मिर्जापुर ।
जर्जर पुल पर फिर खर्च होंगे करोड़ो रूपये, पुराने पुल को मरम्मत कर के भारी वाहनों को फिर से गुजारने की तैयारी, हर वर्ष करोड़ो खर्च कर मरम्मत के नाम पर दी जाती है भारी वाहनों को चलाने का क्लियरेंस, देश प्रदेश में बड़ी घटना होने पर शास्त्री पुल को बन्द कर किया जाता है जांच, सेतु निगम हर बार मरम्मत के नाम पर बनाता है करोड़ो का इस्टीमेट, गुजरात मे हुए पुल हादसे के बाद से भारी वाहनों के लिए बन्द है शास्त्री सेतु, वर्ष 1976 में बना है गंगा नदी पर पुल, इस बार फिर से 7.14 करोड़ का इस्टीमेट शासन को भेजा गया ।