➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 मौतें, 48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला, बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान, आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री, बरेली, मेरठ, वाराणसी का भी तापमान 43 डिग्री पार, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी, औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी
➡लखनऊ- 13 RTO,ARTO को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई, परिवहन आयुक्त ने कम राजस्व पर की कार्रवाई, राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिलता पर एक्शन, ARTO प्रशासन फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम पर एक्शन, ARTO प्रशासन प्रवर्तन कौशांबी तारकेश्वर मल्ल पर एक्शन, RTO प्रशासन प्रवर्तन उन्नाव अरविंद सिंह पर भी कार्रवाई, ARTO प्रशासन सीतापुर, ARTO प्रवर्तन सीतापुर पर भी एक्शन, फर्रूखबाद,बांदा, कानपुर, आजमगढ़ और अयोध्या में भी एक्शन
➡अम्बेडकरनगर – प्रेमी युवक का फंदे से लटकता मिला शव , हत्याकर शव को लटकाए जाने की जताई जा रही आशंका , प्रेमिका से मिलने कल उसके घर गया था प्रेमी युवक , मुलाकात के दौरान प्रेमिका पर चाकू से हमले का आरोप, कल दिन में पुलिस ने केस लिखा, रात में प्रेमी का शव मिला, बसखारी थाना क्षेत्र के टांडा रोड बसखारी का मामला.
➡वाराणसी- ट्रक की चपेट में आने से विवाहिता की दर्दनाक मौत, घटना में मृतका का भाई और बेटा हुआ घायल, गंभीर घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय नेशनल हाईवे की घटना
➡बरेली- जानलेवा हमले में दोषी पिता-पुत्र को 10 साल की सजा, दोनों पक्षों के बीच मे चल रहा था प्रॉपर्टी का विवाद, 19 दिसम्बर 2018 को हुई थी घटना, पिता-पुत्र ने पीड़ित पर चाकू से किया था जानलेवा हमला , 10 साल की सजा के साथ 10-10 हजार का जुर्माना भी लगा, मीरगंज थाना के कस्बे के टायर एजेंसी के पास की घटना
➡लखीमपुर- नेपाली युवकों द्वारा SSB अधिकारी को पीटने का वीडियो वायरल , लकड़ी के बने पुल पर आपत्ति जताने पर नेपाली भड़के थे, मोहाना नदी पर लकड़ी का बना था पुल, SSB के अधिकारी मौके पर तस्करी की सूचना लेकर पहुंचे थे, पेट्रोलिंग के बाद भी किसी को पुल बनने की सूचना नहीं थी, वायरल वीडियो 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा, SSB तृतीय वाहिनी के सहायक कमांडेंट से मारपीट की गई.
➡फर्रुखाबाद – बेटे ने पिता को लाठी-डंडों से मारपीट कर किया अधमरा , बेटा शराब का है आदी, पिता ने शराब पीने से किया था मना, बेटे ने पिता को गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीटा, घायल पिता को परिजनों ने सीएचसी में कराया भर्ती, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के लहरा गांव का मामला
➡रायबरेली – मित्र पुलिस की बर्बरता का मामला आया सामने, दारोगा प्रकाश पांडेय पर गंभीर आरोप, जमीनी विवाद के मामले पुलिस पर गंभीर आरोप, दारोगा पर घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप, मारपीट से शरीर पर दिखे चोट के निशान, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवा सर्की गांव का मामला
➡मेरठ – सपा विधायक रफीक अंसारी जेल भेजे गए, कल बाराबंकी में हुई थी रफीक की गिरफ्तारी, देर शाम मेरठ पहुंचे, कोर्ट के सामने पेश किया, 1995 के मामले में सपा विधायक को जेल, 101 गैर जमानती वारंट पर भी कोर्ट नहीं आए थे, अपने नामांकन पत्र में विधायक ने केस छुपाया था, मेरठ शहर से दूसरी बार विधायक हैं रफीक अंसारी
➡मुरादाबाद- ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश हुए घायल, गोकशी के 2 आरोपी पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को कराया अस्पताल में भर्ती, थाना पाकबड़ा इलाके के डिंगरपुर रोड की घटना.
➡लखीमपुर- प्रेमी की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या, प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी मिलने पहुंचा था, प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा, लाठी-डंडों, धारदार हथियार से प्रेमी की हत्या की, वारदात को अंजाम देकर प्रेमिका के घरवाले फरार हुए, नीमगांव के मिर्जापुर में प्रेमी की हत्या से हड़कं
➡मुरादाबाद – पत्रकार बनकर अवैध वसूली करने वाले युवक चिन्हित, मुरादाबाद प्राधिकरण ने आरोपियों को किया चिन्हित, धमकाकर अवर अभियंताओं से करते हैं अवैध वसूली, अवैध निर्माण के नाम पर करते है अवैध वसूली, गैंग प्राधिकरण के मेट से भी कर रहा अवैध वसूली, अधिकारियों के नाम पर आम लोगों से भी वसूली की, वीसी MDA ने 3 से 4 आरोपियों को चिन्हित किया है, जल्द होगी सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई.
➡आगरा- चंबल के बीहड़ में खाई में गिरकर साधु की मौत , 2 दिन पहले हो चुकी मौत, आज मिला साधु का शव, देवगढ़ के भूमिया बाबा मंदिर पर रहता था साधु, पिनाहट के गांव सूबेदारपुरा के बीहड़ का मामला
➡एटा – व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आात्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चाचा-भतीजे के बीच लेनदेन को लेकर हुई थी मारपीट, मारपीट में घायल भतीजे का अस्पताल में चल रहा था इलाज, भतीजे की मौत की झूठी खबर सुनकर चाचा ने किया सुसाइड, अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव बोरर्रा की घटना