शेखर न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से प्राप्त बड़ी एवं प्रमुख खबरें… 27.01.2024
Https://www.shekharnews.com
=============================
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:–
नीतीश-लालू गठबंधन में टूट के कयास;
शिंदे सरकार ने जरांगे को भेजा अध्यादेश का ड्राफ्ट;
टाटा बनाएगा हेलिकॉप्टर
- ASI की रिपोर्ट में दावा- ज्ञानवापी में हिंदू मंदिर था, विष्णु, गणेश की मूर्ति मिलने का जिक्र; औरंगजेब के काल में तोड़ने के साक्ष्य
22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन से लेकर अब तक भगवान के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या कम नहीं हो रही है। मंदिर के बाहर अभी भी भक्तों की भारी संख्या मौजूद है। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए भगवान राम के दर्शन और आरती के समय में बदलाव कर दिया है
3. रामलला की मंगला आरती साढ़े चार बजे और श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे होगी। इसके बाद भक्तों को दर्शन सुबह सात बजे से शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे और नौ बजे रात्रि भोग कराया जायेगा। भगवान की शयन आरती रात दस बजे होगी
4. नीतीश ने जेडीयू नेताओं संग किया मंथन, आज बीजेपी की बैठक, आरजेडी के विधायक पटना तलब
5. बिहार की सियासी धुंध छंटने लगी है। अटकलों का पर्दा पारदर्शी होने लगा है। राजद-जदयू की अलग-अलग गतिविधियां, बयानों की तल्खी और नेताओं की दूरियां बता रही हैं कि फेरबदल की पटकथा लगभग तैयार हो चुकी है। अब सिर्फ घोषणा का इंतजार है। कुछ बहुत अप्रत्याशित नहीं हुआ तो दो दिनों के दौरान आइएनडीआइए को बिहार में भी झटका लग सकता है
6. लालू यादव ने 5 बार किया नीतीश को फोन? CM ने नहीं दिया कोई जवाब- मीडिया रिपोर्ट्स
7. ‘भाजपा सरकार में लोगों के अधिकार खत्म हो रहे’, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर बोला हमला
8. राजस्थान के पेपर लीक मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र की बड़ी कार्रवाई, आयोग के सदस्य कटारा को किया निलंबित
9. अखिलेश यादव बोले: नीतीश कहीं नहीं जा रहे, वो इंडिया गठबंधन के साथ हैं; ममता बनर्जी को मनाए कांग्रेस
10. जरांगे बोले- शिंदे सरकार मराठा आरक्षण पर फैसला ले, शनिवार सुबह 11 बजे तक अध्यादेश जारी करें, वरना 12 बजे मुंबई पहुंचकर आंदोलन शुरू करूंगा
11. टाटा और एयरबस मिलकर बनाएंगे H125 हेलीकॉप्टर, गुजरात के वडोदरा में होंगे मैन्युफैक्चर, यहां पहले से बन रहे 40 C295 एयरक्राफ्ट
12. दूसरे दिन भारत ने 302 रन बनाए और छह विकेट खोए; 175 रन की बढ़त बनाई; यशस्वी-राहुल शतक से चूके
=============================