शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…….. 21.07.2022
शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…….. 21.07.2022
➡लखनऊ- कैशलेस चिकित्सा योजना का आज होगा शुभारंभ,सीएम योगी आदित्यनाथ 12 बजे करेंगे शुभारंभ,राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना होगी शुरू,लोक भवन के ऑडिटोरियम में शुभारंभ करेंगे CM,राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को सुविधा मिलेगी,एक हेल्थ कार्ड मिलेगा जिसमे यूनिक नंबर होगा,परिवार के अन्य सदस्यों को भी लाभ मिलेगा,योजना से कुल 75 लाख लोग लाभान्वित होंगे,वेबसाइट sects.up.gov.in पर पंजीकरण भी शुरू।
➡लखनऊ- चीनी मिल संघ के पूर्व MD की विजिलेंस जांच शुरू,सहकारी चीनी मिल संघ के पूर्व एमडी की जांच शुरू,पूर्व एमडी बृजेंद्र कुमार यादव के खिलाफ जांच शुरू,आय से अधिक संपत्ति की विजिलेंस जांच शुरू हुई,शासन के निर्देश पर विजिलेंस ने शुरू की जांच,विजिलेंस ने बृजेंद्र यादव की संपत्तियों का ब्यौरा मांगा,एलडीए,नगर आयुक्त से संपत्तियों का ब्यौरा मांगा,बृजेंद्र यादव लंबे समय तक चीनी मिल संघ के MD रहे,एमडी रहने के दौरान बृजेंद्र यादव पर गड़बड़ी के आरोप।
➡लखनऊ- पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पुण्यतिथि आज,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देंगे श्रद्धांजलि,11 बजे, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे,हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देंगे।
➡लखनऊ- विधान परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह,3 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा,नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी करेंगे शिरकत।
➡नोएडा- नोएडा अथॉरिटी ने 6 फैक्ट्रियों का आवंटन निरस्त किया,कमर्शियल गतिविधियों के संचालन पर आवंटन रद्द किया,औद्योगिक भूखंडों में कमर्शियल गतिविधियों का संचालन था,कुल 17 भूखंडों को किया गया चिन्हित, PIL पर हुई कार्रवाई,सब्जी का ठेला हटवाने पर हाईकोर्ट में दाखिल की थी PIL ,HC द्वारा मांगे गए जवाब पर प्राधिकरण ने किए आवंटन निरस्त।
➡गोरखपुर- एसएसपी गोरखपुर की बड़ी कार्रवाई,48 घण्टे में 4 उप निरीक्षकों पर गिरी गाज,सूर्य विहार चौकी प्रभारी शाहिद सिद्दीकी निलंबित,सहकर्मियो के साथ दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई,पद का दुरुपयोग करने के आरोप में हुई कार्रवाई।
➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप,सनकी पति ने पत्नी और सलहज की हत्या की,धारदार हथियार से दोनों की निर्मम हत्या की,पत्नी को साथ ले जाने के लेकर हुआ था विवाद,आरोपी उसे साथ ले जाने की जिद कर रहा था,मना करने पर आरोपी ने दोनों की हत्या कर दी,एसपी समेत आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे,आरोपी युवक और उसका पिता पुलिस हिरासत में,एका थाना क्षेत्र के ग्राम निनावली की वारदात।
➡फिरोजाबाद- एसएसपी आशीष तिवारी ने की बड़ी कार्रवाई,नारखी इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर,इंस्पेक्टर फतेहबहादुर सिंह भदोरिया लाइन हाजिर,कार्य में शिथिलता बरतने के मामले में कार्रवाई,एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप।
➡लखीमपुर खीरी- पुलिस प्रताड़ना के डर से युवक नहर में कूदा,शारदा सहायक नहर में कूदा युवक हुआ लापता,दंपति के विवाद में युवक को लाई थी पुलिस,पुलिस पिटाई के डर से पिकेट से भागा था युवक,पिकेट से निकलकर नहर में लगाई छलांग,गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी,परिजनों ने दो सिपाहियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,खीरी थाना इलाके के अमृतागंज गांव की घटना।
➡आगरा- बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से की लूट,मार्बल व्यापारी के साथ बदमाशों ने की लूट,विरोध करने पर व्यापारी के साथ की मारपीट,20 हजार रुपए,सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार,पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी,एत्माद्दौला के कालिंद्री बिहार इलाके का मामला।
