अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

आज सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…* 08.11.2024

➡लखनऊ – एक चौथाई बजट भी नहीं खर्च कर पाए कई बड़े विभाग, सड़क,शहर और सेहत के महकमे बजट खर्च में थमे, पांच महीने बचे,60 प्रतिशत बजट खर्च करना होगा , प्रदेश में आम जनता से जुड़े कार्य के लिए दिया गया बजट , जनता के कल्याण के लिए दिया गया था भारी भरकम बजट , खर्च के मौर्चे पर उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है , मौजूदा वित्तीय वर्ष के सात महीने पूरे हो चुके हैं , कुछ विभाग अपने कोटे का 20 % बजट नहीं खर्च कर , सीएम ने विभागीय मंत्रियों को इसकी समीक्षा करने को कहा, यूपी में मौजूदा वित्तीय सत्र 2024-25 का भारी भरकम बजट, मौजूदा वित्तीय सत्र 2024-25 7.82 लाख करोड़ रुपये का बजट है

➡लखनऊ – अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर एक्स पर किया पोस्ट, भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है-अखिलेश, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी काला अध्याय’, एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा-अखिलेश, ‘आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के एक दिन पहले रुपया गिरा’, ‘कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर स्थिति में आ गया’, ‘आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही’, ‘जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ’, ‘भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से रुपया गिर रहा’, रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा-अखिलेश यादव

➡लखनऊ – देशभर में मनाया जा रहा है छठ का महापर्व, छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, छठ घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे श्रद्धालु, छठ व्रती सूर्य देव की कर रहे आराधना, आस्था के महापर्व छठ का आज आखिरी दिन, 36 घंटे के निर्जला तप का पारण, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पारण

➡लखनऊ – छात्रा अगवा, छेड़छाड़ कर सड़क पर फेंका, अकेले बाजार जाते वक्त शोहदों ने किया अगवा, बाजार जाते वक्त शोहदों ने कार से अगवा किया, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तीन पर केस दर्ज , छात्रा को अगवा कर लिया और छेड़छाड़ की, शोर मचाने पर आरोपी उसे सड़क पर फेंककर भागे, पीड़िता के पिता ने केस दर्ज कराया,पुलिस जांच में जुटी, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ – डीजीपी ने पुलिस अफसरों को जारी किए निर्देश, तहरीर की जांच दो हफ्तों में पूरी करने के निर्देश दिये, 3 से 7 साल तक सजा वाले अपराधों को लेकर निर्देश, ऐसे अपराधों की शिकायत पर थाना प्रभारी को निर्देश , तहरीर पर 14 दिन के अंदर जांच पूरी करने के निर्देश , जांच पूरी न होने पर करनी होगी तुरंत FIR-डीजीपी, जांच में गम्भीर अपराध न मिलने पर दें जानकारी-DGP, सीओ और पीड़ित व्यक्ति को देनी होगी जानकारी- DGP, जांच में लापरवाही पर अफसरों पर होगी कार्रवाई- DGP, जांच में रिपोर्ट को सीओ, एसीपी को सौंपना अनिवार्य , शिकायत को थाना प्रभारी जनरल डायरी में करेंगे दर्ज, कप्तान प्रारंभिक जांच के बारे में बैठक में लेंगे जानकारी , FIR दर्ज होने पर पीड़ित को देनी होगी कॉपी

➡लखनऊ – उपचुनाव में विपक्ष के बड़े नेताओं की होगी संयुक्त रैली, भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के बड़े नेता दिखेंगे एक मंच पर, अखिलेश यादव के साथ प्रियंका या राहुल गांधी की रैली होगी, अरविंद केजरीवाल व अन्य दलों के बड़े नेता भी होंगे शामिल, इंडिया गठबंधन अगले हफ़्ते से जुटेगा प्रचार प्रसार में, प्रदेश में 2 से 3 संयुक्त रैलियां कराने की हो रही है तैयारी , रैली के ज़रिए एकजुटता का संदेश देने की बनी रणनीति

➡गोंडा – गोंडा में मदरसों की जांच को पहुंची ATS, धानेपुर में एटीएस टीम की छापेमारी , 9 मदरसों की मौके पर पहुंचकर की जांच , मदरसा संचालकों से जुटाया ब्योरा, फंडिंग समेत अन्य मामलों की ली जानकारी , मौलवी से जमीन, संचालन के देखे अभिलेख , टीम को जांच में कई गड़बड़ियां भी मिली , गोंडा में संचालित 286 मकतबी मदरसे

➡कन्नौज – मुर्गा फाइट प्रतियोगिता के नाम पर लाखों का जुआ, सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, टूर्नामेंट के आयोजक फरार, अवैध रूप से हो रही मुर्गों की लड़ाई में लग रहे थे पैसे, पुलिस को देख भीड़ का भागते हुए वीडियो हुआ वायरल, तालग्राम थाना क्षेत्र स्थित बिरौली गांव का मामला

➡कन्नौज – छत पर तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल, विरोधियों में भय व्याप्त करने के चलते लहराया तमंचा, तमंचा लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सदर कोतवाली क्षेत्र के बद्दापुर्वा का बताया जा रहा वीडियो

➡कन्नौज – यातायात पुलिस ने 22 वाहनों के काटे चालान, पुलिस ने अभियान चलाकर चेक किये वाहन, अभियान चलाकर स्कूली और डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई, 22 वाहनों का यातायात प्रभारी ने किया चालान, स्कूल प्रबंधकों से वाहनों के मानक पूरे कराने की अपील, यातायात पुलिस के चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप

➡कन्नौज – जय जय राम कथा में पहुंचे मंत्री असीम अरुण, कथा वाचक शांतनु महाराज का लिया आशीर्वाद, आरती कर भगवान राम के आगे झुकाया शीश, मंत्री और उनकी पत्नी को भेंट की राम नाम लिखी शाल, कथा वाचक ने भगवान राम का चित्र भेंटकर आशीर्वाद दिया, सदर के सरायमीरा में चल रही जय जय राम कथा, पत्नी के साथ राम कथा में पहुंचे थे मंत्री असीम अरुण

➡मेरठ – पार्लर ब्यूटीशियन को घर लौटते वक्त किया अगवा, किडनैप के बाद ब्यूटीशियन के भाई को आया कॉल, किडनैपर ने बहन को ना तलाशने के लिए चेताया, आबूलेन के ब्यूटी पार्लर में कार्यरत थी अगवा युवती, सदर बाजार थाने में पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा

➡सुल्तानपुर – छठ पूजा के अंतिम दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग सीताकुंड घाट, छठी माता की पूजा अर्चना कर दिया अर्घ्य, महिलाओं ने सूर्य भगवान को दिया अर्घ्य, नगर के सीताकुंड में मनाया जा रहा महापर्व

➡सोनभद्र – छठ पूजा का आज आखिरी दिन आज, उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रही महिलाएं, महिलाएं व्रत का कर रही समापन, महिलाएं नदी तट की ओर कर रही पूजा अर्चना, हजारों की संख्या में लोग नदी तट पर मौजूद

➡मेरठ – बीजेपी नेता नवीन अरोड़ के होटल में कसीनो कांड मामला, वीडियो फुटेज के आधार पर 16 और रईसों की पहचान हुई, होटल हारमनी इन में कसीनो खेलने आये थे पहचाने गए रईस, सभी रईसों को पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया, बीजेपी नेता ने मुंबई की मॉडल्स संग सजाई थी कसीनो की पार्टी, शहर के रईसों की 1 लाख एंट्री फीस से कसीनो पार्टी में एंटी, करोड़ों के कसीनो कॉइन और लाखों की नकदी पार्टी से बरामद, रेड की सूचना लीक होने पर कई रईस पिछले दरवाजे से भागे थे, होटल की सीसीटीवी फुटेज में अब रईसों की पहचान की जा रही, बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा की अगुवाई में होटल में संगठित अपराध

➡मेरठ – MDA की प्रस्तावित इनर रिंगरोड लखनऊ में अटकी, बजट पास होने के बावजूद शासन ने रोक दिया पैसा, हापुड़ रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाली है इनर रिंगरोड, 34.19 किमी की रिंगरोड PWD के संग प्रस्तावित थी, जमीन अधिग्रहण PWD, रोड निर्माण MDA के हिस्से

➡मेरठ – बैंकखाते से 13 लाख की रकम गायब, लेजर में रिकॉर्ड, 3 साल पहले हुई घटना में बैंक ने नहीं लौटाया है पैसा, एक बार में साढ़े 9 लाख की वापसी, 3.5 लाख बकाया, पैंट कारोबारी के खाते से अचानक गायब हुए थे पैसे, पीड़ित कारोबारी ने बैंक अफसरों, पुलिस से शिकायत, बागपत चौराहे पर इंडियन बैंक में है पीड़ित का खाता

➡मेरठ – करोड़ों का स्टाम्प चोरी कर गया सिवाया टोल प्लाजा, 2016 में हुआ ठेका, स्टाम्प एक्ट के अनुसार राजस्व नहीं, 2020 में स्टाम्प चोरी का केस दर्ज, तब 20 करोड़ की चोरी, टोल प्लाजा ने अब तक 26 करोड़ का स्टाम्प चोरी किया, लीज डीड का स्टाम्प शुल्क टोल प्लाजा को अदा करना था, दिल्ली-दून नेशनल हाईवे पर मेरठ में है सिवाया टोल प्लाजा

➡मेरठ – पुलिस दबिश के बाद सबीला की मौत का मामला, मेरठ एडीजी ने पुलिस भूमिका पर बिठाई जांच, आरोपी पक्ष के साथ दबिश देने पहुंचा था दारोगा, बेकसूर बेटे को उठाने पर बिगड़ी तबियत, हुई मौत, लेन-देन के मामले पर पुलिस का एकतरफा एक्शन , एडीजी डीके ठाकुर ने SSP को दिये है जांच आदेश, मामले में सिविलियन्स पर केस दर्ज कर चुकी है पुलिस, मेरठ के भावनपुर गांव में पुलिस दबिश पर हुई मौत

➡वाराणसी – लोक आस्था का महापर्व छठ का आज चौथा दिन, महापर्व छठ को लेकर लोगों में खासा उत्साह, उगते हुए सूर्य को दिया गया अर्घ्य, अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ का हुआ समापन, बड़ी संख्या में घाटों पर उमड़ा था आस्था का जनसैलाब, पूरे परिवार के साथ घाट पहुंची थी छठ व्रती महिलाएं

➡ग्रेटर नोएडा – यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की कैमरों से स्पीड मापी, ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान , 24 घंटों में 150 वाहनों के काटे चालान, 5 लाख का लगाया जुर्माना , वाहनों के 2000 से लेकर 4000 रुपए तक का काटा गया चालान , ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड वाले वाहनों के खिलाफ चला रही अभियान, स्पीड रडार से नापी जा रही स्पीड,100 किलोमीटर की स्पीड निर्धारित

➡संभल – कल्कि महोत्सव में जमकर झूमें कल्कि भक्त, कल्कि महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ, कुमार विश्वास,अवधेशानंद महाराज ने किया शुभारंभ, आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ भक्त भी जमकर झूमे, ‘कल्कि धाम की भूमि पूरे देश में देगी सनातन धर्म का संदेश’, कल्कि भगवान का इस पावन धरा पर होगा अवतरण-महाराज , संभल तहसील क्षेत्र के एचौड़ा कम्बोह गांव में आयोजन

➡ग्रेटर नोएडा – पुलिस पर फायरिंग करने वाला माफिया गिरफ्तार,पुलिस पर फायरिंग करने वाला मनोज उर्फ आसे अरेस्ट , एक फर्जी आधार कार्ड, अवैध पिस्टल मनोज से बरामद , दबिश के दौरान माफिया ने पुलिस पर की थी फायरिंग , पुलिस ने पीछा कर माफिया आसे को किया गिरफ्तार, पकड़े गए माफिया मनोज पर दर्जनों मुकदमे है दर्ज, मनोज उर्फ आसे एक लाख का रह चुका है इनामी , इकोटेक 1 और दनकौर थाना पुलिस ने अरेस्टिंग की

➡नोएडा – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली , बदमाश शकील और हनीफ़ हुए घायल , लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमे है दर्ज , NCR में ATM बदलकर ठगी भी करते थे, 2 तमंचे, 6 कारतूस,बाइक, 2 ATM कार्ड बरामद, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , फेज 2 पुलिस की 82 कट के पास हुई मुठभेड़

➡गाजियाबाद – विधायक ने कारोबारी को बदमाश से दिलाई धमकी, स्क्रैप के कारोबारी ने दिल्ली के विधायक के खिलाफ दी तहरीर, वेव सिटी थाना क्षेत्र के रोहन एंक्लेव निवासी ने दी तहरीर, विधायक पर हाशिम बाबा गैंग के नाम से धमकाने का आरोप, वेव सिटी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई

➡आगरा – पति के आईफोन नहीं दिलाने पर पत्नी हो गई खफा, आईफोन न दिलाने पर नाराज पत्नी गई मायके, मारपीट की नौबत आने पर पत्नी मायके पहुंच गई , पुलिस से शिकायत,मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा, बृहस्पतिवार को काउंसलर ने दोनों पक्षों को बुलाया , बात न मानने पर अगली तारीख दी गई है

➡आगरा – पटना में आगरा के चांदी कारोबारी की हत्या का मामला, मथुरा के शूटरों से कराई गई थी चांदी कारोबारी की हत्या , चालक गिरफ्तार,नीरज,भूषण पंडित को कार से ले गया था पटना, 27 अक्टूबर को चांदी कारोबारी की गोली मारकर हुई थी हत्या , मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के शूटर ने की थी हत्या , पटना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, धमकी मिलने के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी, GRP के जवानों ने स्टेशन परिसर में सर्च अभियान चलाया, ट्रेनों के साथ-साथ यात्रियों की भी चेकिंग की गई, 4 घंटे चला अभियान, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

➡देहरादून – 9 नवंबर को उत्तराखंड मनाएगा अपना स्थापना दिवस, उत्तराखण्ड अपना 24वां राज्य स्थापना दिवस मनाएगा, इस अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजन , पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड का आयोजन हुआ , रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया

➡देहरादून – यूकेपीएससी ने 23 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर किया जारी, होने वाली मुख्य परीक्षाओं की तिथि की गई जारी, 25 नवंबर से लेकर 24 अगस्त तक होंगी परीक्षाएं, अपर निजी सचिव सचिवालय प्रशासन की परीक्षा 25 नवंबर, कार्मिक की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर परीक्षा 16 से 19 नवंबर, गृह विभाग में ज्येष्ठ वैज्ञानिक की भर्ती 22 से 29 नवंबर, उत्तराखंड में पुलिस उपनिरीक्षक की भर्ती 15 दिसंबर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की भर्ती 29 दिसंबर, पुलिस दूरसंचार सीओ की परीक्षा 18 दिसंबर,अन्य कई परीक्षाएं

Related Articles

Back to top button