उत्तरप्रदेशदेश-विदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:00 बजे की बड़ी खबरें……………18.10.2023

➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बढ़ती जा रही कलह,सपा के कई नेताओं की आज कांग्रेस में ज्वाइनिंग,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय करा रहे हैं ज्वाइनिंग,विपक्ष की इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी शामिल,इंडिया गठबंधन पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं तो कहीं गठबंधन नहीं- अखिलेश,सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी – अखिलेश,समाजवादी पार्टी जिम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ेगी- अखिलेश,समाजवादी पार्टी BJP को 80 सीटों पर हराएगी- अखिलेश,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गठबंधन पर बोले,कांग्रेस का गठबंधन जनता के साथ है – अजय राय,80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी है – अजय राय,सपा-कांग्रेस में कलह के बीच अब मैदान में कूदी भाजपा,इंडिया गठबंधन एक अनैतिक गठबंधन है- राकेश त्रिपाठी,समय से पहले दम तोड़ेगा इंडिया गठबंधन- राकेश त्रिपाठी,इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर गंभीर सवाल – राकेश.

➡️लखनऊ – करोड़ों का इंटर्नशिप डकार गए निजी मेडिकल कॉलेज, डीजीएमई की सर्वे रिपोर्ट में घोटाले का हुआ खुलासा, कुछ कॉलेज देते नहीं, कुछ आधा अधूरा करते हैं भुगतान, निजी मेडिकल कॉलेज महंगी फीस ही नहीं लेते, बल्कि करोड़ों रुपये का इंटर्नशिप भत्ता डकार जा रहे, चिकित्सा शिक्षा विभाग की आंतरिक जांच रिपोर्ट में खुलासा, अब नियम अनुसार भत्ता देने के लिए पाबंद करने की तैयारी, प्रदेश के 31 निजी मेडिकल कॉलेजों में 4900 सीटें हैं.

➡️लखनऊ- भाजपा के दलित सम्मेलन का आज दूसरा कार्यक्रम, बीजेपी की अनुसूचित जातियों में पैठ बनाने की रणनीति, 6 सांगठनिक क्षेत्रों में दलित सम्मेलन करने की योजना, भाजपा दलित सम्मेलन की शुरुआत पश्चिम से हुई , पहला दलित सम्मेलन हापुड़ में 17 अक्टूबर हुआ था , कल अलीगढ़ में दूसरा दलित सम्मेलन आयोजित होगा , कानपुर के रेलवे ग्राउंड में 28 अक्टूबर को होगा सम्मेलन, काशी क्षेत्र का सम्मेलन 29 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा , गोरखपुर क्षेत्र का सम्मेलन गोरखपुर में 30 अक्टूबर को होगा , दलित सम्मेलन में CM योगी आदित्यनाथ भी करेंगे शिरकत, कई सम्मेलनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा होंगे शामिल, गृह मंत्री अमित शाह,केन्द्र सरकार के मंत्री भी होंगे शामिल.

➡️लखनऊ- लखनऊ में 24 घंटे में डेंगू के 36 नए मरीज, हर दिन कम से कम 30 से 35 मरीज आ रहे सामने, राजधानी के ज्यादातर अस्पतालों में बेड चल रहे फुल, शहर-ग्रामीण इलाकों में डेंगू, मलेरिया,वायरल का प्रकोप, राजधानी के पॉश इलाकों में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, हजरतगंज, अलीगंज, आलमबाग में बढ़ रहे डेंगू मरीज, इंदिरानगर, चिनहट, कैसरबाग, चौक में बढ़ रहे डेंगू मरीज, सरोजिनीनगर, बाजार खाला में लगातार मिल रहे मरीज.

➡️लखनऊ- नवरात्र पर भाजपा हर मंडल में कराएगी कन्या पूजन के कार्यक्रम, लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा का महिला वोटर पर फोकस, हर संगठनात्मक मंडलों में कराएगी कन्या पूजन के कार्यक्रम, BJP महिला मोर्चा को दी गई इस कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कराए जाएंगे महिला सम्मेलन , 1 सम्मेलन में 150-200 कन्याओं को बुलाया जाएगा , इस दौरान BJP महिला मोर्चा की महिलाएं भी रहेंगे मौजूद.

