WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

श्री रामचरित मानस महाकाव्य के प्रति अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

01 फरवरी 2023 मीरजापुर।

श्री रामचरित मानस महाकाव्य के प्रति अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, ब्राह्मणों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने तथा श्री रामचरित मानस को जलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही करने की माँग को लेकर “

अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं ने संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पं० राजमणि दूबे एड0 के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके माँगों से सम्बन्धित महामहिम राज्यपाल एवं मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० को सम्बोधित ज्ञापन पत्र श्रीमान् जिलाधिकारी मीरजापुर प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेंद्र कुमार को सौंपा तथा दोषियों पर सख्त कार्यवाही की माँग किया

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण चन्द पाण्डेय एड0 ने कहा कि हिन्दू समाज का पवित्र ग्रन्थ जो गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा 15वीं शताब्दी में भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को रेखांकित करते हुए तत्कालीन काल खण्ड के अनुसार लिखा गया था जिसको हर हिन्दू एवं पूरा समाज श्रवण करता है।

आज कुछ तथाकथित राजनैतिक लोग अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए अशोभनीय टिप्पणी करके अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं तथा इस महाकाव्य को जलाकर अपनी संकीर्ण राजनैतिक सोच परिलक्षित कर रहे है, जिसकी अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान घोर भर्त्सना करता है तथा दोषियों पर तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज करके गिरफ्तारी की माँग करता है।

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पं० राजमणि दूबे एड० ने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान ब्राह्मण समाज का अपमान कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। किसी भी व्यक्ति द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी पर संस्थान चुप नहीं बैठेगा। ब्राह्मणों ने सदा सभी जाति, वर्गों को सम्मान दिया है लेकिन कुछ स्वार्थी राजनीतिज्ञ ब्राह्मणों के प्रति अभद्र टिप्पणी करके जाति विद्वेष फैलाकर राजनैतिक लाभ लेने का कार्य कर रहे हैं जिसका संस्थान विरोध करता है। ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की माँग करता है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प० अरुण चन्द पाण्डेय, पं० राजमणि दूबे, पंडित मधुकर मिश्रा मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट पं० हीरालाल पाण्डेय, पं० शिवनारायण तिवारी, पं० जयप्रकाश पाण्डेय, पं नागेन्द्र नाथ दूबे, पं० आशीष दूबे, पं० प्रदीप कुमार पाण्डेय, पं० प्रेमसागर दूबे, पं० विवेक त्रिपाठी, पं० सच्चिदानन्द पाण्डेय, पं० अनिल कुमार पाण्डेय, पं० छोटेलाल तिवारी, पं० विनय पाण्डेय, पं० विपिन पाण्डेय, पं० संजय ओझा, पं० राजकुमार उपाध्याय, पं0 जगदीश मिश्रा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button