उत्तरप्रदेश

दोपहर 12:00 बजे की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, जम्मू कश्मीर हमले की मुख्यमंत्री योगी ने की निंदा, तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला, अत्यंत दुखद- योगी, दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि- मुख्यमंत्री, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ- सीएम, अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को निर्देश, ‘स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर घायलों का इलाज कराएं’

➡लखनऊ – दबंगों ने किया महिलाओं समेत परिवार पर हमला, हमले में महिला समेत उसके परिजन हुए घायल, परिजनों ने महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने घटना के एक दिन बाद दर्ज की मामले में रिपोर्ट, जुबेर, मुनव्वर, ननकू, तरन्नुम निशा और एक अज्ञात पर केस, 147, 148, 323, 506 और 427 की धारा की रिपोर्ट दर्ज, चिनहट थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की घटना

➡लखनऊ – देशी बम से दबंगों ने किया दुकान पर हमला, एमएस रेडीमेड और मोनिस गारमेंट्स पर हमला, कुछ दिन पहले युवकों का दुकानदार से हुआ था विवाद, चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मल्हौर रोड की है घटना

➡लखनऊ – अलीगंज क्षेत्र में घर को चोरो ने बनाया निशाना, चोरों ने नगदी समेत जेवरात पर किया हाथ साफ, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत चौधरी टोला का मामला

➡अमरोहा – अमरोहा जनपद में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार दो कारों में आमने सामने की टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, एक ही कार में सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत, बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे युवक, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग की घटना

➡मुज़फ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह की चली तबादला एक्सप्रेस, SSP ने 30 सब इंस्पेक्टरों के किए तबादले, एसएसपी ने 18 चौकी प्रभारियों को बदला, 10 चौकी इंचार्ज भी चौकी से हुए बोल्ड, होल्ड वाले 11 दरोगाओ को मिली चौकी, बुढ़ाना में अपराध निरीक्षक बने धर्मवीर सिंह, अखिल चौधरी नारकोटिक सैल प्रभारी बने

➡मुज़फ्फरनगर – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी सुमित घायल, लूट, चैन स्नेचिंग के कुल 28 मुकदमे है दर्ज, सुमित गोली लगने से हुआ घायल साथी फरार, आरोपी सुमित से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद, जिले के थाना रामराज क्षेत्र मे हुई मुठभेड़

➡उन्नाव -0 संदिग्ध परिस्थिति में आग से झुलसी युवती, प्रेमी के घर पहुंच शादी करने पहुंची थी युवती, प्रेमी के घर पर जमकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, रेप के आरोप में प्रेमी को दो बार भिजवा चुकी है जेल, युवती ने प्रेमी के पिता पर लगाया जलाने का आरोप, पेट्रोल डाल कर लड़के के पिता ने लगाई आग- युवती, गम्भीर हालात में जिला अस्पताल में इलाज जारी, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सकरन गांव का मामला

➡मैनपुरी – तेज रफ्तार दो बाइकों की हुई टक्कर, सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बेबर के बझेरा के खिरिया का मामला

➡फतेहपुर – एसपी उदयशंकर सिंह ने दरोगा को किया लाइन हाजिर, राधानगर थाने में तैनात है दरोगा राजेंद्र यादव, एक्सीडेंट के मामले में लगा था रुपए मांगने का आरोप, फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने का आरोप, एडिशनल एसपी की जांच के बाद हुई कार्रवाई

➡लखनऊ – बीच सड़क पर दबंगो ने की जमकर मारपीट, मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल, बाज़ार खाला क्षेत्र अंतर्गत रिमझिम पैलेस का मामला

➡शामली – चार साल की बच्ची पर तेंदुए का हमला, मौत, शोर-शराबा मचाने पर छोड़कर जंगल में भागा, परिजन घायल बच्ची को चिकित्सकों के पास ले गए,हादसे के बाद परिजनों में मचा हुआ है कोहराम, कैराना के गांव मंडावर की है पूरी घटना

➡अमेठी – कांग्रेस महासचिव और रायबरेली सांसद का अमेठी दौरा, जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने कल अमेठी आयेंगे, साथ ही अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद, कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारियां करने में जुटें

➡रायबरेली – महिला ने ससुर पर लगाया गैंगरेप का आरोप, 1 वर्ष पूर्व पीड़िता को भगा कर ले गया था आरोपी पति, कोर्ट में पीड़िता संग किया था प्रेम विवाह, महिला से जबरन तलाक देने का बनाया था दबाव, 1 वर्ष बाद आरोपी पति ने महिला से किया विवाह विच्छेद, पति व ससुर पर मारपीट कर घर से भगाने का भी आरोप, जनपद के सलोन कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

➡हापुड – हापुड एसपी ने बदले आधा दर्जन थानेदार, एसपी ने 7 इंस्पेक्टर किए उधर से उधर, पीआरओ रहे रघुराज सिंह को नगर कोतवाली का चार्ज, इंस्पेक्टर पटनीश कुमार एसओजी प्रभारी बनाए गए, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को हापुड देहात का चार्ज दिया, इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी को थाना बहादुरगढ़ कोतवाल बने

➡मेरठ – जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले का मामला, मेरठ निवासी एक श्रद्धालु की आतंकी हमले में मौत- सूत्र, आतंकी हमले में मेरठ के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिला प्रशासन के पास अभी तक श्रद्धालुओं का ब्यौरा नहीं, शिवखोड़ी से कटरा के बीच आतंकियों ने बस पर की फायरिंग, आतंकियों की फायरिंग में ड्राइवर की मौत, खाई में गिरी बस, वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गये श्रद्धालु आतंकियों का निशाना बने, बस में सवार 9 की मौत, 33 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं

➡दिल्ली – केंद्रीय कैबिनेट की आज होगी बैठक, बैठक का आयोजन शाम 5 बजे से होगा

➡न्यूयॉर्क – टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, टीम इंडिया ने दिया था 120 रनों का लक्ष्य, पाकिस्तान पर 6 रनों से दर्ज की रोमांचक जीत, दमदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम जीती, भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह

Related Articles

Back to top button