➡️लखनऊ- 21 अक्टूबर को शौर्य संग्रहालय की आधारशिला रखी जाएगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 को रखेंगे आधारशीला, शहीद पथ पर नौसेना का बनाया जायेगा शौर्य संग्रहालय, 23 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा शौर्य संग्रहालय, संग्रहालय में नौसेना का रिटायर युद्धपोत का होगा प्रदर्शन, आईएनएस गोमती मिसाइल और अन्य का होगा प्रदर्शन.

➡️लखनऊ- अतीक अहमद गैंग के हमले में शहीद आरक्षी का मामला, शहीद आरक्षी के परिजनों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी, प्रयागराज में अतीक अहमद गैंग के हमले में हुए थे शहीद, हमले मेँ शहीद हुए थे आरक्षी संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह, 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम करेंगे सम्मानित, पुलिस लाइन्स में शहीद पुलिस कर्मियों को देंगे श्रद्धांजलि.

➡️लखनऊ – यूपी में जूनियर बैच के आईएएस अफसरों की तैनाती, उत्तर प्रदेश में 17 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीडीओ बने, पवन कुमार मीणा सीडीओ सुल्तानपुर बने, सुमित राजेश सीडीओ लखीमपुर खीरी बने , देवेंद्र कुशवाहा को अपर निदेशक SGPGI का भी चार्ज.

➡️लखनऊ- सपा,कांग्रेस की कलह पर बोले बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी, ‘एमपी विधानसभा चुनावों पर सपा-कांग्रेस आमने सामने है’, “इंडी एलायंस अंतर्विरोधों से भरा है-अनैतिक गठबंधन है, नीतियों को लेकर साम्यता नहीं है- राकेश त्रिपाठी, नेतृत्व को लेकर गंभीर सवाल है-राकेश त्रिपाठी, ये गठबंधन केवल फोटो खिंचाने तक सीमित है-राकेश .

➡️लखनऊ- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान,5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य है- सुरेश खन्ना,’सीएम ने 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है’ ,’जब लक्ष्य बड़ा होता है तो एफर्ट उसी तरह होना चाहिए’ ,यूपी की कानून व्यवस्था को सुधारा गया है- सुरेश खन्ना,ऑर्गेनाइज क्राइम का खात्मा हुआ है- सुरेश खन्ना.

➡️अलीगढ़ – अब्दुल्लाह गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार, सवा सौ से अधिक छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की हुई शिकार, AMU में खाना खाकर छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई, सभी छात्राओं को जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, स्वास्थ्य विभाग टीम AMU के छात्रावास में जांच के लिए पहुंची, एएमयू और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी.

➡️आगरा – चोरी करने पर युवक की जमकर पिटाई, युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाजरा की बोरी की थी चोरी, खरीद केंद्र पर बाजरा बेचने आया था किसान,, चोर को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा, वीडियो वायरल, पिनाहट कस्बे के बाजरा खरीद केंद्र का मामला.

➡️नोएडा- ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, झांसा देकर इंजीनियर से 10 लाख रूपये ठगे की गई, घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग कर कमाने का दिया था झांसा, ऑनलाइन ट्रेडिंग कर कमाने का भी दिया था झांसा, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर साइबर अपराधी ने की ठगी, जेपी अमन सोसाइटी निवासी से 10 लाख रूपये ठगे, सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई.

➡️आगरा- पंचायत बुलाने के बहाने रंगबाजी और फायरिंग, हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह का है मामला, उद्घाटन समारोह में नर्स से अश्लील हरकत , नर्स ने परिजनों को फ़ोन कर दी पूरी जानकारी, पंचायत में परिजनों पर बनाया राजीनामे का दबाव, दबाव बनाते हुए पंचायत के दौरान की गई फायरिंग, पीड़ित परिजनों ने मामले की पुलिस से की शिकायत, थाना ट्रांसयमुना के ज्योति कुंज का मामला.

➡️आगरा – 10वीं की छात्रा से रेप का मामला, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्रा की आपत्तिजनक फोटो खींच किया ब्लैकमेल, फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया था दुष्कर्म, आरोपी ने चिमटे से छात्रा का हाथ भी जलाया था, आरोपी ने छात्रा को एसिड अटैक की धमकी दी थी, दहशत में आई छात्रा ने स्कूल भी जाना किया था बंद, न्यू आगरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

➡️ग्रेटर नोएडा – जिम्स हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ का धरना प्रदर्शन जारी , नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल से जिम्स के मरीज हुए परेशान, मरीजों को दवा इंजेक्शन देने,देखभाल करने वाला कोई नहीं, मरीजों के परिजन लगा रहे इलाज की गुहार,स्टाफ हड़ताल पर , नई स्टाफ भर्ती के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहा नर्सिंग स्टाफ.

