WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

परसपुर / जूड़ा तालाब के गलिबहाऔर मुसौली मार्ग के समीप तेंदुआ जैसा हिंसक जानवर की ग्रामीणों ने जताई आशंका

गोंडा / परसपुर कस्बा से 3 किलोमीटर की दूरी पर धर्म नगर मार्ग पर गलिबहा मोड़ के समीप अचानक तेंदुआ देखकर अचानक भयभीत हो गए तेंदुआ होने की आशंका पर ग्रामीणों ने कहा कि परसपुर क्षेत्र के मधईपुर खांडेराय में जूड़ा तालाब से गलिबहा मार्ग के समीप गुरुवार की शाम तकरीबन 8:00 बजे राहगीर ने तेंदुआ देखा जिसकी खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले बीते अट्ठारह 19 जुलाई की रात्रि को नकई पुरवा के समीप तेंदुआ जैसा हिंसक जंगली पशु की झलक देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस व वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने आस-पास के गांव में अनाउंसमेंट करके सुरक्षा एवं बचाव दृष्टिगत ग्रामीणों को सतर्क किया सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तरह हिंसक जानवर होने की आशंका व्यक्त किया था स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा वन विभाग की टीम ने सिंह हॉस्पिटल के छत पर चढ़कर खेत की झाड़ियों में टॉर्च जलाकर पहचानने का प्रयास किया था और कैमरे में दृश्य को कैद किया था इसके उपरांत वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद में पिंजड़े में तेंदुआ कैद नहीं हो पाया फिलहाल नकईपुरवा गांव में अभी भी पिंजड़ा लगा हुआ है लेकिन तेंदुआ पकड़ से बाहर है ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button