
शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी प्रमुख खबरें…… 28.06.2022
➡लखनऊ- लखनऊ में दबंगों को नहीं है पुलिस का खौफ, बीच सड़क पर एक युवक की जमकर की पिटाई, लाठी डंडों से एक युवक की जमकर पिटाई की, इंदिरा नगर अरविंदो पुलिस चौकी की घटना।
➡लखनऊ- रूमी गेट पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कई स्टंट बाज़ आये पुलिस की पकड़ में, कई गाड़ियों का पुलिस ने किया चालान और सीज, देर रात हुड़दंग करने वालों पर की गई कार्रवाई।
➡लखनऊ- टेढ़ी पुलिया पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रैक्टर से तेज रफ्तार कार टकराई, कार सवार गाड़ी के अंदर ही फंसा, विकास नगर के टेढ़ी पुलिया की घटना।
➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी बैठक, सुबह 11 बजे से लोकभवन में होगी बैठक।
➡मेरठ- घर में सिलेंडर के विस्फोट से मचा हड़कंप, हादसे में 7 लोग घायल,एक गंभीर घायल, गंभीर घायल को दिल्ली किया गया रेफर, हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत, धमाके से दो मकानों की छतें,दीवारें भी गिरी, घर में अवैध रूप से बनाए जा रहे थे पटाखे, सिलेंडर में आग लगने के बाद आतिशबाजी में विस्फोट, घर में पटाखे बनाए जाने के लिए रखा था बारूद, घर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे थे पटाखे, मकान मालिक के करीबी मुस्तकीम पर केस दर्ज, मामले में कई अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 60 फुटे की घटना।
➡चित्रकूट- भारत गौरव रामायण यात्रा पर्यटक ट्रेन पहुंची चित्रकूट, अजीत सिंह पाल ने रामायण यात्रा का किया स्वागत, 21 जून को दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर किया गया था रवाना, धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए निकली थी ट्रेन, प्रयागराज के बाद रात में रामायण यात्रा पहुंची चित्रकूट, रामायण यात्रा में 600 श्रद्धालु का जत्था पहुंचा चित्रकूट, रात्रि विश्राम कर आज विभन्न धार्मिक स्थलों के करेंगे दर्शन।
➡मुजफ्फरनगर- आईजीएल गैस पाइप लाइन से हुआ बड़ा हादसा, सड़क में डाली जा रही गैस पाइप लाइन फटी, गैस पाइप लाइन फटने से 2 लोग आए चपेट में, बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर, भीषण हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड की घटना।
➡एटा- बाराती और घरातियों में जमकर मारपीट, शादी में डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, हाथरस जिले के सिकंदराराऊ से आई थी बरात, मारपीट में लड़की पक्ष के 9 लोग हुए घायल, लड़की के भाई समेत दो की हालत गंभीर, गंभीर हालत में आगरा हायर सेंटर किया रेफर, पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, मिरहची क्षेत्र के ख्वाजगीपुर गांव की घटना।
➡फतेहपुर- विद्युत विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही, करंट लगने से महिला की इलाज के दौरान मौत, घर में बिजली कनेक्शन चेक करते समय लगा करंट, विद्युत विभाग की टीम चेक कर रही थी कनेक्शन, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया, औंग थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव की घटना।
➡अमेठी- दबंगों ने दुकानदार को लाठी डंडों से पीटा, जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, सड़क किनारे दुकान लगाए हुए था दुकानदार, मारपीट में दोनों पक्षों से 6 लोग घायल, घायलों को तिलोई सीएचसी में कराया भर्ती, मोहनगंज क्षेत्र के तिलोई कस्बे का मामला।
➡प्रयागराज- यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से जुड़ी खबर, महाविद्यालयों के असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट जारी, आयोग ने 40 पदों का रिजल्ट किया घोषित, असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशनल के पदों का रिजल्ट, आयोग की सचिव ने घोषित किया रिजल्ट, अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों का मामला।
➡मिर्जापुर- हादसे में घायल CRPF जवान की मौत, ड्यूटी के दौरान हादसे में हुए थे घायल, हालिया के ददरी गांव निवासी थे हरिशंकर सिंह, झारखंड के रांची में तैनात थे जवान, रेल इंजन की चपेट में आने हुए थे घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।
➡कानपुर-दबंगों ने बुजुर्ग दंपति को जमकर पीटा, घर के बाहर गाली गलौज करने से मना किया था, निसंतान दम्पति पर जमकर बरपाया कहर, मारपीट से बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर, पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही पीड़िता, जान की हिफाज़त के लिए लगा रही थी गुहार, बिल्हौर के अशफ़ाक़ उल्ला नगर की घटना।
➡रामपुर- विधायक आजम खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें, 20 मुकदमों में आज आरोप तय होंगे भैंस-बकरी चोरी समेत 20 मुकदमों का मामला, मामले में अब जल्द ही सुनवाई शुरू हो जाएगी, कोर्ट आज इस मामले में आरोप तय करेगी, आजम समेत सभी आरोपियों को हाजिर होना होगा, एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रहा मामला।
➡रायबरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, घायल को जिला अस्पताल किया गया रेफर, जिला अस्पताल में घायल का चल रहा इलाज, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई के पास की घटना।
➡जौनपुर- पिकअप और बाइक की आपस में टक्कर, हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, चालक पिकअप छोड़कर मौके से हुआ फरार, सिंगरामऊ के बहरा पार्क के पास की घटना।
➡शामली- अग्निपथ योजना को लेकर महापंचायत आज, जयंत चौधरी करेंगे पंचायत को सम्बोधित, विरोध में युवा पंचायत को संबोधित करेंगे, विधा मंदिर के ग्राउंड में होगी महापंचायत।
➡मुरादाबाद- जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी, मुरादाबाद जनपद में 7 नए मरीज मिले, मुरादाबाद जनपद में 1 मरीज की मौत, मुरादाबाद में कोरोना के 23 एक्टिव केस।
➡सहारनपुर- कार और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर, हादसे में कार के परखच्चे उड़े,एक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेहट क्षेत्र के शाकुंभरी देवी रोड की घटना।
➡दिल्ली- आज से शुरू होगी GST परिषद की बैठक, जीएसटी परिषद की बैठक आज से शुरू हो रही, निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी बैठक, जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक 28-29 जून को।
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, 10.15 बजे पुलिस लाइन देहरादून पहुंचेंगे सीएम, प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्द, बैरक का शिलान्यास करेंगे, 11.30 बजे CCTNS प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में बैठक।
➡देहरादून- उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश आज लेंगे शपथ, जस्टिस विपिन सांघी आज शाम में लेंगे शपथ, राजभवन में होगा CJ का शपथ ग्रहण समारोह, आज शाम 6 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह।
➡देहरादून- उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 28 और 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, देहरादून,नैनीताल,चंपावत,पौड़ी के लिए ऑरेंज अलर्ट।
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ
…………………..