शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें…. जो रखे आपको हर पल अपडेट…
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,बाराबंकी,बहराइच,श्रावस्ती,अयोध्या जाएंगे सीएम योगी , सुबह 11 बजे रामनगर बाराबंकी में करेंगे जनसभा, दोपहर 12 बजे महसी बहराइच में सीएम की जनसभा,दोपहर 1:15 बजे भिनगा श्रावस्ती में करेंगे जनसभा,दोपहर 2:30 बजे रुदौली में होगी CM की जनसभा,दोपहर 3:30 बजे गोंसाईगंज विधानसभा में जनसभा,4:35 बजे अयोध्या में सीएम योगी करेंगे रोड शो।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम,11.50 बजे हंडिया प्रयागराज में अखिलेश की जनसभा,दोपहर 1 बजे लंका मैदान फूलपुर होगी जनसभा,दोपहर 2 बजे बाबागंज कुंडा में अखिलेश की जनसभा,दोपहर 3 बजे सरियापुर विश्वनाथगंज में जनसभा,दोपहर 4 बजे सदर प्रतापगढ़ में करेंगे जनसभा।
➡लखनऊ- सांसद हेमा मालिनी आज यूपी के दौरे पर रहेंगी,सिद्धार्थनगर,अम्बेडकरनगर दौर पर रहेंगी हेमा मालिनी,आज सुबह 11 बजे सिद्धार्थनगर में जनसभा करेंगी, 2 बजे अम्बेडकरनगर में जनसभा को करेंगी संबोधित,दोपहर 3 बजे अम्बेडकरनगर के आलापुर में जनसभा।
➡लखनऊ- बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने की मारपीट,दबंगों ने चाचा उसके भतीजे को जमकर पीटा,बैंड बाजे की दुकान पर काम करता है किशोर,पीड़ित चाचा भतीजे ने पुलिस से की शिकायत,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पल रोड की घटना।
➡लखनऊ- तेज़ रफ़्तार स्कूटी और बाइक में टक्कर,हादसा में दोनो बाइक सवार गम्भीर घायल,दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,ठाकुरगंज के DL लॉन के पास की घटना।
➡अमेठी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेठी दौरा आज,11 बजे गौरीगंज के कौहार पहुंचेंगे पीएम मोदी,पीएम के साथ अमेठी,सुल्तानपुर सांसद रहेंगी मौजूद,एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
➡अमेठी- प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का अमेठी दौरा आज,एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे राहुल,प्रियंका गांधी,जगदीशपुर के थौरी आएंगे राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार प्रसार।
➡प्रयागराज- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा आज,1 बजे फाफामऊ में जनसभा को करेंगे संबोधित,भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा।
➡अमरोहा- यूक्रेन से वापस घर सुरक्षित लौटी अमरोहा की बेटी,रूस से तनाव के बीच यूक्रेन से वापस आई अंजली सिंह,2020 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गयी थी,घर वापस लौटकर अंजली ने बताई यूक्रेन की स्थिति,युद्ध होने की खबर से चिंतित थी अंजली,उसके परिजन घर लौटने पर अंजली ने मोदी सरकार से की अपील,अंजली ने फ्लाइट का किराया सस्ता करने की मांग की,कुछ छात्र आर्थिक तंगी के चलते नहीं आ पा रहे भारत-अंजली,अंजली के घर पहुंचते ही परिजनों ने राहत की सांस ली,शहर के प्रीत विहार कॉलोनी की निवासी है अंजली सिंह।