उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट (वैन) के सदस्य विधान परिषद ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

शेखर न्यूज़ संवाददाता निर्मल दुबे की रिपोर्ट

मीरजापुर | आज दिनांक 26 मार्च 2023 को ई0एस0वी0एच0डी0 योजनान्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट (वैन) का सदस्यविधान परिषद श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया जी एवं सांसद अरुण सिंह के प्रतिनिधि धनन्जय पण्डेय तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व एन0आई0सी0 में माननीय सदस्यों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री का सम्बोधन श्रवण किया गया एवं तदोपरान्त सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का बुके देकर स्वागत किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा सबसे पहले श्यामनारायण सिंह जी विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश का बुके देकर स्वागत किया गया एवं इस योजना की समस्त जानकारियों जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनता को दी गयी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर ने जिला पंचायत अध्यक्ष जी एवं सांसद अरूण सिंह जी के प्रतिनिधि धनन्जय पण्डेय का बुके देकर स्वागत किया गया। इन माननीयों ने सर्वप्रथम डण्टण्न्ण् का निरीक्षण किया। जनपद में प्राप्त 02 मोबाईल वैन का उद्घाटन करते हुए मूक पशुओं की सेवा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी पशुचिकित्साधिकारियों, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संचालित हुआ। फ्लैग आफ कार्यक्रम का समापन मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार सिंह के आभार प्रकटीकरण के साथ सम्पन्न हुआ। जनपद में 06 डण्टण्न्ण् और अतिशीघ्र आज ही प्राप्त हो जायेगी। इस प्रकार कुल 08 डण्टण्न्ण् वैन द्वारा इस योजना के अन्तर्गत पशुपालकों के द्वार पर पशुचिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करायी जायेंगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मझवा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार उपस्थित रहें।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर

Related Articles

Back to top button