शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 .30 बजे की बड़ी खबरें…..11.07.2022
➡️लखनऊ- पशुपालन विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर,पशुओं की दवा खरीद में बड़ा घोटाला,अफसरों ने 50 करोड़ का घोटाला किया,पशुओं के लिए घटिया दवा खरीदी गई,जांच में कई दवाएं घटिया साबित हुई हैं,उपकरण भी मनमानी दर पर खरीदे गए,अब उपयोग पर रोक और वापसी के फरमान,पशुपालन विभाग के निदेशक ने गड़बड़ी मानी,वसूली होगी,कंपनी करेंगे ब्लैकलिस्ट-निदेशक,राजकीय विश्लेषक की जांच रिपोर्ट में खुलासा,बजट के 65 करोड़ में से 50 करोड़ 4 महीने में खर्च,जिम्मेदारी अधिकारी के खिलाफ अबतक कार्रवाई नहीं.
➡️लखनऊ- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान होगा शुरू,अभियान को लेकर बाइक रैली को रवाना करेंगे CM,थोड़ी देर में मुख्यमंत्री योगी दिखाएंगे हरी झंडी,विश्व जनसंख्या दिवस पर दिखाएंगे हरी झंडी,जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर अभियान,11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा अभियान,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ रहेंगे मौजूद,5 कालिदास मार्ग पर रैली को दिखाएंगे हरी झंडी.
➡️लखनऊ- लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड से जुड़ी खबर,आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर बहस आज,हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में जमानत अर्जी पर बहस होगी,आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी का वादी पक्ष ने किया विरोध,शुक्रवार को भी जमानत अर्जी पर हुई थी सुनवाई.
➡️लखनऊ- कानपुर में कुएं में डूबने से 3 की मौत का मामला,सीएम योगी ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया,मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने के निर्देश,कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील क्षेत्र का मामला.
➡️लखनऊ- 47 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया सुसाइड,राकेश उपाध्याय ने कमरे के अंदर लगाई फांसी,बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे राकेश उपाध्याय-सूत्र,गोमती नगर विस्तार के आश्रित कॉलोनी कौशलपुरी की घटना.
➡️बलिया- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बड़ा बयान,राष्ट्रपति चुनाव में मैं सपा के साथ हूं-राजभर,NDA उम्मीदवार के डिनर में गया था-राजभर,द्रौपदी मुर्मू जी का मेरे पास फोन आया था-राजभर,‘द्रौपदी मुर्मू जी ने मिलने की इच्छा जताई थी’,NDA उम्मीदवार के डिनर पर गया था-राजभर,सरकार के 100 दिन के कामों पर कसा तंज,17 करोड़ की दवा एक्सपायर हो गई – राजभर,थानों में गरीबों को भगा दिया जा रहा है-राजभर,खुफिया तंत्र फेल हुआ,कानपुर में दंगा हुआ-राजभर
➡️नोएडा- उत्तराखंड का जज बनकर IAS को ठगों ने किया कॉल,जमीन के मामले में आईएएस अफसर से की पैरवी,उत्तराखंड सचिवालय में तैनात IAS ने दर्ज कराई FIR,उत्तराखंड पुलिस ने सेक्टर 50 से 2 लोगों को किया अरेस्ट,आरोपी ठगी के मामले में पहले भी का चुके जेल,जमीन खाली कराने को लेकर IAS से जज बनकर की बात,गिरफ्तार आरोपियों पर दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं.
➡️ग्रेटर नोएडा- 50 हजार का इनामी नक्सली नोएडा में अरेस्ट,बिहार STF ने महिला समेत 2 नक्सली किए अरेस्ट,बिहार से इनामी नक्सली बीडीओ कोड़ा था फरार,6 महीने से एक्स्टेंशन में कर रहा था मजदूरी,2021 में बिहार पुलिस की मुठभेड़ में हुआ था फरार,महिला नक्सली के साथ झुग्गियों में रह रहा था,बिसरख थाना क्षेत्र इलाके से हुई गिरफ्तारी.
➡️लखीमपुर- जहरीली गैस से मजदूर की मौत का मामला,चीनी मिल प्रशासन की अमानवीय तस्वीर आई,पीड़ित परिवार के परिजन को मिल में जाने नहीं दिया,मिल गेट पर ही पीड़ित परिवार रोता बिलखता रहा,मजदूर पेशा परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हुआ,मोहम्मदी के अजबापुर चीनी मिल प्रशासन का मामला.
➡️प्रतापगढ़- व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या से सनसनी,मनगढ़ महाविद्यालय के सामने मिला शव,ड्राइविंग लाइसेंस से हुई मृतक की पहचान,गोमती नगर लखनऊ का रहने वाला था व्यक्ति,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कुंडा के मनगढ़ महाविद्यालय के पास का मामला.
➡️पीलीभीत- प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की जमकर धुनाई,विवाहित प्रेमिका के परिजनों ने बनाया बंधक,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर,आनन-फ़ानन में प्रेमी को अस्पताल में कराया भर्ती,थाना बिलसंडा के जादौंपुर नथा गांव का मामला.
➡️हरिद्वार- महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का आगमन,कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम पहुंचेंगे कोश्यारी,जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से लेंगे आशीर्वाद,दक्षिण काली मंदिर भी जाएंगे राज्यपाल कोश्यारी,निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशनन्द से भी लेंगे आशीर्वाद.
➡️बलिया- अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ का मामला,पुलिस ने मामले में 7 युवकों को किया गिरफ्तार,आरपीएफ और सीआईबी टीम ने की बड़ी कार्रवाई,आरपीएफ ने सैकड़ों लोगों पर दर्ज किया है मुकदमा,अग्निपथ के विरोध में 17 जून को हुई थी तोड़फोड़.
➡️सीतापुर- ALT न्यूज़ के सहसंस्थापक मो. जुबैर की कोर्ट में पेशी,सीतापुर जेल से ऑनलाइन पेशी होने की संभावना,2021 में दर्ज मोहम्मदी मामले में होनी है पेशी,लखीमपुर पुलिस ने दाखिल किया था वारेंट B,सीतापुर मामले में जमानत के बाद दाखिल किया.
➡️मिर्जापुर- दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला,घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,एक व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत,देर रात 2 सगे भाइयों को गोली मारी थी,एक भाई का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी,विन्ध्याचल के बिरोही गांव का मामला.
➡️देहरादून- द्रोपदी मुर्मू के स्वागत के लिए भव्य तैयारी,उत्तराखंड की जनजाति से जुड़े नेता और कलाकार मौजूद,देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट में मौजूद कलाकार,थोड़ी देर में देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू,10.40 बजे में शहीद स्मारक पहुंचेगी द्रौपदी मुर्मू.
➡️सुल्तानपुर- बदमाशों के युवक को गोली मारने का मामला,ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचते ही युवक मृत घोषित,मृतक पर 4 आपराधिक मामले पहले से हैं दर्ज,पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी था मृतक गौरव सिंह,कादीपुर टीचर्स कॉलोनी में युवक को मारी गई थी गोली.
➡️देहरादून- उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी खबर,कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले AAP ज्वाइन कर सकते,दोनों नेता आज AAP का दामन थाम करते हैं,डॉ आरपी रतूड़ी,कमलेश रमन ने आज कांग्रेस छोड़ी है,दिल्ली में हो सकती हैं दोनों नेताओं की ज्वाइनिंग.
➡️ग्रेटर नोएडा- खेतों में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव,जमीन के अंदर दबा मिला शव,पुलिस घटना को बता रही एक्सीडेंट,परिजन बता रहे प्रॉपर्टी डीलर की हुई हत्या,परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप,रबूपुरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कट की घटना.
➡️कुशीनगर- शराब की दुकान के सेल्समैन की निर्मम हत्या,सेल्समैन की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की,बेखौफ बदमाश व्यक्ति की हत्या कर हुए फरार,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,जांच में जुटी,अहिरौली थाना क्षेत्र के मुजडीहा बाजार की घटना.
➡️रायबरेली- जिम्बाब्वे के रेलवे प्रतिनिधिमण्डल का रेलकोच दौरा आज,एटी दीन्हा के नेतृत्व में मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री का लेंगे जायजा,अधिकारियों के साथ बैठक करेगा जिम्बाब्वे का प्रतिनिधिमंडल,जिम्बाब्वे राष्ट्रीय रेल बोर्ड के चेयरमैन है दीन्हा.
➡️आगरा- गोदाम में भीषण आग से अफरा-तफरी,ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग,फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची,लाखों का सामान जलकर हुआ राख,आग को बुझाने में जुटे दमकल कर्मी,रकाबगंज के बालूगंज बाजार का मामला.
➡️बलिया- बच्चों के विवाद में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,उधार समान का पैसा मांगने को लेकर हुआ विवाद,दोनों पक्षों से 6 लोग गंभीर रूप से घायल,दोनो पक्षों की तरफ से थाने में दी गई तहरीर,सहतवार थाना के महाराजपुर गांव का मामला.
➡️कानपुर देहात- ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल,इलाज के दौरान घायल युवक की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार,अकबरपुर के गांव मुक्तापुर के पास का मामला.
➡️कानपुर देहात- अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर,मासूम समेत दम्पति गंभीर रूप से घायल,राहगीरों ने घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती,कानपुर-झांसी हाइवे पर हुआ हादसा,भोगनीपुर के गांव मावर के पास का मामला.
➡️रुड़की- मारपीट में 10 लोगों पर केस दर्ज,शादी की दावत को लेकर हुआ था विवाद,दोनों पक्ष में खूब चले लाठी डंडे,दोनों पक्षों से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पुलिस मामले की कर रही जांच,झबरेडा थाने के झबरेडी मामला.
➡️कानपुर देहात- ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल,इलाज के दौरान घायल युवक की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार,अकबरपुर के गांव मुक्तापुर के पास का मामला.
➡️कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ,परिजनों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती,हालत गंभीर होने से सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर का मामला.
➡️ग्रेटर नोएडा- ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,मौके पर महिला की मौत, युवक गंभीर घायल,ग्रामीणों ने तिलपता रोड किया जाम,पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी,सूरजपुर थाना के तिलपता इलाके की घटना.
➡️हरदोई- सड़क पर शव रखकर लगाया गया जाम,सड़क हादसे में हुई थी युवक की मौत,परिजनों ने की मुआवजे की मांग,पुलिस ने परिजनों को समझाकर खुलवाया जाम,हरदोई के अरवल थाना के बेड़ीजोर का मामला.
➡️मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह का मामला,महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर सुनवाई,मुस्लिम पक्ष के सीपीसी 7/11 प्रार्थना पत्र पर होगी सुनवाई,सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मामला.
➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,घर के अंदर फांसी से लटका मिला शव,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,गुरबख्शगंज के पूरे दुनिया मजरे कोरिहर गांव की घटना.
➡️कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी,घर में कमरे के अंदर युवक ने लगाई फांसी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना गजनेर क्षेत्र के गांव जसवापुर का मामला.
➡️कानपुर- बर्रा डबल मर्डर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी की मुम्बई से गिरफ्तारी की,सेना में एम्बुलेंस ड्राइवर है मास्टरमाइंड राहुल,पुलिस पहले ही 2 आरोपितों को जेल भेज चुकी है.
➡️वाराणसी- बीएचयू में कर्मचारियों का धरना,वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों का धरना,काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने दे रहे हैं धरना,सेंट्रल ऑफिस जाने की कर रहे हैं मांग.
➡️देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस से आज की बड़ी खबर,RP रतूड़ी ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की,पिछले 45 सालों से कांग्रेस में थे RPरतूड़ी,RP रतूड़ी ने सोशल मीडिया पर की घोषणा.
➡️देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस का लगा बड़ा झटका,प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने छोड़ी पार्टी,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष थी रमन,कमलेश रमन ने सोशल मीडिया में की घोषणा.
➡️देवरिया- लग्जरी वाहनों से देशी शराब की तस्करी,4 वाहन सीज और 200 पेटी शराब बरामद,पुलिस ने 6 तस्करों को किया गिरफ्तार,बनकटा के प्रतापपुर बिहार सीमा का मामला.
➡️बलिया- कार में बंद मासूम की दम घुटने से मौत,कार का दरवाजा नहीं खोल पाने से हुई मौत,बारात में शामिल होने आए थे माता पिता,बैरिया थाना के चांदपुर गांव का मामला.
