WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज श्याम 7:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें.12.12.2021

Https://shekharnews.com
शेखर न्यूज़ पर शाम 7.00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…..

➡राजस्थान- राजस्थान में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का संबोधन,मैं हिंदू, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं- राहुल गांधी,गांधी जी को हिंदुत्ववादी ने गोली मारी-राहुल,गांधी जी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी – राहुल,हिंदू डर के सामने नहीं झुकता है- राहुल गांधी,हिंदुत्ववादियों की वजह से देश में महंगाई-राहुल,आज देश में विचारधारा की लड़ाई है-राहुल गांधी,2014 से हिंदुत्ववादियों का राज- राहुल गांधी,हिंदुत्ववादियों को सिर्फ सत्ता से प्यार- राहुल,केंद्र की नीतियों से देश की हालत खराब-राहुल,हिंदुत्ववादी को सत्य से मतलब नहीं- राहुल,मुझे सच्चाई चाहिए, सत्ता नहीं- राहुल गांधी।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस,सपा के साथ लोग जुड़ रहे हैं,सपा का परिवार लगातार बढ़ रहा ‘आज बड़ी संख्या में लोग सपा में शामिल हुए हैं’,सपा में शामिल लोगों का स्वागत करता हूं.आज एक बड़ा परिवार सपा का साथ जुड़ गया,हरिशंकर तिवारी का परिवार सपा में शामिल,अब सपा का कोई मुकाबला नहीं कर पाएगा,किन्नर समाज को सरकार ने सम्मान नहीं दिया.हम आपको सम्मान और काम देंगे- अखिलेश यादव,सरकार ने संकल्प पत्र पर काम नहीं किया-अखिलेश,बीजेपी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा- अखिलेश,जनता अब बीजेपी को गायब कर देगी-अखिलेश,लखीमपुर में किसान पर गाड़ी चढ़ावा दी गई-अखिलेश,कोरोना में सरकार फेल साबित हुए- अखिलेश यादव,अस्पताल में दवा और ऑक्सीजन नहीं थी-अखिलेश,ये बीजेपी सरकार लाइन में लगवा रही है- अखिलेश,सपा सरकार बनी तो एनकाउंटरों की जांच होगी-अखिलेश,पुलिस एनकाउंटर की जांच करवाएंगे- अखिलेश,ये बीजेपी सरकार भेदभाव वाली सरकार है-अखिलेश,‘अम्बेडकरवादी और समाजवादी मिलकर सरकार बनाएंगे’,भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया तय है- अखिलेश,यूपी में तमाम ऐसी घटनाएं जिन पर सवाल हैं-अखिलेश,राम जानकी मार्ग को सिक्स लेन बनना चाहिए-अखिलेश,सरकार फरार कप्तान को भी नहीं पकड़ पाई- अखिलेश,बीजेपी सरकार में झूठे एनकाउंटर हुए हैं- अखिलेश,रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा गया- अखिलेश,इस सरकार में भर्तियों पर स्टे होते हैं- अखिलेश,इस सरकार में पेपर लीक होते हैं- अखिलेश यादव,हम नौजवानों को नौकरी देने का काम करेंगे- अखिलेश।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट,‘बीएसपी सरकारों से पहले चीनी मिलें बंद थीं’,‘बीएसपी से पूर्व सरकारों में चीनी मिलें बंद थीं’,‘पूर्व सरकारों की कमियां BSP पर थोपना ठीक नहीं’,‘बुंदेलखण्ड में खाद की कमी से किसान सड़कों पर’,खाद की कमी को भी दूसरों पर थोपना ठीक नहीं-माया,BSP सरकारों में किसानों का ध्यान रखा गया-माया,जिसे किसान भूले नहीं हैं-मायावती।

➡लखनऊ- बीएसपी नेता जावेद इकबाल सपा में शामिल,जावेद इकबाल ने बीएसपी से इस्तीफा दिया,अखिलेश यादव ने सपा में जावेद को शामिल किया,बीएसपी में नेशनल को-ऑर्डिनेटर थे जावेद,मुस्लिम भाईचारा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर रहे हैं,जावेद इकबाल ने अखिलेश यादव से भेंट की।

➡एटा- एटा में बीजेपी का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन,यूपी में विकास का काम करके दिखाया,बीजेपी का कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बनता है,बीजेपी में नेता वंश से नहीं कर्म से बनता है,सीएम योगी ने विकास के काम किए,विपक्षी पार्टियां वंशवाद से जुड़ी हैं,विपक्ष की पार्टियां वंशवाद में जुड़ीं हैं,हर जगह क्षेत्रीय और वंशवाद की पार्टी,‘बीजेपी का कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बन सकता है’,विपक्ष धर्म को धर्म से बांट रहा है,सिर्फ बीजेपी ही प्रजातांत्रिक पार्टी है बीजेपी में वंशवाद नहीं चलता है मोदी सरकार ने अनु. 370 खत्म किया,अब एक देश एक निशान एक विधान,बीजेपी का कार्यकर्ता नेतृत्व कर सकता है‘मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी मिली’,हमने जो वादा किया वो पूरा करके दिखाया,यूपी में सोच ईनामदार और काम दमदार,किसानों का भला सिर्फ मोदी सरकार ने किया,किसानों का कर्जा माफ किया गया,नीम कोटेड खाद से कमी को दूर किया,डीएपी खाद को किसानों के घर पहुंचाया,किसान सम्मान योजना से लाभ दिया,हम गन्ना की बात करते हैं,वो जिन्ना की,‘कुछ लोगों को पटेल नहीं जिन्ना याद आते हैं’,आज यूपी में प्रजातंत्र है- जेपी नड्डा।

