उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें…………. 08.01.2024

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट , अयोध्या की टेंट सिटी को लेकर अखिलेश ने तंज कसा , बनारस में बनी टेंट सिटी की बीजेपी सरकार को याद दिलाई, बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करें-अखिलेश , इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा-अखिलेश , और वो यूपी के हों तो और भी अच्छा होगा-अखिलेश यादव , नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएंगे-अखिलेश, ‘ताजमहल के पास की यमुना को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा.’

➡लखनऊ-2024 के चुनाव से पहले सपा तैयार करेगी रणनीति,सीटों के बंटवारे को लेकर सपा ने बुलाई बड़ी बैठक,अखिलेश यादव पदाधिकारियों के साथ करेंगे मंथन,सपा प्रदेश मुख्यालय में होगी आज अहम बैठक

➡लखनऊ- लखनऊ में पुलिस टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी,झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे दारोगा और सिपाही,पारा थाने के दारोगा और सिपाही हमले में जख्मी,दो महिलाओं समेत 5 पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार,मारपीट में दारोगा और सिपाही को चोटें आईं हैं,5 लोगों के खिलाफ पारा थाने में केस दर्ज हुआ

➡लखनऊ- बिना कनेक्शन बनाया बिल सभी पर हुई कार्रवाई,मामले से जुड़े एसई समेत चार इंजीनियर हटाए,पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने सभी को हटाया ,लेसा सिस गोमती जोन प्रथम मंडल 4 हैं अभियंता,एसई समेत 4 अभियंताओं को लखनऊ से हटाया,एमवीवीएनएल के एमडी ने तबादला आदेश जारी किए

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में बनेंगे 100 बाढ़ शरणालय,18 जिलों में बनाए जाएंगे 100 स्थाई शरणालय,बाढ़ से प्रभावित होने वाले 18 जिलों में बनेंगे ,स्थाई शरणालय के लिए 622 करोड़ रुपए मिलेंगे,बाढ़ के दौरान आश्रय देने की होगी व्यवस्था ,3000 से अधिक लोगों को आश्रय देने की व्यवस्था, आजमगढ़, बाराबंकी, बिजनौर, बदायूं में शरणालय, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कासगंज में बनेंगे शरणालय,कुशीनगर, मऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर में बनेंगे शरणालय,अमरोहा, फर्रुखाबाद, खीरी में बनेंगे शरणालय,शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव में बनेंगे शरणालय ,बाढ़ से 18 जिलों के 702 गांव होते हैं प्रभावित ,.3 चरणों में होगा 100 स्थाई संग्रहालय का निर्माण , 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में दो मंजिला बनेंगे शरणालय.,

➡लखनऊ- महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा होगी सख्त, यूपी विशेष सुरक्षा बल की छठवीं वाहिनी को सौंपी गई सुरक्षा, ये जवान आतंकी खतरों से निपटने की क्षमता रखते हैं,22 जनवरी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं,टेंट एजेंसियों के अलावा केंद्र की एजेंसियों ने भी कैंप किया , 15 टीमें विभिन्न इलाकों में छानबीन करके इनपुट तलाश रहीं,श्रीराम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा कमांडो के हवाले किया , रामनगरी में लगभग 30,000 जवान तैनात किए जा रहे हैं, मंदिर के आसपास क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं, सीसीटीवी कैमरों से आसपास के इलाकों की निगरानी होगी.

➡लखनऊ – विद्युत चोरी में छापे के दौरान करनी होगी वीडियोग्राफी ,विजिलेंस छापेमारी पर उठ रहे सवालों पर जारी हुए निर्देश ,जांच के बाद मौके से ही जांच रिपोर्ट करना होगा अपलोड,निर्धारित प्रारूप में भरकर पोर्टल पर करना होगा अपलोड ,पावर कारपोरेशन के एमडी पंकज कुमार ने दिए निर्देश

➡लखनऊ- BJP के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष लखनऊ में , लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे, बीएल संतोष यूपी में पार्टी संगठन के नेताओं से मिलेंगे, पार्टी संगठन और सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे, एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया

➡हापुड़ -लोहा फैक्ट्री में मजदूर के जिंदा जलने का मामला,400 डिग्री तापमान वाली भट्टी में गिरा था मजदूर,5 महीनों में फैक्ट्री के अंदर 2 मजदूरों की मौत से हड़कंप,बिना सेफ्टी उपकरणों के कराया जा रहा था काम,हादसे में बाद भी फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं, पिलखुवा के खेड़ा स्थित सालासर फैक्ट्री का मामला

➡लखीमपुर खीरी- रोडवेज बसों के शीशे ठीक नहीं,यात्री ठिठुर रहे ,बसों की व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटा गोला डिपो,सर्दी की शुरुआत से ही व्यवस्थाएं सुधार रहा डिपो,कई बसों की खिड़कियों के टूटे शीशे सही नहीं हुए,जिम्मेदार टूटे हुए शीशे अभी तक सही नहीं कर पाए ,चालक जुगाड़ के जरिये यात्रियों को ठंड से बचा रहे

➡अयोध्या- अयोध्या में श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए बढ़ रही भीड़,दिसंबर माह से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि, दिसंबर में दर्शनार्थियों की रोजाना औसत संख्या 20 हजार थी, जनवरी में भी दर्शनार्थियों के लगातार आने का सिलसिला जारी ,जनवरी में 25 से 30 हजार श्रद्धालु माथा टेकने पहुंच रहे हैं,अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर देने पहुंच रहे

➡गाज़ियाबाद- सड़क हादसे में 2 सिपाहियों की हुई मौत,1 दिल्ली पुलिस तो दूसरा यूपी पुलिस का है सिपाही, जय ओम शर्मा दिल्ली पुलिस का सिपाही था , जयवीर सिंह राघव गाजियाबाद पुलिस लाइन में है तैनात,दोनों की तैनाती बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में थी,इंदिरापुरम के वसुंधरा फ्लाईओवर पर हुई दुर्घटना,कार डिवाइडर से टकराने पर हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

➡देहरादून- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान ,कांग्रेस नेताओं के लगाए गए आरोपों का जवाब दिया ,कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति कर रही है-महेंद्र भट्ट,’अंकिता हत्याकांड में कांग्रेस को कोई लेना देना नहीं है’,मामले को लेकर दुष्प्रचार को हवा दे रही है कांग्रेस-भट्ट

➡दिल्ली- बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज , गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई के मामले में फैसला ,बेंच ने पिछले साल फैसला सुरक्षित रख लिया था,SC में मामले में लगातार 11 दिन तक सुनवाई हुई थी,दोषियों की सजा माफ करने के फैसले को सही ठहराया था,समय से पहले दोषियों की रिहाई पर SC ने सवाल उठाए थे,कोर्ट ने कहा था कि वो सजा माफी के खिलाफ नहीं है,गुजरात सरकार ने सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया था

Related Articles

Back to top button