
➡लखनऊ- सीएम योगी की अध्यक्षता में आज कई बैठक, CM आवास पर चल रही सूचना विभाग की बैठक, 11 बजे नगर विकास विभाग की बैठक लेंगे CM,m नगर विकास विभाग का प्रस्तुतीकरण देखेंगे सीएम, शाम 6.30 बजे लोक निर्माण विभाग की बैठक लेंगे
➡लखनऊ- शराब पीकर बिजलीघर में ड्यूटी करने वाला निलंबित, वृंदावन के अधिशासी अभियंता ने खंड कार्यालय से संबद्ध, ऑपरेटर वीर बहादुर को अधिशासी अभियंता ने निलंबित किया, पीजीआई इलाके की बिजली व्यवस्था पड़ सकती खतरे में
➡सीतापुर – घर के बाहर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, गांव के ही लोगों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में गया था, परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप, मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान,सदरपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की घटना
➡रायबरेली- पत्नी ने पति व ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप, पीड़ित पत्नी ने थाने में दी लिखित तहरीर, पीड़िता ने थानाध्यक्ष से लगाई मदद की गुहार, खीरों थाना क्षेत्र के हरदी गांव का मामला
➡बस्ती- बस्ती जिले में प्रधानों का कारनामा हुआ उजागर , मूसलाधार बारिश के दौरान दिखाया गया मनरेगा कार्य, फर्जी फ़ोटो लगाकर पोर्टल पर अपलोड की गई फ़ोटो, बारिश में फर्जी तरीके से चकरोड पटवा रहे प्रधान, सरकारी धन को लूटने में जुटे प्रधानों का कारनामा,. फर्जी फोटो लगाकर श्रमिकों की लगाई गयी उपस्थिति, फर्जी उपस्थिति लगाने वालों को बीडीओ ने भेजा नोटिस, कुदरहा के मेहनौना,भेड़वा, चकदहा चकिया का मामला.
➡बस्ती- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बस्ती दौरा कल , कल करीब 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम ,मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे, बस्ती,संतकबीरनगर,सिद्दार्थनगर के अधिकारी रहेंगे मौजूद, तीनों जिलों की महत्वाकांक्षी योजनाओं की होगी समीक्षा, बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
ललितपुर- रिश्वत लेते सिंचाई विभाग के जिलेदार गिरफ्तार शहजाद अली, किसान से पट्टे नवीनीकरण के नाम पर मांगे थे 5 हजार , रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, साथ ही प्राइवेट साथी दलाल राकेश कुशवाहा को भी पकड़ा, टीम दोनों को लखनऊ न्यायालय में पेश करने के लिए ले गई
➡हापुड – हॉस्पिटल में डाक्टरों की बड़ी लापरवाही उजागर , ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज के पेट में छोड़ी ड्रेसिंग , ड्रेसिंग छोड़ने से महिला की हालत बिगड़ी, दूसरे अस्पताल में जांच के दौरान हुआ खुलासा, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा हंगामा, अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की चुप्पी ,नगर कोतवाली के वेलनेस हॉस्पिटल का मामला.
➡कौशाम्बी – महिला के पर्स से 5 हजार सऊदी रियाल गायब , सऊदी रियाल को एक्सचेंज कराने कानपुर जा रही थी, पीड़ित महिला ने GRP पुलिस से की शिकायत ,कौशाम्बी के सिराथू रेलवे स्टेशन का मामला
➡प्रतापगढ़- ईओ रामअचल कुरील को शासन ने किया सस्पेंड, लापरवाही बरतने पर नगर पालिका ईओ सस्पेंड, नगर निकाय निदेशक को निरीक्षण में मिली थी कमियां, 2 मई को डॉ. नितिन बंसल ने किया था निरीक्षण, वेटलैंड पर कूड़े का ढेर डंप था, आग भी लगी थी, स्पष्टीकरण के जवाब से संतुष्ट न होने पर कार्रवाई.
