ग्राम सभा दयालपुर कोल्हमपुर में जल भराव की समस्या, प्रधान द्वारा तीन दिन में समस्या निस्तारण का वादा किया परंतु समस्या जस की तस् बच्चे बूढ़े महिलाएं परेशान

पूर्व में ही दिनांक 27 अगस्त 2023 को कोल्हमपुर ग्राम सभा के नवाबगंज ब्लॉक, जिला गोंडा के प्रधान जी श्री अमरनाथ पांडे द्वारा दयालपुर ग्राम सभा में सड़क पर जलभारव की समस्या से निजात दिलाने 3 दिन में समस्या निस्तारण का वादा किया था लेकिन 20 दिन बीत जाने के पश्चात भी आज दिनांक 17-09-2023 को भी जल भराव की समस्या जस की तस बनी हुई है प्रधान जी से बात करने पर प्रधान जी हमेशा तीन दिन का वादा करते हैं परंतु कभी भी पूरा न करने की इच्छा नहीं रखते, प्रधान श्री अमरनाथ पांडे की इच्छा शक्ति के अभाव में ग्राम सभा के बूढ़े बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी आवागमन बाधित होने से परेशान है ग्राम सभा निवासी एडवोकेट आलोक पांडे द्वारा पूछे जाने पर की कब तक निस्तारण होगा तो उन्होंने फिर तीन दिन का वादा देकर समस्या को जस का तस रहने दिया, देखना अब यह है क्या यह अगले तीन दिन में समस्या का निजात कर पाएंगे या पिछले किए हुए वादे को प्रधान दयालपुर /कोल्हमपुर वही दोहराएंगे या दोहराते रहेंगे, जो पूर्व में कहते रहे हैं,