Https://www.shekharnews.com
लोकसभा चुनाव 2024: हर पार्टी के नेता के झूठे और उबाऊ प्रचार के बाद अब 4 जून का इंतजार, सातवें और आखिरी चरण का कल मतदान
==============================
1 )पीएम मोदी का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान, ध्यान मंडपम से सामने आई तस्वीरें;भगवा कुर्ते-गमछे में दिखे प्रधानमंत्री,कन्याकुमारी में 1 जून तक रहेंगे
2 )8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग कल, वाराणसी से PM मोदी मैदान में; कंगना, रवि किशन, पवन सिंह समेत 4 एक्टर भी चुनाव लड़ रहे
3) बीजेपी के मुद्दों के ‘बाउंसर’ पर I.N.D.I.A ने लगाया वादों का ‘सिक्स’, इस तरह रोमांचक रहा सियासी मुकाबले के सातों चरण
4 )खरगे ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन (INDIA) बुहमत के आंकड़े 272 से ज्यादा सीटें लाने वाली है। कर्नाटक , राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश में भारी सीटों के साथ इंडिया को मिल रहा है,इसी के साथ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब रिपीट नहीं होगी
5 )खरगे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से लोग नाखुश हैं और जनता मोदी जी की लीडरशिप को स्वीकार नहीं करना चाहती है और यही परिणाम सामने आने वाले हैं। खरगे ने कहा कि इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी ने काम किया है। संविधान और लोकतंत्र का मुद्दा भी लोगों के दिमाग में रहा है
6 )पीएम मोदी के ‘ध्यान’ पर भड़की कांग्रेस: खरगे ने कहा- आपके ड्रामा का खर्च कौन उठाएगा? आस्था है तो घर पर करें
7 )सातवें चरण के मतदान के बाद जारी होंगे लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल,शाम 6 बजे के बाद हर चेनलों पर दिखाई देगा एग्जिट पोल
8 )जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, याचिका में अपील- हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश को ज्यादा पानी छोड़ने कहें
9 )हिमाचल प्रदेश में विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, एक बूथ पर हेलिकॉप्टर तो दूसरे पर नांव से पहुंची पोलिंग टीमें; खतरनाक नाला-पहाड़ भी पार किया
10) केजरीवाल बोले: 2 जून को मुझे सरेंडर करना है, दिल्ली के काम नहीं रुकने देंगे, जेल के अंदर से चलाएंगे सरकार
11 )मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना; सरेंडर से पहले केजरीवाल की भावुक बातें; प्रताड़ना का डर
12 )सेक्स स्कैंडल- प्रज्वल की 35 दिन बाद भारत वापसी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर SIT ने अरेस्ट किया, आज पेशी; मां से कल होगी पूछताछ
13) योग कार्यक्रम में डांस कर रहे रिटायर्ड फौजी को अटैक, इंदौर के अस्पताल में मौत; हाथ में तिरंगा लिए थे, लोग समझे परफॉर्म कर रहे
14 )आस्था पर भीषण गर्मी का असर: अयोध्या में दोगुना घट गए रामलला के दर्शनार्थी, रामपथ पर सन्नाटे जैसी स्थिति
15) सप्ताह के आखिरी दिन के कारोबार में मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
=============================