➡️मेरठ- दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,पथराव, खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग हुए घायल, घर के आगे कूड़ा डालने को लेकर हुआ विवाद, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, घायलों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, थाना सरुरपुर के पांचली बुजुर्ग गांव का मामला.

➡️कानपुर – न्यायालय ने थाना प्रभारी के खिलाफ जारी किया नोटिस, कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं दर्ज किया गया था केस, 11 अगस्त को केस दर्ज करने का आदेश दिया गया था, आरोपी ने धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की जमीन हड़पी, कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ नोटिस जारी.

➡️पीलीभीत- छत पर चढ़ी मासूम बिजली की लाइन से झुलसी, गंभीर घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, शिकायत के बावजूद तार के मकड़जाल को नहीं हटाया, थाना बरखेड़ा इलाके के वार्ड नंबर-3 का मामला.

➡️एटा – 70 वर्षीय बुजुर्ग का नाले में पड़ा मिला शव, नाले में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने हत्याकर फेंके जाने का आरोप लगाया, अलीगंज थाना क्षेत्र के कंपल रोड की घटना.

➡️श्रावस्ती- तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंदा, हादसे में व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत, सड़क पार करते समय व्यक्ति को ट्रक ने रौंदा, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार, गिलौला थाना क्षेत्र के कस्बा गिलौला की घटना.

➡️बागपत- पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करों के पास से कैंटर समेत 19 पशु बरामद, तस्करों के पास से तीन अवैध चाकू किए बरामद, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तस्करों को भेजा जेल, बागपत कोतवाली पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी.

➡️कन्नौज- गालीबाज बाबू कलीम खान को किया गया निलंबित,आरईएस के अधीक्षण अभियंता ने की बड़ी कार्रवाई,कलीम को RES के फर्रुखाबाद ऑफिस से किया अटैच,कानपुर के अधिशासी अभियंता को बनाया जांच अधिकारी,कलीम का गाली गलौज करते वीडियो हुआ था वायरल.

➡️हापुड़ – जंगल में कुएं में गिरी नीलगाय, सूचना के बाद नहीं पहुंची वन विभाग की टीम, ग्राम प्रधान की सूचना के बाद नहीं पहुंची टीम, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पिलखुवा कोतवाली के ग्राम फगौता की घटना.

➡️बाराबंकी- कच्ची दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, हादसे में 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल, कच्ची दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, CHC से एक बच्चा जिला अस्पताल रेफर, थाना रामनगर के बिछलखा गांव की घटना.

➡️दिल्ली- कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान,बातचीत सबके बीच में नहीं होती है- प्रमोद तिवारी,जिम्मेदार लोग आपस में वार्ता कर रहे हैं- प्रमोद तिवारी,’कोई नई बात नहीं है,कार्यकर्ताओं का दबाव होता है’,’चुनाव के लिए नामांकन का तो प्रतीक्षा करनी चाहिए’,हम सब मिलकर चाहते हैं की भाजपा हारे- प्रमोद तिवारी,’अखिलेश यादव और अजय राय दोनों जिम्मेदार नेता हैं’.

➡️दिल्ली- कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान, गठबंधन में कोई दूरी नहीं है- प्रमोद तिवारी, ‘सीटों को लेकर आपस में बातचीत चलती रहती है’, ‘विचार अलग-अलग होते हैं तभी बातचीत होती है’, कार्यकर्ताओं का अलग दबाव होता है- प्रमोद तिवारी, स्थानीय लोगों की मांग होती है- प्रमोद तिवारी, हम सबको मिलकर बीजेपी को हराना है-प्रमोद तिवारी, हमें उम्मीद है की सब कुछ सुलझ जाएगा-प्रमोद तिवारी

➡️दिल्ली- दिल्ली के बेस्ट एंक्लेव स्थित रिंग रोड पर हादसा, रिंग रोड पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पिकप ने दुपहिया चालकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई .

Related Articles

Back to top button