WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

गोण्डा( छपिया): अवध केसरी सेना ने आज छपिया थाने के पास सत्याग्रह भूख हड़ताल किया भोलू सिंह हत्या कांड में न्याय दिलाने के लिए कठघरे में कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाली खाकी

गोंडा (छपिया)- छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर गांव के प्रधान के 23 वर्षीय पुत्र दुर्गेश सिंह उर्फ भोलू सिंह की हत्या में न सिर्फ जिले की राजनीति में गर्मी ला दी है बल्कि कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाली पुलिस को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है दर असल हत्या के दिन 26 जून को मृतक भोलू सिंह के भाई राहुल सिंह पुत्र स्वर्गीय अनिल सिंह निवासी तांबेपुर द्वारा छपिया पुलिस को जो तहरीर दी गई उसमे छपिया विधायक प्रभात वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए तहरीर में कहा गया कि भोलू सिंह की वर्तमान विधायक से काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी इसी रंजिश के चलते भोलू सिंह की हत्याकांड में अवध केसरी सेना ने आज भूख हड़ताल कार्यक्रम के दौरान भोलू सिंह के बड़े भाई राहुल सिंह के द्वारा विधायक गौरा प्रभात वर्मा व उनके पीए विक्रम प्रसाद पटेल के खिलाफ षड्यंत्र करके हत्या करने की साजिश करने पर इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जिसमें सीओ मनकापुर और एसडीएम मनकापुर ने आकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त करने का आग्रह किया अवध केसरी सेनाध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि अगर दिए वक्त में प्रशासन ने कार्यवाही नहीं किया तो जिला मुख्यालय और विधानसभा का घेराव बड़े पैमाने पर करेंगे जब तक भोलू सिंह को न्याय नहीं मिल जाता है ।

सरकार एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन करके भोलू सिंह के हत्यारे और प्रभात वर्मा वह उनके पीए विक्रम पटेल से संबंध व फोन काल का रिकॉर्ड चेक करके दूध का दूध और पानी का पानी अलग किया जाएगा।

मृतक भोलू सिंह की पत्नी को मुख्यमंत्री जी सरकारी नौकरी प्रदान करें । मृतक भोलू सिंह के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए । भोलू सिंह के परिवार की सुरक्षा सरकार सुनिश्चित करें ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को विधायक प्रभात वर्मा नुकसान न पहुंचा सकें ।

छपिया थाना परिसर में मौजूद हजारों समर्थकों ने एक स्वर में भोलू सिंह को न्याय दो गगनचुंबी नारों के साथ अपनी आवाज को बुलंद किया और वहां पर मौजूद सभी लोगों में एक अलग तरह का जोश दिख रहा था भोलू सिंह को न्याय दिलाने के लिए कहां पर मौजूद हर व्यक्ति खादी और खाकी के गठजोड़ से हुई इस हत्याकांड को मौजूदा विधायक प्रभात वर्मा के ऊपर आरोप लगा रहे थे इन्होंने साजिश करके भोलू सिंह की हत्या करवाई ।

Related Articles

Back to top button