उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 12:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 25.03.2024

➡लखनऊ- देशभऱ में होली त्योहार की मची है धूम, होलिका दहन के बाद खेली जा रही है होली, इस बार दो दिन खेला जाएगा रंग व गुलाल, जिलों में त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा, रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं लोग, मंदिरों में भक्तों ने फूलों व रंग से खेली होली

➡लखनऊ- सकुशल संपन्न हुआ होलिका दहन कार्यक्रम, मोहिबुल्लापुर के दुर्गा मंदिर तिराहे पर जली होलिका, देर रात रंगो की दुकानो पर भारी संख्या में पहुंचे लोग, देश भर मे धूमधाम से मनाया जाएगा होली का त्योहार, खरीदारों को देख दुकानदारों के चेहरे पर आई मुस्कान, मड़ियांव पुलिस पीएसी के जवानों के साथ रही तैनात

➡लखनऊ- सीएम योगी ने दी होली की शुभकामनाएं,‘प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा के 7 वर्ष पूरे हो रहे’ ,‘सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 7 वर्ष पूरे हो रहे’ , ‘7 वर्ष ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के सृजन को समर्पित रहे’, बल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है- CM योगी

➡लखनऊ- लखनऊ में धूमधाम से मनाई जा रही है होली, संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में फोर्स लगी, लखनऊ के चौक इलाके में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

➡सहारनपुर- होली को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क पुलिस,हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस- एसएसपी ,पुलिस के अलावा दो कंपनी आईटीबी तैनात रहेगी ,दो कंपनी सीआरपीएफ, दो कंपनी पीएसी तैनात रहेंगी,हुडदंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी- एसएसपी ,‘चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात’ ,संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाएगी- एसएसपी ,‘शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी’, संवेदनशील इलाके और 76 गांव चिह्नित- एसएसपी, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी- एसएसपी

➡उज्जैन- भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर में आग लगी, आग में 5 पुजारी और 4 श्रद्धालु झुलसे,गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया ,अमित शाह ने सीएम मोहन यादव से फोन पर बात की , अमित शाह ने मोहन यादव से घटना की जानकारी ली

➡वाराणसी – काशी के घाटों पर धूमधाम से मनाया जा रहा होली पर्व, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर लोग दे रहे होली की बधाई,घाटों पर होली खेलने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे लोग , होली के पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल, विदेशी पर्यटक भी घाटों पर खेल रहे होली

➡मेरठ- दो पेड़ों के बीच फंसी नीलगाय को निकाला,वन विभाग के कर्मचारी ने किया रेस्क्यू ,जेसीबी की मदद से नीलगाय को निकाला गया ,रात के अंधेरे में कर्मचारी ने किया रेस्क्यू , थाना किठौर के झिड़ियो-शरीफपुर मार्ग का मामला.

➡रायबरेली- मंदिर में लगे दान पात्र से पैसे चोरी, सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुआ चोर, 6 माह से लगातार कर रहा मन्दिर में चोरी, सीसीटीवी के जरिए पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, मिल एरिया के झारखंडेश्वर महादेव मंदिर का मामला

➡हापुड़- होली के त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग रहेगा अलर्ट , 24 घंटे मिलेगी लोगों को सुविधा ,102 एंबुलेंस सेवा को भी अलर्ट रहने के दिए निर्देश ,अस्पतालों की आपातकालीन सेवाएं दुरस्त करने के निर्देश , चिकित्सकों की छुट्टियां भी हुईं रद्द , सभी चिकित्सकों को अस्पतालों में रहने के निर्देश, अस्पताल में पहुंचने वाले घायलों को तत्काल मिलेगा इलाज

➡श्रावस्ती – सीमा पर जवानों ने खेली होली, सीमा सुरक्षा बल, नेपाल APF के जवानों ने खेली होली, जवानों ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों के बीच चली पिचकारी, फिल्मी गानों पर जमकर नाचे जवान, घर से दूर होने पर साथियों के साथ बांटी होली की खुशियां,सुईया,सोनपथरी, गुज्जरगौरी सीमा चौकियों पर होली की धूम , दोनों देशों के जवानों ने दी एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं

