लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है. यूपी में बिजली दरें महंगी हो सकती है. साथ ही दिन और रात में अलग-अलग बिजली दरें भी निर्धारित होने का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक यूपी के सभी जिलों में पीक आवर्स यानी शाम पांच बजे से देर रात तक बिजली की दरें दिन के मुकाबले 15 से 20% तक महंगी होंगी. किसानों को छोड़ सभी श्रेणी के घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ डे (टीओडी) लागू हो सकता है और बिजली महंगी हो सकती है. ऐसे में इन महंगी दरों से यूपी के 15 लाख किसान अछूत रहेंगे. मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में इस व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव है।हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला राज्य के नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरें तय करने की सुनवाई के बाद होगा। फिलहाल इस प्रस्ताव को लागू करने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।