आज 31.08.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक – 31 अगस्त 2022
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – भाद्रपद
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – चतुर्थी मध्याह्न 15.25 तक तत्पश्चात पंचमी
⛅नक्षत्र – चित्रा, प्रातः 01 सितंबर 00.13 (31 अगस्त रात्री) तक, पश्चात स्वाती
⛅योग – शुक्ल रात्री 22.47 तक तत्पश्चात ब्रह्म
⛅ राहु काल – मध्याह्न 12:19 से 13:55 तक
⛅सूर्योदय – 05:56 पर
⛅सूर्यास्त – 18:42 पर
⛅चंद्रोदय – प्रातः 09:24 पर
⛅ चंद्रास्त – 21:07 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – गणेश चतुर्थी
⛅ विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌹 गणेश चतुर्थी – 31 अगस्त 2022 🌹
👉🏻 गणेश चतुर्थी का व्रत एवं पूजन 31 अगस्त 2022 को है । ‘इस दिन स्नान, दान, जप और उपवास करने से 100 गुना फल होता है ।’ (भविष्यपुराण)
👉🏻 भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी (कलंकी चौथ) को चन्द्रदर्शन करने से मिथ्या दोष लगता है । इस वर्ष दिनांक 30 और 31 अगस्त – दो दिन चन्द्रदर्शन न करें ।
🌹 भारत के विभिन्न शहरों में चन्द्रास्त का समय –
मुम्बई –
30 अगस्त – रात्रि 9-01 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-37 पर
अहमदाबाद –
30 अगस्त – रात्रि 9-00 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-34 पर
जोधपुर –
30 अगस्त – रात्रि 8-58 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-30 पर
जम्मू –
30 अगस्त – रात्रि 8-48 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-16 पर
बेंगलुरु –
30 अगस्त – रात्रि 8-43 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-22 पर
भोपाल –
30 अगस्त – रात्रि 8-41 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-15 पर
नयी दिल्ली –
30 अगस्त – रात्रि 8-40 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-11 पर
हैदराबाद –
30 अगस्त – रात्रि 8-38 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-15 पर
हरिद्वार –
30 अगस्त – रात्रि 8-35 पर
31 अगस्त – रात्रि 9-06 पर
लखनऊ –
30 अगस्त – रात्रि 8-25 पर
31 अगस्त – रात्रि 8-57 पर
पटना –
30 अगस्त – रात्रि 8-08 पर
31 अगस्त – रात्रि 8-41 पर
भुवनेश्वर –
30 अगस्त – रात्रि 8-07 पर
31 अगस्त – रात्रि 8-43 पर
कलकत्ता –
30 अगस्त – रात्रि 7-56 पर
31 अगस्त – रात्रि 8-30 पर
गुवाहटी –
30 अगस्त – रात्रि 7-41 पर
31 अगस्त – रात्रि 8-14 पर*
🌹 भूलवश चन्द्रदर्शन हो जाये तो उसका प्रभाव कम करने के लिये –
👉🏻 इस मंत्र का 21, 51 या 108 बार जप करके पवित्र किया हुआ जल पीयें –
सिंहः प्रसेनमवधीत् सिंहो जाम्बवता हतः ।
सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः ।।
अर्थ – ‘सुंदर सलोने कुमार ! इस मणि के लिये सिंह ने प्रसेन को मारा है और जाम्बवान् ने उस सिंह का संहार किया है; अतः तुम रोओ मत । अब इस स्यमन्तक मणि पर तुम्हारा ही अधिकार है ।’
(ब्रह्मवैवर्तपुराण)
👉🏻 ‘श्रीमद् भागवत’ के 10वें स्कंध के 56-57वें अध्याय में दी गयी ‘स्यमंतक मणि की चोरी’ की कथा का आदरपूर्वक पठन-श्रवण करना चाहिए ।
👉🏻 भाद्रपद शुक्ल तृतीया या पंचमी के चन्द्रमा का दर्शन करना चाहिए ।
🌹गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ गं गणपतये नमः ।’ का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दूर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विघ्नों का निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढ़ती है ।
🌹शिवा चतुर्थी – 31 अगस्त 2022🌹
🌹भविष्य पुराण के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है । इस दिन किये गये स्नान, दान, उपवास, जप आदि सत्कर्म सौ गुना हो जाते हैं ।
🌹इस दिन जो स्त्री अपने सास-ससुर को गुड़ के तथा नमकीन पुए खिलाती है वह सौभाग्यवती होती है । पति की कामना करनेवाली कन्या को विशेषरूप से यह व्रत करना चाहिए ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – सिंह नक्षत्र – मघा
- सूर्य , सिंह पू फाल्गुनी
- चंद्र , कन्या चित्रा
- मंगल , वृषभ रोहिणी
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , कन्या हस्त
- शनि , मकर धनिष्ठा
- राहु , मेष भरणी
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , कर्क अश्लेषा
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अगस्त 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
28 अगस्त . रविवार – भाद्रपद शुक्ल पक्षारम्भ।
29 अगस्त . सोमवार – राष्ट्रीय खेल दिवस
30 अगस्त . मंगलवार – हरितालिका तीज व्रत…भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत का अनुष्ठान किया जाता है. यह व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत में भी कजरी तीज की तरह भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने हरितालिका तीज व्रत रखा था.
