उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शाम 4;30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- अयोध्या में सरकार का विकास कार्य लगातार जारी , वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज ने किये कई कार्य, वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज ने बनाया बड़ा पर्यटन केंद्र, जीर्णोद्धार,विकास कार्यों के जरिए संवर रही अयोध्या, धार्मिक, ऐतिहासिक स्थल के रूप में तैयार हो रही अयोध्या, पर्यटक स्थल के रूप में मेकओवर का मार्ग सुनिश्चित, सेल्फी व रील्स प्वॉइंट के तौर पर परिवर्तित हो रहा है , मॉडर्न सिविक एमेनिटीज से लैस गुप्तारघाट, बोटिंग,वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज बन रहीं सुर्खियां, अयोध्या में जल्द ही क्रूज का नियमित संचालन होगा.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक, हमारी नीयत साफ, लक्ष्य स्पष्ट, सही नीति-सीएम, ‘सटीक क्रियान्वयन से पूरा होगा 1 ट्रिलियन का लक्ष्य’, प्रदेश में तैयार होगा प्रादेशिक इंडेक्स- मुख्यमंत्री, ‘प्रदेश में तैयार होगा शिक्षा, स्वास्थ्य पर प्रादेशिक इंडेक्स’, ‘परिवारों की आर्थिक स्थिति,इंडस्ट्री का प्रादेशिक इंडेक्स’, ‘एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था’ के लिए प्रयास जारी’, जारी प्रयासों और परिणामों की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांगा प्रस्ताव, ‘फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टीच्यूट का प्रस्ताव’, लखनऊ के आस-पास होगी स्थापना-सीएम योगी, हमारे पास पोटेंशियल है, अनुकूल अवसर हैं-सीएम, ‘नियोजन विभाग के साथ सभी विभाग करें मासिक समीक्षा’, ‘आर्थिक बेहतरी के लिए लक्ष्य तैयार कर समीक्षा करें’.

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, हम लोग लोकतंत्र बचाने का काम कर रहे-अखिलेश, चुनाव आ गया है, 100 दिन भी नहीं बचे-अखिलेश, कार्यकर्ता,पदाधिकारी मिलकर काम करेंगे-अखिलेश, यूपी में सपा बड़ी भूमिका निभाने जा रही-अखिलेश, हमें अपने संगठन पर पूरा भरोसा है- अखिलेश, पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगे-अखिलेश.

➡लखनऊ- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर DG हेल्थ ब्रजेश राठौर का बयान, चिकित्सा के व्यापक इंतजाम किया जा रहे हैं-डीजी हेल्थ, ‘हेल्थ कैंप में 24 घंटे डॉक्टर,फार्मेसी स्टाफ की तैनाती’,’अयोध्या के अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की जाएगी’, दूसरे जिलों से भी चिकित्सा अधिकारी भेजे गए-डीजी हेल्थ, ‘किसी भी तरह की चिकित्सा व्यवस्था में कमी नहीं है’.

➡लखनऊ- परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह का बयान, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष तैयारियां- चंद्रभूषण, अयोध्या के रास्तों पर बनेंगे कंट्रोल रूम- चंद्रभूषण, श्रद्धालु के लिए विशेष व्यवस्था की गई है-चंद्रभूषण, ‘परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है’, परिवहन विभाग की हेल्प डेस्क बनाई जाएगी-चंद्रभूषण.

➡अयोध्या- जुग जुग जियसु ललनवा, ‘अवध’ के भाग जागल हो, प्रभु श्रीराम की सुमधुर किलकारियों को सुन आह्लादित हुए , किन्नरों ने सोहर,बधाई गाकर शुरू की थी नेग लेने की परंपरा, राम के जन्म के उत्सव से लेकर लंका विजय तक रहा नाम, किन्नर समाज हमेशा श्रीराम की सेवा में रहा प्रस्तुत, अब अपने ईष्ट को दोबारा देख भाव विह्वल हो उठे किन्नर, अयोध्या के किन्नरों ने मोदी-योगी को दुआओं से नवाजा, इस गौरव को लौटाने वाले दोनों नायकों पर प्रभु श्रीराम सदा सहाय हों , दसों दिशाओं में इनका यशोगान होता रहे-अयोध्या किन्नर.

➡अयोध्या- अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिशा निर्देश , प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर मीट की दुकानें बंद रहेंगी, लखनऊ में मीट की दुकानें बंद रहेंगी- मीट विक्रेता संघ, मीट विक्रेता संघ ने दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है, ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के संगठन ने लिखा पत्र, इस मामले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखा है, लखनऊ में मांस की दुकानें चलाता है संगठन.

➡प्रयागराज- बिलकिस बानो केस में SC के फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना, ‘गुजरात की बीजेपी सरकार ने दोषियों को छोड़ने का काम किया’, ‘गुजरात सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर छोड़ा था’, महाराष्ट्र में मुकदमे का ट्रायल चला था- प्रमोद तिवारी, ‘महाराष्ट्र सरकार को ही इसमें निर्णय लेने का अधिकार था’,सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि फैसला गलत था- प्रमोद, ‘कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है, प्रमोद तिवारी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.

➡प्रयागराज- आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को इलाहाबाद HC से बड़ी राहत, नोएडा के दादरी थाने में दर्ज मामले में मिली बड़ी राहत, आचार संहिता और कोविड नियमों के उलंघन मामले मे…
[5:23 pm, 08/01/2024] +91 87380 48060: शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

👇

1 पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत की।कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के कई लाभार्थियों ने भाग लिया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 2-3 दिन पहले ही विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अपने 50 दिन पूरे किए हैं

2 किसानों की मुश्किलों के हल के लिए सरकार ने किए चौतरफा प्रयास’,पीएम मोदी बोले- रोजगार और स्वरोजगार के बन रहे नए मौके

3 विकसित भारत संकल्प यात्रा के 50 दिन पूरे, 11 करोड़ लोग इससे जुड़े, मोदी बोले- हम समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे

4 विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है।पीएम मोदी

5 बिलकिस बानो गैंगरेप केस, 11 दोषी फिर जेल जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गुजरात सरकार का रिहाई का फैसला गलत, 2 हफ्ते में सरेंडर करें

6 सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रत‍िक्र‍िया जाह‍िर करते हुए कहा कि बिलकिस का अथक संघर्ष, अहंकारी बीजेपी सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है

7 सीएम भजनलाल पहली अग्निपरीक्षा में फेल,10 दिन पहले मंत्री बने, अब करीब 12 हजार वोटों से चुनाव हारे सुरेंद्र पाल टीटी, करणपुर में बीजेपी को करारा झटका :

8 सुरेंद्र पाल सिंर टीटी के चुनाव हार जाने पर राजस्थान कांग्रेस ने भी तंज कसा है। राजस्थान कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं

9 छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता का निधन, 10 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार

10 लक्षद्वीप पर टिप्पणी से तिलमिलाए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये’

11 कर्नाटक के 34 हजार मंदिरों में 22 जनवरी को विशेष पूजा करने का आदेश, भाजपा का तंज- चलो सदबुद्धि आई

12 निवेशकों की बिकवाली से औंधे मुंह गिरकर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, FMCG – बैंकिंग स्टॉक्स धड़ाम, मिडकैप इंडेक्स भी फिसला

Related Articles

Back to top button