➡रायबरेली- स्टाफ नर्स का शव मिलने से सनसनी,संदिग्ध परिस्थिति में मिला नर्स का शव,घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,शव के पास से पुलिस को सोसाइड नोट बरामद,महिला जिला चिकित्सालय में थी स्टॉफ नर्स,शहर कोतवाली के अस्पताल परिसर की घटना।
➡बलिया- जमीन विवाद में भाभी ने देवर पर फेंका तेजाब,गंभीर रूप से झुलसने के चलते युवक की मौत,वाराणसी ले जाते समय देवर की हुई मौत,महिला भी झुलसी,पति दुबई में करता है काम,घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे SP,तहरीर न मिलने के कारण FIR दर्ज नहीं हुई,फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- एक ही थाना क्षेत्र में हत्या की दूसरी बड़ी वारदात,हंसवर में 24 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात हुई,24 वर्षीय युवती की हत्या से इलाके में सनसनी,युवती की हत्याकर गांव के बाहर फेंका गया शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हंसवर थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर की घटना।
➡औरैया- बिजली विभाग की लापरवाही से 2 की मौत,बिजली पोल से उतरे करंट से 2 की मौत,दो लोग गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती,देर रात पोल में करंट उतरने से हुआ हादसा,बिजली विभाग के खिलाफ लोग आक्रोशित,बेला थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का मामला।
➡रामपुर- खबर का आसर,बेसिक स्कूलों में जल्द होंगे विद्युत कनेक्शन,बीएसए ने जारी किए 12.93 लाख रुपये,स्कूलों में बिजली न होने से परेशान होते बच्चे,भीषण गर्मी में परेशान होते हैं मासूम बच्चे।
➡जौनपुर- पीओ डूडा डीएम के आदेशों को भी करते अनदेखी,जिलाधिकारी की मीटिंग में नही पहुंचे पीओ डूडा,डीएम ने मांगा स्पस्टीकरण, वेतन भी काटा गया,बदलापुर विधायक ने शासन को लिखा पत्र,विधायक का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
➡रायबरेली- स्टाफ नर्स का शव मिलने से सनसनी,संदिग्ध परिस्थिति में मिला नर्स का शव,घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद,महिला जिला चिकित्सालय में थी स्टॉफ नर्स,शहर कोतवाली के अस्पताल परिसर की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- टूटे हुए बिजली के पोल से टकराया ट्रक,ट्रक में करंट आने से चालक की मौत,करंट के चलते ट्रक में लगी भीषण आग,बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा,बादलपुर स्थित NH 91 हाईवे की घटना।
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला शव,शव देखकर परिजनों, ग्रामीणों में मचा हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लालगंज थाना क्षेत्र के कोरिहरा गांव की घटना।
➡बांदा- बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से हादसे,अलग-अलग जगह 4 लोगों की हुई मौत,बिजली गिरने से महिला समेत 4 की मौत,चपेट में आने से 6 से ज्यादा लोग झुलसे,अलग-अलग क्षेत्रों में गिरी आकाशीय बिजली।
➡बिजनौर- स्कूल वैन से गिरकर नर्सरी की छात्रा की मौत,वैन के दरवाजे से गिरकर 4 छात्रा हुई घायल,एचएम पब्लिक स्कूल की थी स्कूल वैन,पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार,बिजनौर के हलदौर थाना क्षेत्र की घटना।
➡दिल्ली- दिल्ली में कल हुई बारिश का रिकॉर्ड टूटा,बुधवार को पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा,बीते 24 घंटे में 52.4 MM रिकॉर्ड हुई बारिश,दिल्ली में दूसरे दिन भी बारिश वाला मौसम,बुधवार के बाद गुरुवार को दिल्ली में होगी बारिश,दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश का अलर्ट,दिल्ली वासियों को उमस वाली गर्मी से राहत,काले बादल छाए, तेज हवाएं चलने की संभावना,दिल्ली में जुलाई में 165.1MM बारिश दर्ज हुई।
➡दिल्ली- सोनिया की पेशी से पहले दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा,कांग्रेस दफ्तर जाने वाले रास्ते को किया गया बंद,अकबर रोड को किया गया बंद, पुलिस ने लगाया बैरिकेडिंग,सोनिया गांधी की ED के सामने पेशी को देखते हुए बढ़ाई सुरक्षा,पुलिस ने किसी भी मार्च या धरने की नहीं दी इजाजत।
➡दिल्ली- ईडी के सामने सोनिया गांधी की आज पेशी,ईडी के सामने आज पेश होंगी सोनिया गांधी,सोनिया के साथ ही राहुल-प्रियंका भी जाएंगी,राहुल-प्रियंका गांधी भी साथ ED दफ्तर जाएंगे,आज देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको खबरों से हर पल के लिए अपडेट