उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 9.00 बजे की बड़ी खबरें………

.शेखर न्यूज़ पर सुबह 9.00 बजे की बड़ी खबरें………

➡लखनऊ- सीएम योगी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक, वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, ‘पर्वों एवं त्योहारों-नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात’, ‘दीपावली को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की’, त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए-सीएम, सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं-सीएम, आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए-सीएम, ‘प्रदेश, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कण्ट्रोल रूम सक्रिय रखें’, ‘कानून व्यवस्था की स्थिति पर निरन्तर नजर रखी जाए’, ‘स्थापित कण्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जाए’, दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से संवाद करें-सीएम योगी, प्रतिमाओं की स्थापना सुरक्षित स्थान पर करें-सीएम योगी, ‘सार्वजनिक पार्क आदि में करायी जाए प्रतिमाओं की स्थापना’, ताकि सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो-सीएम, ‘मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के समय पुलिस बल की तैनाती की जाए’, रामलीला हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा-सीएम योगी, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए-सीएम , ‘रोस्टर के अनुसार निरन्तर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए’, त्योहारों के समय में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाएं-सीएम, सैनिटाइजेशन का भी विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए-सीएम, ‘सभी अराजक तत्वों के खिलाफ निरन्तर कार्रवाई जारी रखी जाए’, ‘किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न किया जाए’, सम्बन्धित पक्षों की समुचित सुनवाई करें-सीएम योगी, ‘संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी मौके पर अवश्य पहुंचे’.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे गोरखपुर, नवरात्र के अवसर पर गोरक्ष पीठ में रहेंगे सीएम योगी, नवरात्र प्रथम दिवस पर CM योगी गोरखपुर पहुंचेंगे, महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम में करेंगे जनसभा, सुबह 11 बजे जंगल कौड़िया गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम.

➡लखनऊ- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सावधान यात्रा आज, महीने भर चलेगी सुभासपा की सावधान यात्रा, लखनऊ से शुरू को होकर पटना में खत्म होगी यात्रा, यूपी के विभिन्न जिलों होते हुए पटना में खत्म होगी यात्रा, 27 अक्टूबर को पटना में ओमप्रकाश राजभर करेंगे रैली, आज सुबह 9 बजे पार्क रोड पार्टी कार्यालय पर पीसी, पीसी होने के बाद रवाना होगी सावधान यात्रा.

➡लखनऊ- तेज रफ्तार बाइक सवार ने मजदूर को मारी टक्कर, हादसे में मजदूर की मौत, बाइक सवार घायल, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, गुडम्बा के जगरानी हॉस्पिटल के पास की घटना.

➡लखनऊ- अशोक सिंहल की जयंती की पूर्व संध्या पर नामकरण, “अशोक सिंहल चौराहे का नामकरण एवं लोकार्पण”, बर्लिंगटन चौराहा अब होगा श्रद्धेय अशोक सिंहल चौराहा, आज 10.45 बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे नामकरण, लखनऊ महापौर संयुक्त भाटिया भी साथ में रहेंगी मौजूद.

➡देवरिया- मासूम छात्रा ने इलाज के लिए लगाई गुहार, पीएम और सीएम से इलाज के लिए लगाई गुहार, कहा पीएम और सीएम अंकल करवा दो मेरा इलाज, मेरे परिवार की माली हालात नहीं है ठीक-बच्ची, “स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी” नामक गंभीर बीमारी है, बच्ची की इलाज के लिए चाहिए 10 करोड़ रुपए, 12 सालों से अपने पैरों पर नहीं खड़ी हो सकी छात्रा, ठीक होकर साइंटिस्ट बनना चाहती है छात्रा , अबुबकर नगर की रहने वाली है मासूम छात्रा.

➡सोनभद्र- पैसों के लिए युवक ने रची अपहरण की झूठी कहानी, आईटीआई के छात्र ने अपने अपहरण की दी थी सूचना, परिजनों ने भी पुलिस को अपहरण की दी थी सूचना, मोबाइल सर्विलांस की लोकेशन पर युवक की हुई बरामदगी, बीएचयू गेट वाराणसी से युवक को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने बिना कार्रवाई के छोड़ा, शक्तिनगर के बीना चौकी पुलिस की पूछताछ में खुलासा.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर SSP ने जिले में बदले आरक्षी, एसएसपी ने 7 आरक्षियों के तबादले किए, राहुल कुमार सर्विलांस सेल,विनोद गोपनीय कार्यालय, भावना महिला चौकी खतौली,रोहित कुमार थाना कोतवाली, बबीता थाना सिविल लाइन,सचिन कुमार कचहरी सुरक्षा, एसएसपी ने सुनील क्लर्क को सिविल लाइन भेजा.

➡कानपुर- कानपुर में 3 जून को हिंसा के मामले में कार्रवाई, हिंसा मामले कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कानपुर पुलिस ने आरोपियों को लखनऊ से पकड़ा, हिंसा का मास्टर माइंड समेत 4 आरोपियों को पकड़ा, हिंसा के मास्टर माइंड के करीबी साथी पर कार्रवाई, जावेद अहमद के ऊपर एनएसए के तहत कार्रवाई हुई, मास्टर माइंड के साथ पकड़े गए थे 3 अन्य साथी, हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को पकड़ा, लखनऊ के एक न्यूज पोर्टल के कार्यालय से पकड़ा था.

➡मिर्जापुर- वन दारोगा को खनन माफिया ने धमकाया, तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी, अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे वन दारोगा, विंध्याचल में अवैध खनन की मिली थी सूचना, विंध्याचल वन रेंज में तैनात पंचबहादुर सिंह, वन दारोगा का दर्द बयां करते वीडियो वायरल, विंध्याचल थाने में वन दारोगा ने शिकायत दर्ज कराई.

➡अमेठी- टर्मिनल स्थापित करने को लेकर काम शुरू, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी परिसर से होगी उड़ान, कॉमर्शियल उड़ान के लिए टर्मिनल स्थापित करने को लेकर काम शुरू, अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से काम शुरू हुआ, इग्रुवा के निदेशक कृष्णेंदु गुप्ता के साथ निरीक्षण किया, 12.30 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण होगा.

➡मिर्जापुर- मां विंध्यवाशिनी धाम में शुरू हुआ शारदीय नवरात्र मेला, मंगला आरती के बाद शुरू हुआ शारदीय नवरात्र मेला, मां विंध्यवाशिनी धाम में लाखों की संख्या में आये भक्त, भोर से ही कर रहे हैं माँ विंध्यवाशिनी देवी के दर्शन पूजन, जयकारों से गूंज रहा मां विंध्यवासिनी का दरबार, नवरात्र के प्रथम दिन भक्त कर रहे मां विंध्यवासिनी पूजन, सिद्ध पीठ के दरबार में देर रात भक्तों की जुटी भारी भीड़.

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से अधेड़ की मौत, अधेड़ की मौत से मचा हड़कंप,पंखे में उतरे करंट से मौत, लगातार हो रही बारिश के कारण हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खीरों थाना क्षेत्र के बरौंडी गांव का मामला.

➡देहरादून- अंकिता भण्डारी मामले में बोले सीएम पुष्कर धामी, सीएम ने दिवंगत अंकिता भण्डारी को दी श्रद्धांजलि, दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ हैं-सीएम, परिजनों के सहयोग करने पर उनका आभार व्यक्त किया, आर्थिक सहायता समेत हर संभव मदद के लिए तैयार हैं, राज्य सरकार सदैव बिटिया अंकिता के परिवार के साथ है, घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, तेजी से जांच करने के लिए SIT का गठन किया जा चुका, मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी सुनवाई.

➡दिल्ली- गाजियाबाद पुलिस के लिए गौरवान्तित करने वाला पल, क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद स्वतंत्र कुमार सिंह को मेडल मिला, यूपी राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में मिला मेडल, कुल 6 प्रतियोगिताओं में से 5 में हासिल किये मेडल, नई दिल्ली स्थित कर्णी सिंह स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता , 17 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित की गई प्रतियोगिता, 45वीं यूपी राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में मेडल, गाजियाबाद में नियुक्त क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद को मेडल मिला, क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया, स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में कुल 5 मेडल हासिल किए, एक गोल्ड,3 सिल्वर और एक ब्रांज मेडल हासिल किया, आगामी प्री-नेशनल शूटिंग के लिए भी क्वालिफ़ाई भी किया, एसएसपी मुनिराज ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट………..

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button