➡बागपत- स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने वृद्ध महिला को कुचला, हादसे में वृद्ध महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, कार चालक शव को गाड़ी में डालकर हुआ फरार, महिला के परिजनों ने गाड़ी का पीछा कर गाड़ी को पकड़ा, बरनावा लक्ष्यग्रह के गाड़ी को परिजनों ने पकड़ा, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, बिनौली थाना क्षेत्र के बड़ौत-मेरठ मार्ग पर हुआ हादसा.
➡बस्ती- बस्ती जिले में प्रधानों का कारनामा हुआ उजागर , मूसलाधार बारिश के दौरान दिखाया गया मनरेगा कार्य, फर्जी फ़ोटो लगाकर पोर्टल पर अपलोड की गई फ़ोटो, बारिश में फर्जी तरीके से चकरोड पटवा रहे प्रधान, सरकारी धन को लूटने में जुटे प्रधानों का कारनामा, फर्जी फोटो लगाकर श्रमिकों की लगाई गयी उपस्थिति, फर्जी उपस्थिति लगाने वालों को बीडीओ ने भेजा नोटिस, कुदरहा के मेहनौना,भेड़वा, चकदहा चकिया का मामला.
➡बदायूं- हाईवे किनारे करोड़ों की जमीन कब्जा करने का आरोप, कब्जा करने के लिए फायरिंग कर दीवार तोड़ने का आरोप, कीमती जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश, रात में 4 बजे के दीवार तोड़कर अवैध कब्जे की कोशिश, 20 से 25 लोग दीवार तोड़ने के लिए पहुंचे थे मौके पर, कुछ दिन पूर्व आरोपियों पर दर्ज कराया था मुकदमा , दबंगों पर कार्रवाई की जगह संरक्षण दे रही बिसौली पुलिस, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बिसौली हाईवे का मामला
➡बागपत- दो दिन से लापता महिला हरिद्वार से हुई बरामद, पुलिस ने महिला को हरिद्वार से किया बरामद, झगड़ा होने पर परेशान होकर हरिद्वार गई थी महिला, पुलिस ने महिला को बरामद कर कोर्ट में किया पेश, महिला के कोर्ट में बयान के बाद मायके वालों के साथ भेजा, खेकड़ा के सांकरौद गांव से लापता हुई थी महिला
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, लोगों का आरोप ई रिक्शा से शव फेंककर फरार हुए अज्ञात , भदोखर थाना क्षेत्र के दूलागंज निवासी बताया जा रहा मृतक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, जांच शुरू, जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है घटना.
➡सीतापुर – देर रात गोलीकांड की सूचना से हलकान रही पुलिस , युवक ने फोनकर गोली लगने की कही बात, दो घंटे तक सड़कों पर युवक को तलाश करती रही खाकी, नशे की हालत में फर्जी सूचना दे रहा था युवक, लोकेशन ट्रेस कर युवक को पकड़ा, साथी हुआ फरार , जनपद के महमूदाबाद कोतवाली का क्षेत्र का मामला
➡उधम सिंह नगर- थानाध्यक्ष द्वारा युवती से अश्लील बातें करने का मामला, युवती से अश्लील बातें करने का ऑडियो हुआ वायरल. SSP ने थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी को किया सस्पेंड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो- किच्छा विधायक, विधायक ने SSP कार्यालय के बाहर दिया धरना
➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, आज सुबह 11 बजे सचिवालय पहुंचेंगे सीएम धामी , विद्यालयी, तकनीकी, उच्च शिक्षा विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक, सुबह 11.30 बजे शुरू होगी समीक्षा बैठक , दोपहर 1 बजे युवा कल्याण, खेल, संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक , बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे सीएम
➡देहरादून- देहरादून समेत मैदानी इलाकों में 2 दिनों से हो रही बारिश, भारी बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर, मानसून की दस्तक के बाद दून पुलिस ने जारी किया अलर्ट, नदियों के किनारे बसी आबादी रहे सतर्क- दून पुलिस