WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें. दिनांक.10.01.2022.. जो आपको कर दे दिन भर के लिए अपडेट

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की आज बैठक, पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को लेकर बैठक होगी-सूत्र, उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने को लेकर बैठक-सूत्र, आज दोपहर 4 बजे BJP की लखनऊ
में अहम बैठक-सूत्र , BJP की 24 सदस्यीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बाल्यान रहेंगे मौजूद, राजवीर
सिंह,विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद, बेबी रानी मौर्या, अरुण सिंह, रमापति त्रिपाठी भी रहेंगे मौजूद, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया शामिल होंगे।

➡वाराणसी- जिलाधिकारी ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, जिले में 1 हजार से ज्यादा एक्टिव केस होने पर निर्णय, कक्षा 10 तक के सभी बोर्ड के स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन होगी, बनारस के घाट पर शाम 4 बजे
के बाद पूरी पाबंदी रहेगी , घाट पर घूमने और बैठने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी, किसी भी सार्वजनिक मैदान में 4 बजे के बाद प्रवेश वर्जित, सभी जीम, स्पा पर्यटन स्थल म्यूजियम बंद रहेंगे, जिले में स्विमिंग पूल
अगले आदेश तक बंद रहेंगे , सिनेमाघर,रेस्टोरेंट 50 फ़ीसदी क्षमता से खुलेंगे, ऑटो और ई रिक्शा में 4 से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे, वर्तमान में वाराणसी में कोरोना के 1378 एक्टिव केस हैं।

➡सहारनपुर- कांग्रेस नेता इमरान मसूद सपा में होंगे शामिल, आज सहारनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, बैठक के बाद कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल होंगे, इमरान मसूद, सहारनपुर के प्रभावशाली नेता हैं, इमरान
मसूद सपा से ही कांग्रेस में गए थे, इमरान ने आज अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई।

➡पीलीभीत- निजी अस्पताल में किशोर की मौत पर विवाद, पीड़ित परिजनों के डेड बॉडी मांगने पर हुआ विवाद, डॉक्टर ने कहा 50 हजार रुपए में मिलेगी डेड बॉडी, परिजनों ने लापरवाही से मौत का आरोप लगाया,
जिसके बाद परिजनों और स्टाफ में नोकझोंक हुई, अस्पताल के कर्मचारियों ने भी परिजनों को पीटा, एसके अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया था।

➡कानपुर- पारिवारिक विवाद के बाद आत्मदाह का प्रयास , नशे में धुत युवक ने फांसी लगाने का किया प्रयास, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की बचाई जान, पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर बचाई जान, बर्रा क्षेत्र
के मेहरबान सिंह पुरवा इलाके की घटना।

➡कानपुर- संदिग्ध हालत में लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, मौके पर मौजूद पुलिस कर रही घटना की जांच, डिप्रेशन के चलते उठाया आत्महत्या का कदम, मौके पर पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री, कल्यानपुर क्षेत्र के
राणा प्रताप नगर की घटना।

➡प्रयागराज- हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल सुनवाई होगी, खुली अदालत में सुनवाई पर लगी रोक, मुकदमों का दाखिला दोनों तरह से हो सकेगा, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फैसला।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कोरोना संक्रमित हुए, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री स्टाफ के 150 लोग संक्रमित, सुप्रीम कोर्ट के 200 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी, SC में सभी मामलों की सुनवाई वर्चुअल होगी, सुप्रीम कोर्ट के
जज अपने घरों से सुनवाई करेंगे, कोर्ट के अंदरूनी सुरक्षा में तैनात पुलिस का टेस्ट होगा, कोर्ट की बाहरी सुरक्षा में तैनात पुलिस का टेस्ट होगा, राजस्थान आर्म्ड पुलिस के स्टाफ का टेस्ट होगा, सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग
को सैनेटाइज किया गया, SC रजिस्ट्री में स्टॉफ के अलावा किसी की एंट्री नहीं।

➡दिल्ली- देश में लगातार कोरोना का कहर जारी, देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज़्यादा केस, बीते 24 घंटे में 1,59,632 नए केस आए, देश में 24 घंटे में 40,863 मरीज ठीक हुए, बीते 24 घंटे में देशभर में 327
मौत हुई, देश कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 10.21%, देश में कोरोना के एक्टिव केस 5,90,611 हुए, देश में कोरोना से अबतक 3,44,53,603 लोग हुए, देश में कोरोना से अबतक 4,83,790 मौत हुई।

➡दिल्ली- आज बूस्टर डोज का महा-अभियान, बूस्टर के लिए केंद्र पर ही होगा रजिस्ट्रेशन, 60 साल से अधिक हेल्थकेयर को लगेगी बूस्टर, हेल्थकेयर,फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button