उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें….. 14.10.2022

शेखर न्यूज़

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें….. 14.10.2022

➡लखनऊ- सीएम योगी का आज गोरखपुर,महराजगंज दौरा, बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी, बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण,स्थलीय निरीक्षण, आज वाराणसी भी जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में NID फाउंडेशन का कार्यक्रम, आज ही शाम में लखनऊ वापस आएंगे सीएम योगी.

➡लखनऊ- कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज एटा जाएगा, पीड़ित परिवार से मिलेगा कांग्रेस डेलीगेशन,स जसरथपुर में पिता-पुत्री की हत्या का मामला, बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में जाएगा डेलिगेशन, आज कांग्रेस का 9 सदस्यीय डेलीगेशन जाएगा एटा.

➡लखनऊ- बीएसपी की लखनऊ मंडल की आज होगी बैठक, जिलों के जिलाध्यक्ष और प्रभारी होंगे शामिल, दोपहर 12 बजे बीएसपी कार्यालय में होगी बैठक.

➡बुलंदशहर- सिकंदराबाद तहसील के निवर्तमान बाबू पर FIR दर्ज, आवंटन पत्रावली गायब करने के आरोप में FIR दर्ज, 2009 में मूल आवास आवंटन पत्रावली गायब करने का आरोप, FIR के बाद बाबू दिनेश पाल के खिलाफ शुरू हुई जांच, दिनेश पाल पर सिकंदराबाद कोतवाली में दर्ज हुई FIR, सिकंदराबाद एसडीएम को भेजी गई थी पंजिका.

➡बुलंदशहर – खेत गए युवक को दो युवकों ने मारी गोली, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं दोनों आरोपी, पुलिस पूरी घटना को मान रही संदिग्ध, घायल युवक जेल में सजा काटकर आया हैं- पुलिस , डिबाई थाना क्षेत्र के ग्राम कसेर कला की घटना.

➡बलरामपुर- बाढ़ का कहर अब भी जारी, राप्ती खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही, जिले में 400 गांव बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित, पीड़ितों के लिए 214 नाव,68 मोटर बोट लगाई गई, PAC की भी 7 टीमें राहत और बचाव के कार्यों में जुटी.

➡लखीमपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज कार्यक्रम, उपचुनाव नामांकन को लेकर जनसभा संबोधित करेंगे, BJP प्रत्याशी अमन गिरी के नामांकन में शामिल होंगे, गोला के PIC और कलेक्ट्रेट नामांकन में रहेंगे मौजूद.

➡कासगंज- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन आज, भूपेंद्र चौधरी सहित कई केंद्रीय मंत्री रहेंगे, मजदूर संघ के सह संयोजक के माता-पिता की पुण्यतिथि, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम समेत कई लोग होंगे शामिल, सोरों गेट स्थित टीकाराम धर्मशाला में होगा कार्यक्रम.

➡वाराणसी – सीएम योगी का एक दिवसीय काशी दौरा आज, 101वीं बार आज काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, लगभग 3 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम, बुद्धा थीम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, PM जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे सीएम.

➡प्रयागराज- धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 6 लोग गिरफ्तार, रामलीला कमेटी के लोगों से मारपीट का आरोप, सराय ममरेज थाना क्षेत्र में 12 अक्टूबर की घटना, आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज था केस.

➡रायबरेली- जिला कारागार में बंद बंदी की हालत बिगड़ी, बंदी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बंदी शेर मोहम्मद की बिगड़ी तबीयत, छेड़छाड़ मामले में जिला कारागार में हुआ था बंद.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी- मां श्रृंगारगौरी मामला, ज्ञानवापी मामले में आज होगी अहम सुनवाई, वैज्ञानिक जांच को लेकर आज सुनाया जाएगा फैसला, शिवलिंगनुमा पत्थर की वैज्ञानिक जांच पर आएगा फैसला, फैसले को लेकर हिंदू पक्ष दिखा आश्वस्त.

➡मेरठ – सदर बाजार का रिश्वतखोर सिपाही बर्खास्त, इंस्पेक्टर के साथ रिश्वतखोरी में दर्ज था केस, सिपाही मनमोहन यादव से 30 हजार बरामद, इंस्पेक्टर विजेन्द्र राणा की रिपोर्ट भी शासन को, इंस्पेक्टर को बर्खास्त किये जाने की हुई संस्तुति, फर्जी बीमा क्लेम के खेल में हुई थी हेराफेरी.

➡गोंडा – बाढ़ के पानी में नवाबगंज डूबने का मामला, घाघरा के पानी को रोकने का हुआ प्रयास, महंगूपुर और नवाबगंज भी बाढ़ की चपेट में, करोड़ों के रुपए से बनी सड़क बाढ़ के पानी में बही, सड़क के दोनों ओर के दर्जनों गांव भी पानी में डूबे.

➡मेरठ- छेड़छाड़ करने पर सीओ का फालोअर बर्खास्त, सीओ मवाना का फालोअर था युसूफ, 2 नाबालिग लड़कियों की शिकायत पर कार्रवाई, लड़कियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई.

➡कोटद्वार- निलंबित रेंज अधिकारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, असम से बृज बिहारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, KTR की पाखरो रेंज में अवैध निर्माण का मामला, मामले में 3 DFO के खिलाफ भी दर्ज है मुकदमा, टाइगर सफारी के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार , शासन की अनुमति पर दर्ज हुआ सभी के खिलाफ मुकदमा.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का आज का कार्यक्रम, मल्लिकार्जुन खड़गे का आज उड़ीसा और चेन्नई दौरा, 1 बजे उड़ीसा में PCC डेलीगेट्स से करेंगे मुलाकात, दोपहर 2 बजे खड़गे भुवनेश्वर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, शाम 6 बजे चेन्नई में PCC डेलीगेट्स से करेंगे मुलाकात, कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं मल्लिकार्जुन खड़गे.

➡दिल्ली- कैलाश विजयवर्गीय आज से 4 दिन उत्तराखंड दौरे पर, आज हल्द्वानी में बूथ, मंडल स्तर की बैठक करेंगे, 4 दिन के दौरे पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.


https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट……………………..

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button