➡रायबरेली- दर्दनाक सड़क हादसा में युवक की मौत, दो घायल, दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर, घायल सीएचसी से जिला अस्पताल हुए रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के तदिपुर गांव की घटना

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, आज दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना, मंगलवार को गोरखपुर में मनाई जाएगी होली, 26 मार्च की सुबह 8 बजे CM जायेंगे घण्टाघर, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में होंगे सम्मिलित, RSS द्वारा निकाली जाती भगवान नरसिंह की शोभायात्रा

➡कानपुर- पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर पत्नी को मार डालने की दी सूचना, नगर पंचायत के वार्ड नं 8 में किराए पर रह रहे थे, आरोपी ने पत्नी को मार कर बाहर से लगाया ताला, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया, जनपद के शिवराजपुर कस्बे की है पूरी घटना

➡कानपुर- ऑटो चालक ऑटो समेत जलती होली में घुसा, नशे में धुत बताया जा रहा है ऑटो चालक, आग की लपटों में धू धूकर जला ऑटो , पुलिस ने आग बुझाई, ऑटो चालक मामूली घायल, बर्रा 8 सी ब्लॉक बिल्श चौराहे के मेंन रोड की घटना

➡अमेठी- होली के त्यौहार लेकर जिले भर में है धूम है, लोगों ने पूजा-पाठ कर किया होलिका दहन, होलिका दहन के बाद रंग-गुलाल संग होली शुरू, लोगों ने होलिका दहन के बाद फगवां गीत भी गाए, शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात

➡बरेली- आईजी डॉ राकेश सिंह ने कुष्ठ आश्रम जाकर मनाई होली, साथ में एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान रहे मौजूद, आश्रम में मौजूद कुष्ठ रोगियों, वृद्धजनों संग मनाई होली, आईजी-एसएसपी को देख खुश हुए कुष्ठ आश्रम निवासी, मौजूद लोगों को बांटी मिठाई, फल, रंग और गुलाल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामगंगा में है कुष्ठ आश्रम

➡सोनभद्र- पूजा-पाठ कर लोगों ने किया होलिका दहन, होलिका दहन के बाद रंग-गुलाल संग होली शुरू , बुराइयों को नष्ट कर होलिका में किया दहन , होलिका दहन के बाद लोगो ने गाये फगवा गीत , शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात,

➡जालौन- होली के त्यौहार को लेकर जिले भर में धूम , लोगों ने पूजा-पाठ कर किया होलिका दहन, बुराइयों को नष्ट करने के लिए किया होलिका दहन , लोगों रंग-गुलाल के साथ शुरू की होली, उरई नगर में मनाया गया होलिका दहन का पर्व

➡देहरादून – राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का बयान, कांग्रेस ने किया मातृशक्ति का अपमान- नरेश बंसल ,महिला को टिकट न देने पर सवाल उठाए- नरेश बंसल , एक भी लोकसभा सीट पर टिकट न देने पर उठाए सवाल, बंसल ने कांग्रेस पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाया

➡देहरादून- सीएम धामी ने दी होली की शुभकामनाएं,रंगों का यह महापर्व खुशियां लेकर आए- धामी ,‘सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशियां लेकर आए’ , प्रभु से यही कामना है- सीएम धामी

➡दिल्ली- फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, कई गोदाम और कई गाड़ियां जलकर हुईं राख,अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं ,फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद ,पुलिस घटना की जांच में जुटी है, अलीपुर क्षेत्र के बुढ़पुर गांव की घटना.

➡दिल्ली-कांग्रेस अक्ष्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी होली की शुभकामनाएं ,‘होली बहु-सांस्कृतिक समाज के जीवंत रंगों, एकजुटता का प्रतीक’, ‘यह त्योहार हमारे नागरिकों के बीच भाईचारे को मजबूत करे’

Related Articles

Back to top button