परसपुर गोंडा: परसपुर नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता की रैली निकाली गई इस दौरान परसपुर की खंड शिक्षा अधिकारी फिजा, वन दरोगा रामचंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया पर्यावरण संरक्षण को लेकर जूनियर विद्यालय से आटा तक जागरूकता रैली निकाली गई बच्चों ने बच्चों ने वृक्ष लगाओ ,जीवन बचाओ । इस धरा की शान है वृक्ष , प्राणियों को वरदान है वृक्ष ईश्वर की रचनाओं में सर्व मान है वृक्ष, प्रदूषित इस धारा को फिर पवित्र बनाएं आओ मिलकर वृक्ष लगाएं , वृक्ष लगाएं । इस अवसर पर शिक्षक अभय प्रताप सिंह ,साधना मिश्रा , कल्पना सिंह फरहत सिद्दीकी उपेंद्र सिंह समेत छात्र-छात्राएं शामिल रहे हैं ।
Related Articles
Check Also
Close