था

➡नोएडा -नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया शुभारंभ, पिंक बूथ और नवनिर्मित चौकी का किया शुभारंभ, महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से खोला गया पिंक बूथ , पिंक बूथ पर तैनात होगी महिला पुलिस अधिकारी- लक्ष्मी , महिलाओं की शिकायत पर तुरंत होगा एक्शन- लक्ष्मी सिंह, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 11 पिंक बूथों का हो चुका शुभारंभ

➡हापुड़ -सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, PWD विभाग के द्वारा बनाई जा रही सड़क , बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर भड़के विधायक, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने लगाई फटकार, विधायक ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार, कार्तिक पूर्णिमा पर सड़क से गुजरेंगे लाखों श्रद्धालु, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गढ़ गंगा मेला रोड का मामला

➡कानपुर -कानपुर में एकता हत्याकांड ने लिया राजनीतिक रंग , जिम ट्रेनर द्वारा महिला के अपहरण के बाद हत्या मामला, हत्या कर शव DM आवास परिसर में दफनाया था, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा का डेलिगेशन, सपा MLA अमिताभ बाजपेई, MLA मो हसन रूमी पहुंचे, मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सपा विधायक, MLA ने CBI जांच की मांग के साथ कार्रवाई की मांग की , लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की

➡गाजियाबाद -संदिग्ध हालत में राजमिस्त्री को गोली लगने का मामला, यशोदा हॉस्पिटल के मालिक पर लगाया गंभीर आरोप, हॉस्पिटल के मालिक के घर काम कर रहा था राजमिस्त्री, राजमिस्त्री ने डॉक्टर पर गोली मारने का लगाया आरोप, यशोदा अस्पताल में राजमिस्त्री का इलाज किया गया, बिना परिवार की अनुमति के ऑपरेशन कराने का आरोप, गलत निर्माण पर सैलरी न देने की बात कही,चलाई गोली-पीड़ित, साक्ष्य मिटाने के लिए परिजनों को नहीं दी घटना की सूचना, अस्पताल ने घटना के बाबत थाने को नहीं भेजी मेमो रिपोर्ट, 12 अक्टूबर की घटना, कविनगर थाने में 27 को FIR हुई, कविनगर थाने में पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया मुकदमा, राजमिस्त्री बालाप्रसाद ने कविनगर थाने में दर्ज कराया केस

➡मुरादाबाद-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान , ‘BJP के लोग हमारे कार्यकर्ताओं को फंसा रहे’, जूठे मुकदमे लिखा कर जेल भिजवा रहे- अजय, यूपी में जंगलराज चल रहा हैं- अजय राय, महिला की लाश को गाड़ दिया गया- अजय राय, कानपुर डीएम कंपाउंड में गाड़ा गया शव- अजय, उपचुनाव की सभी सीटें जीतने जा रहे हैं- अजय

➡बदायूं -खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर मारा छापा , 2 दुकानों पर छापा मार कर अलग-अलग सैंपल लिए, त्योहार के मद्देनजर DM के निर्देश पर की गई कार्रवाई, एसडीएम रिपुदमन सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी , एक मिठाई की दुकान,किराना स्टोर से लिए सैंपल- SDM , बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर 8, अटल चौक का मामला

➡दिल्ली- राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का बयान, लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत पर बोले, ये घटना भाजपा राज में क्रूरता की पराकाष्ठा है- प्रमोद, सीधे तौर पर पुलिस प्रताड़ना के तहत हत्या है- प्रमोद

➡सुल्तानपुर- अभिनव अरोड़ा को मंच से उतरने पर बोले रामभद्राचार्य, मर्यादा के विरुद्ध कार्य किया, इसलिए उतारा- रामभद्राचार्य, मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी- रामभद्राचार्य, उसका स्वभाव है चंचलता करना, नाचना कूदना-रामभद्रचार्य, लेकिन उससे मेरा कोई द्वेष नहीं है- रामभद्राचार्य, अभिनव को धमकियां मिलने पर बोले रामभद्राचार्य, वो जाने, दूसरे लोग जाने, हम नहीं जानते- रामभद्राचार्य

➡कानपुर- जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह डेढ़ साल बाद गिरफ्तार, फजलगंज पुलिस ने HC की नाराजगी के बाद पकड़ा, फजलगंज थाने में डेढ़ साल पहले दर्ज हुआ था केस, मुकदमे, चार्जशीट के बावजूद पुलिस नहीं कर रही थी अरेस्ट

➡हरदोई- प्राथमिक ग्रामीण सरकारी समिति खाद में हो रहा खेल , सुबह से खड़े किसानों को नहीं मिल रही खाद ,, केंद्र पर 300 का था स्टॉक 200 को मिली खाद, ग्रामीणों ने सचिव अरविंद कुमार शुक्ला पर लगाया आरोप , अरविंद कुमार शुक्ला पर लगाया कालाबाजारी का आरोप , ग्राम पंचायत आदमपुर सरकारी समिति का मामला

➡बस्ती- अजगैवा जंगल ग्राम पंचायत में शुरू हुआ आमरण अनशन, ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से भूमि का हुआ पट्टा, फर्जी तरीके से 14 सौ बीघे सरकारी भूमि का हुआ पट्टा, गांव सभा के भूमि से जुड़े अभिलेख में गायब कई पन्ने , DM,SDM से प्रधान और ग्रामीण कर चुके हैं शिकायत, नायब तहसीलदार की अगुवाई में गठित हुए जांच टीम, जांच टीम के बावजूद नहीं हो रही है कोई कार्रवाई, पंचायत भवन पर आमरण अनशन पर बैठे प्रधान, ग्रामीण, भानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजगैवा जंगल का मामला

➡बहराइच – बहराइच में महाराजंग में हुई हिंसा का मामला, महसी के दो थाने की पुलिस पर गिरी गाज, महसी इलाके के हरदी, राम गांव थाने पर गिरी गाज, दोनों थाने के 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, महाराजगंज में हुई हिंसा को लेकर हुई कार्रवाई, एसपी वृंदा शुक्ला ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई, 29 सिपाही और हेड कांस्टेबल हुए लाइन हाजिर, लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों के स्थान पर नई तैनाती


Related Articles

Back to top button