30 अगस्त . मंगलवार – भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा का देखा अशुभ माना जाता है। इस चतुर्थी तिथि को कलंक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह तिथि 30 अगस्त को है। इस दिन चंद्रमा को देखने की वजह से अपमान और मिथ्या कलंक का दोष लगता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा के देखने से भगवान कृष्ण को भी शाप झेलना पड़ा था… लघु उद्योग दिवस
31 अगस्त . बुधवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत…. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सिद्धि विनायक व्रत किया जाएगा। इस दिन गणेशजी का जन्म दोपहर के समय हुआ था इसलिए इस तिथि को गणेशोत्सव या गणेश जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश को मोदक के लड्डू का भोग लगाना चाहिए और दूर्वा घास अर्पित करनी चाहिए। साथ ही इस दिन घर पर गणेशजी को आमंत्रित किया जाएगा और मूर्ति स्थापना की जाएगी।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 पंचक, अगस्त 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
अगस्त 12, 2022, शुक्रवार को 02:49 पी एम बजे
पंचक अंत
अगस्त 16, 2022, मंगलवार को 09:07 पी एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अगस्त 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 04:16 पी एम बजे
गण्ड मूल अन्त
अगस्त 27, 2022, शनिवार को 08:26 पी एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अगस्त 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:30 ए एम बजे
भद्रा अंत
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:22 पी एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अगस्त 2022 🌹🕉️
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ गुरु पुष्य योग के दिन 🕉️🌹
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
अगस्त 29, 2022, सोमवार
11:04 पी एम से 05:56 ए एम, अगस्त 30
अगस्त 30, 2022, मंगलवार
05:56 ए एम से 11:50 पी एम
अगस्त 31, 2022, बुधवार
03:31 ए एम से 05:56 ए एम
अगस्त 31, 2022, बुधवार
05:56 ए एम से 12:12 ए एम, सितम्बर 01
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 31 अगस्त, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥
मेष 🔥
ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें. सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें. आपकी ग़ैर यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं. परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे. सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके. आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे.
प्रेम संबंधों को लेकर दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. शॉपिंग पर जाने का प्लान बन सकता है और वही आप दोनों के मध्य मतभेद पैदा होने की आशंका है. आप फिजूल की शॉपिंग रोकने की कोशिश करेंगे जिस पर बात बिगड़ सकती है.
वृष 🔥
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज आप पूरा दिन एन्जॉय करेंगे. परिवार के साथ किसी अच्छी जगह पर घूमने जा सकते हैं. वहां एक साथ मिलकर लंच करने से खुशी दोगुनी हो जायेगी. आज जीवनसाथी से अपने मन की बातों को साझा करेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. बैंक कर्मियों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपके प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं. छात्रों से भी पूरा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
आज का दिन आप यादगार बनाने वाले होंगे, जिसे आप बहुत दिनों तक दिल में बसाकर रखना चाहेंगे. प्रेमी के सामने कुछ ऐसी बातें स्वीकार कर सकते हैं, जिन्हें आप बहुत दिन से कहना चाहते थे लेकिन कहने से डर रहे थे.
मिथुन 🔥
आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं. लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है. वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है. आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है.
प्रेम संबंधों को लेकर आप फिर से एक नई दिशा की ओर बढ़ने वाले होंगे. जहां आप दोनों प्यार के अलावा कुछ ना देख सकें. आप, प्रेमी और प्यार भरे लम्हे बस और कुछ भी नहीं होगा. आप दोनों अपनी ही दुनिया बसाने का काम करेंगे.
कर्क 🔥
आज आपको अपने कामों में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. आज घर की जरूरतों को पूरा करने में हाथ तंग नजर आएंगे. किसी मित्र की मदद लेनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य के मामले में ध्यान रखने की जरूरत है. इस राशि के आर्किटेक्चर को कुछ मुनाफा हो सकता है. आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी का ख्याल रखना चाहिए, रिश्तों में मजबूती आएगी.
अपने प्रेम संबंधों पर एक बार बारीकी से नजर डालने की आवश्यकता है. यह संबंध धीरे-धीरे कब सुस्त पड़ गए हैं आपको पता ही नहीं चल पाया है. इन रिश्तों में एक बार फिर से ऊर्जा का संचार करने की जरूरत है जिससे आप दोनों आगे बढ़ पाएं.
सिंह 🔥
मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है. आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी. आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें.
प्रेमी जीवन में लव-लाइफ को आरामदायक करना चाहेंगे, अर्थात किसी तरह का कोई दु:ख-दर्द अब उसमें नहीं होना चाहिए, क्योंकि अभी तक का बहुत लंबा समय आप दोनों ने कराहते हुए, कुसमुसाते हुए बिताया होगा. अब आप दोनों चैन से रहना चाहेंगे.
