उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडादिल्लीदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराह्न 3:00 बजे की बड़ी खबरें… 12.11.2023

➡गोरखपुर- गोरखपुर को सीएम योगी ने दी सौगात, 153 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, अयोध्या सज रही है,संवर रही है-सीएम योगी,गोरखपुर भी अयोध्या की तरह संवर रहा है-सीएम,यही रामराज्य है- मुख्यमंत्री योगी,गरीबों को पक्के मकान,बिजली देखकर खुशी-सीएम, 20 साल से वनटांगिया में आ रहा हूं- सीएम योगी,क्षेत्र में विकास दिखना ही दीपावली है-सीएम, बदलते यूपी,बदलते भारत को लोग देख रहे है-सीएम,गोरखपुर में जलमार्ग का विस्तार भी होगा-सीएम,राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है- सीएम.

➡आगरा- आगरा में होम स्टे में युवती के साथ दुष्कर्म, युवती को जबरन शराब पिलाने का भी आरोप , 5 लोगों पर भी युवती ने लगाए गंभीर आरोप, होम स्टे में युवकों पर बेरहमी से पिटाई का आरोप , सूचना पर पहुंची पुलिस को घायल मिली थी युवती, होम स्टे के मालिक समेत 5 लोग गिरफ्तार, दुष्कर्म, अनैतिक देह व्यापार की धारा में केस, थाना ताजगंज के ताजनगरी फेस–2 का मामला.

➡फतेहपुर- अमौली ब्लॉक में बिना बारिश रोड पर भरा पानी, नालियों की साफ सफाई न होने से बह रहा गंदा पानी, कीचड़ और गंदगी से निकलने को मजबूर कस्बा वासी, सफाई के नाम पर ग्राम सभा मे हुआ लाखों का खेल, प्रधान और सचिव की सांठ गांठ से गंदगी का अंबार, अमौली ब्लॉक, कस्बे के सोनकर मोहल्ले का मामला.

➡बागपत- 25-25 हजार के 2 इनामी गो तस्कर गिरफ्तार, गो तस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किया, दोनों गो तस्कर गोली लगने से घायल हुए, तस्कर काला और महताब पर दर्ज हैं कई मुकदमे, कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद, बड़ौत थाना पुलिस की भोलाझाल में हुई मुठभेड़.

➡आगरा- आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर हुआ सड़क हादसा,सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत,अनियंत्रित बाइक से टकरा सड़क पर गिरा युवक, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,थाना डौकी क्षेत्र के कुंडोल बाजार का मामला.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर धामी ने दिवाली पर्व की बधाई दी, दिवाली के पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं-CM, मां लक्ष्मी,भगवान गणेश की कृपा बनी रहे-सीएम, सभी के जीवन सुख समृद्धि,आरोग्य का संचार हो-CM, दिवाली राष्ट्रीय अस्मिता,गौरव का पर्व है-सीएम धामी.

➡उत्तरकाशी- बड़कोट के लिए बन रही टनल में हुआ भूस्खलन,सिलक्यारा से डंडालगांव तक बन रही है टनल,36 से ज्यादा मजदूरों के टनल में फंसने की आशंका, मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी,उत्तरकाशी पुलिस, SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी,लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू,NHIDCL के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही काम.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली की बधाई दी, दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं-सीएम, दीपों का पावन पर्व आपके जीवन में खुशियां लाए-CM, मां लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे-CM , इस पावन दिन पटाखे नहीं बल्कि दीए जलाएं-सीएम.

Related Articles

Back to top button