प्रयागराज में दलित महिला उसके बच्चे सहित पूरे परिवार को काट डाला गया; कब मिलेगा न्याय , क्या ऐसे होते रहेंगे हत्याएं और बेखौफ रहेंगे बदमाश…..
प्रयागराज:– फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी मोहनगंज बाजार में गुरुवार को हुई सामूहिक हत्या के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा है। इस दिलदहला देने वाले नरसंहार की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रयागराज में एक दलित परिवार के साथ जो भयानक वारदात हुई है वो बेहद डरावनी है। पूरे परिवार का सफाया कर दिया गया। बेटी और मां के साथ बलात्कार करने के बाद काट डाला गया। बेटा गूंगा था उसको भी तड़पा कर काटा गया उसके बाद बाप को भी मार डाला गया। प्रयागराज फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी मोहनगंज बाजार में गुरुवार को हुई सामूहिक हत्या के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा है। इस दिलदहला देने वाले नरसंहार की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि परिवार के चार लोगों की हत्या से पहले दरिंदगी भी की गई थी। मां और नाबालिक बिटिया दोनों की रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई थी। वहीं उसके भाई को नाक और मुंह दबाकर मारा गया था। इसके अलावा चारों के शरीर पर संभल और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई थी अब सवाल यह है क्या प्रदेश में ऐसे होती रहेंगे हत्याएं और देखो घूमते रहेंगे बदमाश या इन बदमाशों पर भी सटीक कार्यवाही हो सकेगी विचारणीय प्रश्न जनता के बीच और समाज के बीच घूम रही है जिसका उत्तर पाना अभी शेष है