उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराह्न 3:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…19.09.2023

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,संसद के सेंट्रल हॉल में बोल रहे पीएम मोदी,नए संसद भवन में नए भविष्य का श्रीगणेश- पीएम,विकसित भारत का संकल्प दोहरा रहे हैं- पीएम मोदी,ये सेंट्रल हॉल हमें प्रेरणा देता है – पीएम मोदी,यहीं पर संविधान सभा की बैठकें हुईं- पीएम मोदी,यहीं पर ब्रिटिश हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया- पीएम,यहीं पर तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया- पीएम मोदी,सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ है- पीएम मोदी,हमारे संविधान ने यहीं आकार लिया – पीएम नरेंद्र मोदी,इसी संसद ने मुस्लिम महिलाओं को राहत दी- पीएम मोदी,संसद से मुस्लिम बहन-बेटियों को न्याय मिला- पीएम मोदी,यहां 4 हजार से ज्यादा कानून पास किए गए- पीएम मोदी,यहीं पर ट्रांसजेंडर्स के लिए कानून बनाया गया- पीएम मोदी,इसी संसद से जम्मू-कश्मीर के लोगों को न्याय मिला- पीएम,इसी संसद ने आर्टिकल 370 को हटाया- पीएम नरेंद्र मोदी.

➡️दिल्ली- महिला आरक्षण बिल को लेकर बड़ी खबर,180 लोकसभा सीटों पर दोहरी सदस्यता होगी- सूत्र,बिल में 180 सीटों पर 2-2 सांसद चुने जाने का प्रस्ताव- सूत्र,यहां महिला सांसद के साथ-साथ एक अन्य सांसद भी होगा,सूत्रों के मुताबिक, महिला आरक्षण चक्रीय आधार पर होगा,यानी एक चुनाव में एक तिहाई सीटें और उसके बाद दूसरी सीटें,परिसीमन के बाद एक तिहाई सीटें रिजर्व होंगी- सूत्र,SC/ST की एक तिहाई सीटें सदस्यों के लिए आरक्षित होंगी- सूत्र,2027 में परिसीमन के बाद सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी- सूत्र,2027 में परिसीमन के बाद एकल सदस्यता लागू होगी- सूत्र .

➡️दिल्ली- पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम,कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का संबोधन,संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन,दोनों सदनों के सांसद सेंट्रल हॉल में मौजूद हैं,आज का दिन ऐतिहासिक है – अधीर रंजन चौधरी,यहां खड़ा होकर गर्व महसूस कर रहा हूं- अधीर रंजन चौधरी,ये हॉल कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा- अधीर रंजन,यहां बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं- अधीर रंजन चौधरी.

➡️दिल्ली- भारत ने कनाडा ने वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित किया,5 दिन में सीनियर डिप्लोमेट को भारत छोड़ने का आदेश,कनाडा ने भारत के टॉप डिप्लोमेट को देश से निकाला,जवाबी कार्रवाई में भारत ने कनाडा के राजनयिक को निकाला,कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने गंभीर आरोप लगाए गए,खालिस्तानी आतंकी के मर्डर में भारतीय डिप्लोमेट की भूमिका बताई थी,भारत ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो के बयान की निंदा की.

➡️दिल्ली- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,21 सितंबर को राज्यसभा में पेश होगा महिला आरक्षण बिल,आज लोकसभा में पेश किया जाएगा महिला आरक्षण बिल,कल लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होगी.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो रहा- सीएम योगी,केंद्र-राज्य सरकार मिलकर काम कर रहीं- सीएम योगी,आज बजट की कमी नहीं है – सीएम योगी,कुपोषण को मिलकर खत्म करना होगा- सीएम योगी,स्थानीय स्तर पर कुपोषण का इलाज संभव- सीएम योगी,साफ नीयत से परिणाम अच्छे मिलते हैं- सीएम योगी,2017 से पहले भूख से मौतें होती थीं – सीएम योगी,प्रदूषित जल भी कुपोषण का कारण है – सीएम योगी,मां यशोदा ने कृष्ण जी को पाला – मुख्यमंत्री योगी,यही काम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का है- सीएम योगी,अच्छे पोषण से कुपोषण खत्म होगा- सीएम योगी,यूपी को एनीमिया मुक्त भी करना है – सीएम योगी,हम सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना है- सीएम,आज इंसेफ्लाइटिस खत्म हो चुका है – मुख्यमंत्री योगी,केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया- सीएम योगी,पीएम नरेंद्र मोदी जी का विशेष आभार – सीएम योगी.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई-केशव मौर्य,सभी वर्ग के लोगों को आवास मिल रहे-केशव,सीएम आवास योजना में मकान दिये गए-केशव,अच्छा कदम है सभी को बहुत बधाई देता हूं-केशव,सभी अधिकारियों ने बहुत अच्छा काम किया-केशव,पीएम आवास योजना में यूपी को प्रथम स्थान मिला,आज विकलांग नहीं दिव्यांग कहा जाता है-केशव मौर्य,यूपी में 382855 सिर्फ महिलाओं को आवास मिले-केशव,मैं भी बहुत गरीब परिवार से आता हूं- केशव मौर्य,आज सिर्फ घर नहीं घर के साथ 20720 देना है-केशव,12000 शौचालय के लिए भी दिया जा रहा है-केशव,बिजली का कनेक्शन भी दिया जा रहा है-केशव मौर्य.

➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान,पीएम के निर्देशन में हम लोग आगे बढ़ रहे-जयवीर,पीएम की उपलब्धि से नया संसद भवन मिला-जयवीर,महिला आरक्षण बिल बहुत बड़ा कदम-जयवीर,महिलाओं को एक बड़ी भागीदारी मिलेगी-जयवीर,विपक्ष को छोटी सोच से उभरना चाहिए-जयवीर,हर एक काम में अड़ंगेबाज़ी नहीं लाना चाहिए-जयवीर,‘सनातन,संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा’,योगी सरकार लगातार काम कर रही है-जयवीर सिंह.

➡️लखनऊ- वर्ल्ड कप को लेकर पूरी तरह संवारा गया स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेंगी होटलों से ज्यादा शानदार सुविधाएं, खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं तैयार की गईं, लग्जरी ड्रेसिंग रूम, सोना बाथ जैसी सुविधाएं तैयार, जकूजी, स्टीम बाथ,अत्याधुनिक जिम सुविधाएं तैयार, जिम में मौजूद 100 से अधिक अत्याधुनिक मशीनें लगीं, वर्ल्ड कप में सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रहेगा स्टेडियम.

➡️लखनऊ- नहीं थम रहा राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार, एंटी करप्शन टीम की लगातार कार्रवाई जारी , रिश्वतखोर कर्मचारी,अधिकारियों पर कार्रवाई जारी, सबसे ज्यादा राजस्व कर्मियों को रिश्वत लेते पकड़ा, वर्ष 2017 से 2022 के बीच 337 कर्मचारियों को पकड़ा, प्रदेश में 337 घुसकर कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के 132 कर्मचारी शामिल, एंटी करप्शन टीम ने पुलिस विभाग के 45 कर्मी पकड़े

➡️लखनऊ- लखनऊ में 3 आवासों को खाली करने का नोटिस , 3 कॉलोनियों के आवासों को खाली करने का नोटिस, रेलवे की फतेहअली कॉलोनी में हुए हादसे के बाद एक्शन, 5 लोगों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन का एक्शन, जर्जर कॉलोनियों के खाली करने का जारी हुआ फरमान, रेलवे ने बिना आवंटन के रह रहे लोगों को नोटिस दिया , नोटिस देकर 3 दिन में घर खाली करने का निर्देश, शांतिपुरम, कनौसी,भिल्लावां कॉलोनी के लोगों को नोटिस.

➡️लखनऊ- आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम,1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास,राष्ट्रीय पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास,सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण, शिलान्यास,बाल विकास परियोजना कार्यालयों का भी किया शिलान्यास.

➡️लखनऊ – फैजाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई , डिवाइडर तोड़कर सड़क की दूसरी ओर पहुंची बस, बस और ट्रक के बीच फंसा ट्रक ड्राइवर, ट्रक काटकर ट्रक ड्राइवर को निकाला गया, हादसे में कुछ लोगों के जख्मी होने ही सूचना, बीबीडी थाना क्षेत्र के फैजाबाद हाईवे की घटना.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई-केशव मौर्य,सभी वर्ग के लोगों को आवास मिल रहे-केशव,सीएम आवास योजना में मकान दिये गए-केशव,अच्छा कदम है सभी को बहुत बधाई देता हूं-केशव,सभी अधिकारियों ने बहुत अच्छा काम किया-केशव.

➡️हमीरपुर- झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म,ब्यूटी पार्लर का सामान दिलाने के नाम पर रेप,आरोपी ने बलात्कार करते बनाया अश्लील वीडियो,परिजनों को बताने पर दी जान से मारने की धमकी,पीड़िता को राठ कोतवाली में नहीं मिला न्याय,न्याय पाने के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार,पीड़िता के साथ दुष्कर्म का वीडियो हुआ वायरल,हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके का मामला.

➡️उन्नाव- बेजुबान जानवर की पीटकर हत्या का मामला,मेनका गांधी ने किया एसएचओ को किया फोन,दो स्ट्रीट डॉग को 3 युवकों ने घेर पर पीटा था,पूरी घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद,मेनका गांधी ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कही बात,एनजीओ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,कोतवाली गंगाघाट के अखलाक नगर की घटना.

➡️शाहजहांपुर- व्यापारी की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या,पत्नी और व्यापारी का भाई भी गंभीर घायल,व्यापारी की पत्नी की हालत नाजुक,चार लोगों ने चाकू से किया था हमला,घर के अंदर घुसे थे 4 अज्ञात हमलावर बदमाश,इलाके में तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल मौके पर,थाना कटरा के मोहल्ला बाजार की घटना.

➡️औरैया- औरैया में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां-बाप की हत्या की , कलयुगी पुत्र ने संपत्ति विवाद में माता-पिता को मार डाला, औरैया पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को अरेस्ट किया, कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग मां-बाप की निर्मम हत्या, औरैया जिले के पुरानी दिबियापुर की घटना.

Related Articles

Back to top button