➡गाजीपुर- 177 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण,डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया शिलान्यास/लोकार्पण,तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा- केशव प्रसाद मौर्य,साइकिल को जनता ने 2017 में पंचर कर दिया-केशव,प्रदेश में पंजे को कोई पूछने वाला नहीं- केशव मौर्य,सपा-बसपा कागज पर सड़क बनाते थे- केशव मौर्य,‘सामाजिक समीकरण का गुलदस्ता केवल बीजेपी में’,‘60 हमारा है 40 में बंटवारा है,बंटवारे में भी हमारा है’,‘आज से 10 किलो राशन प्रति यूनिट गरीबों को देंगे’,जाके पैर न परी बेवाई वो क्या जाने पीर पराई-केशव,मोदी जी गरीबों की कठिनाई जानते हैं – केशव मौर्य,हम गुंडागर्दी से मुक्त उत्तर-प्रदेश बनाना चाहते हैं- केशव।

➡एटा- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान,बीजेपी का गौरवशाली इतिहास है- स्वतंत्र देव,विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है- स्वतंत्र देव,भारत माता की जय विपक्षी पार्टियां नहीं लगाती थी- स्वतंत्र देव,देश में विकास के नाम पर वोट होगा- स्वतंत्र देव,कोरोना महामारी में सभी लोग घर में थे- स्वतंत्र देव,भाजपा बूथ कार्यकर्ता घर से बाहर निकला- स्वतंत्र देव,कमल खिलेगा तो गुंडागर्दी नहीं होगी- स्वतंत्र देव,बेटियों का सम्मान होगा, कांवरियों पर पुष्प वर्षा होगी- स्वतंत्र देव।

➡प्रयागराज- अयोध्या में एयरपोर्ट का जल्द होगा शिलान्यास,इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जल्द होगा शिलान्यास,पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे शिलान्यास,जमीन अधिग्रहण,रजिस्ट्री का काम लगभग पूरा,अयोध्या में बनेगा श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट,एयरपोर्ट के लिए 6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण,5.9 एकड़ भूमि की एयरपोर्ट के पक्ष में रजिस्ट्री,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दी जानकारी।

➡नोएडा – नोएडा डीएम का सीयूजी नंबर हैक, DM सुहास एलवाई का सीयूजी नंबर हैक, नंबर हैक कर DM प्रयागराज को कॉल की, साइबर अपराधियों ने DM प्रयागराज को कॉल की, साइबर थाने में दर्ज हुई FIR, जांच शुरू।

➡कानपुर- कानपुर में ट्रिपल मर्डर से जुड़ी खबर,हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर का मिला शव,डॉक्टर ने पत्नी, बच्चों की हत्या की थीDCP और पुलिस ने शव मिलने की पुष्टि की,3 दिसम्बर को पत्नी,बच्चों की हत्या की थी चकेरी के सिद्धनाथ घाट में मिला शव।

➡लखीमपुर- युवक का शव मिलने का मामला,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,पुलिस कार्रवाई न होने से परिजन नाराज,कई घण्टे शव पेड़ से ही लटक रहा,नाराज परिजनों ने सिसैया हाइवे जाम किया,धौरहरा इलाके का रहने वाला था युवक।

➡फर्रुखाबाद- बीजेपी विधायक के भतीजे से मारपीट,आपसी विवाद के चलते जमकर मारपीट,गाड़ी को टक्कर मारने के बाद हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मोहम्मदाबाद कोतवाल ने करवाया समझौता।

➡बाराबंकी- पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप बाराबंकी पहुंचे,आवास विकास कॉलोनी में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया,बच्चों को कंपीटिशन की तैयारी के लिए बनाया लाइब्रेरी,बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए बनाया लाइब्रेरी।

➡शामली- शामली के कैराना में किसानों की महापंचायत,भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत हुए शामिल,आंदोलन जीत के बाद कैराना में महापंचायत,राकेश टिकैत ने किसानों को किया संबोधित,बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में हुए शामिल।

➡कन्नौज- बाजार गई किशोरी के अपहरण से हड़कंप,युवक ने साथियों के साथ किया अपहरण,नामजद तहरीर के बाद भी नहीं की कार्रवाई,पुलिसिया लापरवाही से नाराज परिजन धरने पर बैठे, उक्त किशोरी तालग्राम के जयपुर मोहल्ले की है
https://shekharnews.com/

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button