कन्या 🔥
आज आपका दिन लाजवाब रहेगा. नौकरी कर रहे लोगों को पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है. आपके दाम्पत्य जीवन में भी प्यार बना रहेगा. आज आप अपने जीवनसाथी को कोई बढ़ियां सा तोहफा भी दे सकते हैं. बिजनेस बढ़ाने के लिये दिन अच्छा है. छात्र अगर विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो आज के दिन अप्लाई कर सकते हैं, जल्द ही आपकी तरक्की होगी.
प्रेमी से बहस होने के योग बन रहे हैं, वास्तव में योग बनेंगे या नहीं, ये आपके द्वारा बनाए जा सकते हैं. आपकी जुबान बहुत तेजी से चलने वाली होगी और मस्तिष्क भी दौड़ता नजर आएगा. अर्थात अभी तक की सभी बुरी बातें आज एक साथ कह देंगे.
तुला 🔥
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें. अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे. आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है. सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें. आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा.
लव-लाइफ को लेकर आपके मन में प्रेमी के प्रति असंतोष की भावना पनप सकती है. इस भावना को उबरने से पहले ही खत्म करना जरूरी है. इसके लिए आपको अपने नजरिए तथा सोच में परिवर्तन लाना होगा तभी कुछ अच्छा घट सकता है.
वृश्चिक 🔥
आज आपको धैर्य बनाकर रखने की आवश्यकता है. धैर्य से आज आपके सारे काम बनते नजर आयेंगे. आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनी रहेगी. जीवनसाथी से अपने कामों में सहयोग मिलेगा. बच्चों की खुशी देखकर खुद भी खुश होंगे. बिजनेस में सफलता मिलने के चांस हैं. छात्रों को बेहतर प्रदर्शन पर छात्रवृत्ति मिल सकती है. दोस्तों को छोटी-सी ट्रिट भी दे सकतें.
वर्तमान संबंधों को लेकर या प्रेमी को लेकर आप दुविधा में रह सकते हैं. दुविधा अथवा भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए सकारात्मक रुख जरूरी है. वरना संबंधों को लेकर विचलित रह सकते हैं. संबंधों में आई दरारों का उपचार करें.
धनु 🔥
ध्यान से सुकून मिलेगा. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें. समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज. सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें.
प्रेम संबंध ईश्वर का दिया हुआ एक पवित्र उपहार होता है जो आपको मिलता है. इस उपहार को संभालकर रखना सीखें और इसमें खरोंच भी नहीं आने देनी चाहिए. प्यार के लिहाफ को आपको एक-एक करके खोलना सीखना होगा.
मकर 🔥
आज आप अपने काम को लेकर थोड़े मायूस हो सकते हैं. आपका एक काम पूरा होते-होते दूसरा काम भी तुंरत आ जायेगा, जिसके चलते आप अपने लिये टाइम मुश्किल से निकाल पायेंगे. परिवार के साथ डीनर में देरी हो सकती है. बेहतर होगा अपने काम की रूपरेखा समय के अनुसार बनाकर चलें और दूसरों से अपना व्यवहार ठीक रखें, ताकि अपने काम में आपको उनकी मदद मिल सके.
आप बहुत ज्यादा जल्दबाजी में रहने वाले हैं अर्थात जल्दी ही किसी बात पर नाराज तो जल्द ही खुश होने वाले हैं. इससे संबंधों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव चलता है. आप शांति व संयम के साथ यह सोचें कि कैसे संबंधों में सुधार किया जा सकता है?
कुंभ 🔥
नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे. निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे. आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं. प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है.
प्रेमी जीवन को लेकर आप एक बड़ा बदलाव करने का विचार कर सकते हैं. प्रेम संबंधों को लेकर आप परिवर्तनों के बारे में तो बहुत दिन से विचार कर रहे होंगे, लेकिन उसे अमल में आज लेकर आ सकते हैं. परिवर्तन को लेकर आज के ग्रह मील के पत्थर सिद्ध हो सकते हैं.
मीन 🔥
आज आपकी जीवनशैली में कुछ बदलाव आ सकते हैं. ये आप पर डिपेंड करता है कि आप उन बदलावों को पॉजिटिविटी के साथ लें या निगेटिविटी के साथ. आपके फैसले आज आपकी तरक्की में अहम रोल अदा करेंगे. एक सही फैसला आपकी जिंदगी को संवार सकता है. छात्रों को अच्छे कोर्स में एडमिशन मिलेगा. आपका बकाया पैसा मिलेगा.
आज की ग्रह स्थिति इशारा करती है कि आप समझ नहीं पा रहे हैं कि प्रेमी जीवन की राह क्या है? आपको किस पथ पर आगे बढ़ना चाहिए, यह सब आपके मन मस्तिष्क में चल तो रहा है पर पूर्णरूप से आप स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