➡लखनऊ- तीसरे चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना,16 जिलों की 59 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होगी,suvidha.eci.gov.in से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा,नामांकन के समय प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं,तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 मतदाता।
➡लखनऊ- आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस,चुनाव को सुगम,सहभागी बनाने पर होगी चर्चा,पूरे प्रदेश में मतदाता दिवस पर होंगे कार्यक्रम।
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की प्रेसवार्ता आज,आज 11 बजे पार्टी मुख्यालय में करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस।
➡कानपुर- चाक चौबंद सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा नामांकन,25 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक होगा नामांकन,11 बजे से 3 बजे तक किया जा सकेंगे नामांकन,कलेक्ट्रेट की नई बिल्डिंग,सदर तहसील में होंगे नामांकन,प्रत्याशी के साथ केवल 2 व्यक्ति साथ में जा सकेंगे,किसी भी तरह की भीड़ पर 31 जनवरी तक रोक,पार्किंग से लेकर नामांकन तक पुलिस करेगी वीडियोग्राफी।
➡हापुड़- बदमाशों ने मेडिकल स्टोर पर की लूटपाट,हजारों की नगदी और ज्वैलरी लूटकर हुए फरार,बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,हथियारों के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट,हापुड़ देहात के तीर्थकर मेडिकल स्टोर की घटना।
➡दिल्ली- भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में देर रात तक हुई बैठक,बैठक से सभी नेता भाजपा मुख्यालय से निकले,लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम हुए तय,बीजेपी मुख्यालय में आज 12 बजे से CEC की बैठक,आज बीजेपी प्रत्याशियों पर लगेगी आखिरी मुहर,कोर ग्रुप की बैठक के बाद अमित शाह की अलग से बैठक,अमित शाह के साथ जेपी नड्डा,केशव मौर्य रहे मौजूद,मुख्यालय में ही अलग से अमित शाह ने ली बैठक।
➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की बैठक आज,आज कोरोना के हालात पर करेंगे अहम बैठक,9 राज्यों के साथ कोरोना को लेकर करेंगे बैठक,यूपी, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ बैठक,पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा के साथ बैठक,दिल्ली, लद्दाख के साथ बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री,10.30 बजे वीसी के माध्यम से करेंगे बैठक।
➡दिल्ली- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम,आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री संबोधन करेंगे,भाजपा के सभी बूथ एवं पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे,पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित।
➡दिल्ली- भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी,आज दिन में होगी CEC की बैठक,25 जनवरी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक,बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों का हो सकता है एलान।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट