GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : श्री मद भागवत कथा से पहले गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

परसपुर गोंडा : परसपुर नगर के धर्म नगर मार्ग बेलई पुल मोहल्ला स्थित श्री अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम पर ब्रह्मलीन स्वामी राकेश्वरा नन्द जी महाराज की 12 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें आसपास के नर नारी बच्चों ने पहुँचकर गुरु भगवान का आशीर्वाद लिया।

नगर भ्रमण कलश यात्रा के दौरान हाथ में ध्वज पताका लहराते, महिलाओं की टोली मंगल कलश लेकर गुरु भगवान के गगनभेदी जयकारे के साथ नगर भ्रमण के करते हुए कटरा भवानी मंदिर पर जल छोड़ा । आश्रम की संचालिका शांता दयाल शशि बहन ने बताया कि सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजन में पुणे महाराष्ट्र से आई हुई कीर्तन कथाकार मुक्ताई चालक के श्रीमुख से कथा सत्संग प्रारम्भ हुआ है। नित्य प्रति सायंछह बजे से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजन में स्थानीय जनों की भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने बताया कि कथा समापन 20 जून तथा 21 व 22 जून को भजन संध्या उपरांत 23 जून रविवार को मध्याह्न में विशेष आरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा

Related Articles

Back to top button