➡️सम्भल- बच्चों के विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,बीचबचाव में आए युवक की जमकर पिटाई,ईंट से युवक का सिर फोड़ा,अस्पताल में भर्ती,संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️कौशाम्बी- मजदूरों को मिली बुद्ध के समय की दीवार,तालाब की खुदाई कर रहे थे मजदूर,अब ASI करेगा दीवार की जांच,चायल के जैतपुर पूरे हजारे गांव का मामला.
➡️उत्तरकाशी- प्रखंड मोरी ब्लॉक में निर्मित पुल क्षतिग्रस्त,बीड़क़ा नामे तोक में पैदल RCC पुल क्षतिग्रस्त,मात्र 3 महीने में ही पुलिस क्षतिग्रस्त हुआ.
➡️फतेहपुर- ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर,हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर,कल्याणपुर थाने के नेशनल हाईवे-2 की घटना.
➡️दिल्ली- श्रीलंका में सेना भेजे जाने की खबरों का खंडन,सरकार ने सेना भेजे जाने की खबर का किया खंडन,भारतीय उच्चायोग ने मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया.
➡️दिल्ली- महाराष्ट्र विधानसभा के प्रधान सचिव ने SC में जवाब दाखिल किया,3 जुलाई को राहुल नार्वेकर को स्पीकर चुना गया है- प्रधान सचिव,राहुल नार्वेकर को अयोग्यता का मसला देखना है- प्रधान सचिव,विधायकों की याचिका का SC निपटारा कर दे- प्रधान सचिव
➡️दिल्ली- भगोड़े विजय माल्या की सजा पर आज फैसला,सजा पर सुप्रीम कोर्ट का आज फैसला सुनाएगा,अवमानना के मामले सज़ा पर फैसला आएगा,सजा पर चर्चा के लिए कोर्ट में कोई पेश नहीं हुआ,अब तक न तो माल्या न ही उनका वकील आया,केंद्र ने माल्या को अधिकतम सजा देने की मांग की.
➡️दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी का दौर जारी,बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान फेल साबित हो रहे,मौसम विभाग ने आज भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है,आसमान में बादल छाए रहने,हल्की बारिश की संभावना जताई,मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते बारिश होने का अनुमान जताया है.
➡️दिल्ली- गोवा कांग्रेस में बड़ा राजनीतिक संकट,कांग्रेस पार्टी के 5 विधायक हुए लापता,सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा,कांग्रेस के 11 में से 5 विधायक से संपर्क नहीं,कांग्रेस ने अपने दो विधायकों पर लगाया आरोप,MLA माइकल लोबो, पूर्व CM दिगंबर कामत पर आरोप,BJP के साथ मिलकर साजिश करने का लगाया आरोप.
➡️दिल्ली- उद्धव ठाकरे गुट अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करेगा,सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे याचिका की मेंशन करेगा उद्धव ठाकरे गुट,SC में दाखिल अलग याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की मांग करेगा,कोर्ट ने पहले आदेश दिया था कि 11 जुलाई को सुनवाई होगी,लेकिन ऑर्डर के बावजूद आज मैटर सुनवाई के लिस्ट नहीं हुआ,उद्वव ठाकरे गुट की तरफ से अर्जी दाखिल कर मांग की गई,सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र मामले में आज ही सुनवाई की मांग की.
➡️मुंबई- अभिनेता रणवीर सिंह ने 119 करोड़ का फ्लैट खरीदा,रणवीर ने बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड इलाके में फ्लैट खरीदा,यह फ्लैट 16,17,18 और 19 फ्लोर तक फैला हुआ है,फ्लैट का कुल कारपेट एरिया 11,266 वर्ग फीट,
फ्लैटों के साथ 1,300 वर्ग फीट का टेरेस गार्डन भी है,खरीदारी के लिए 7.13 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई.
➡️जम्मू कश्मीर- बाबा अमरनाथ यात्रा दोबारा आज से शुरू हुई,तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रवाना हुआ,जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से जत्था रवाना,पहलगाम में नुनवान आधार शिविर के लिए रवाना,बादल फटने के बाद यात्रा को स्थगित की गई थी.
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट