अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या पुलिस द्वारा छलकपट कर सोने की अंगूठी खरीदने वाले दो टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार।



अयोध्या:-श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री मुनिराज जी द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री राजेश चन्द्र पाल मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगे शहीद मजार के पास से अभियुक्तगण शहजाद उर्फ खुदाबक्स व कैश अली पुत्रगण मखदूम अली उर्फ दिलीप जोगी निवासीगण जलालपुर थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शहजाद उर्फ खुदाबक्स व अभियुक्त कैश अली उपरोक्त व अभियुक्तगणों के बहनोई आलम वारसी पुत्र सलीम निवासी याशीनगंज थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ द्वारा दिनांक 05.03.2023 को वादी मुकदमा से छलकपट करके सोने की अंगठी ले ली थी और एक कागज में ककंड़ लपेटकर उसे घर जाकर गंगा जल में डुबो कर ही खोलने हेतु कहा बताया गया था। वादी मुकदमा द्वारा घर पहुँचकर देखा गया कि कागज में कंकड़ का टुकड़ा लिपटा था जिस पर वादी द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 119/23 धारा 420 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । CCTV फुटेज के माध्यम से अज्ञात अभियुक्तगणों की चिह्नित कर सर्विलांस सेल के माध्यम से कोतवाली नगर जनपद अयोध्या पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्तगण शहजाद उर्फ खुदाबक्स व कैश अली उपरोक्त को गिरफ्तार किया है । दौराने गिरफ्तारी अभियुक्तगणों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित विक्रय की गयी अंगूठी का रुपया 40,000/- तथा जनपद अजमगढ़ के थाना कोतवाली से सम्बन्धित मु0अ0सं0 92/23 406/420 भा0दवि0 तथा मु0अ0सं0 119/23 धारा 420 भा0दवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तो द्वारा छलकपट करके जो सोने के जेवरात व नकद रुपये छलकपट कर लिये गये थे । उनसे सम्बन्धित 02 सोने की अंगूठी व नकद 12,000/- रुपये बरामद किया गया है । इस प्रकार अभियुक्तगणों से कुल नकद बरामदगी 52,000/- रुपया एवं 02 सोने की अंगूठी तथा अभियुक्त शहजाद उर्फ खुदाबक्स के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । अभियुक्त शहजाद उर्फ खुदाबक्स के विरुद्ध मु0अ0सं0 178/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-

  1. शहजाद उर्फ खुदाबक्स पुत्र मखदूम अली उर्फ दिलीप जोगी निवासी जलालपुर थाना बछरांवा जनपद रायबरेली
  2. कैश अली पुत्र मखदूम अली उर्फ दिलीप जोगी निवासी जलालपुर थाना बछरावा जनपद रायबरेली
    प्रकाश में आया अभियुक्त:-
  3. आलम वारसी पुत्र सलीम निवासी याशीनगंज थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ ।
    बरामदगी का विवरण
  4. 01 अदद कार हुंडई कम्पनी रजि0 नम्बर UP32 GL 7691,
  5. 02 अदद अंगूठी पीली धातु
  6. नकद 52000 रुपया ।
  7. 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त शहजाद उर्फ खुदाबक्स
  8. मु0अ0सं0 119/23 धारा 420/406/411 भा0दवि0 थाना कोतवाली नगर अयोध्या ।
  9. मु0अ0सं0 178/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर अयोध्या ।
  10. मु0अ0सं0 92/23 धारा 406/420 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।
  11. मु0अ0सं0 119/2023 धारा 420 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त कैश अली
  12. मु0अ0सं0 119/23 धारा 420/406/411 भा0दवि0 थाना कोतवाली नगर अयोध्या ।
  13. मु0अ0सं0 92/23 धारा 406/420 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।
  14. मु0अ0सं0 119/2023 धारा 420 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।
    गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
  15. निरीक्षक श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय प्र0नि0 कोतवाली नगर जनपद-अयोध्या।
  16. उ0नि0 श्री अमरेश त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या ।
  17. उ0नि0 श्री राजेश चन्द्र पाल थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या।
  18. हे0का0 चन्द्रभान यादव सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या ।
  19. हे0का0 अजय सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
  20. हे0का0 सौरभ सिंह सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या।
  21. कां0 शैलेन्द्र यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या।
  22. कां0 संजय कुमार यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या।
  23. कां0 नितिन प्रताप सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या।
  24. का0 विनय प्रकाश राय थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।

Related Articles

Back to top button