उत्तरप्रदेशउत्तराखण्डदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें….

30.05.2023
➡लखनऊ- यूपी एमएलसी चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर,बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत,बीजेपी के एक प्रत्याशी को 279,दूसरे को 280 वोट,समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव हारे,सपा के एक प्रत्याशी को 116 वोट,दूसरे को 115 वोट,सपा के तीन विधायकों के वोट नहीं पड़े,सपा के 2 विधायक जेल में और मनोज पारस बीमार,बीजेपी प्रत्याशियों को राजा भईया की पार्टी का भी समर्थन,राजभर की पार्टी ने भी बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया,सपा और आरएलडी का गठबंधन मजबूत रहा,कांग्रेस और बीएसपी ने सपा से दूरी बनाई,कांग्रेस और बीएसपी विधायकों ने वोट ही नहीं डाला,वोटिंग से अलग रहे कांग्रेस और बीएसपी विधायक.

➡लखनऊ- 6 शातिरों को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,सालों से कूटरचित दस्तावेजों पर करते थे धोखाधड़ी,ट्रकों के चेचिस,इंजन बदलकर कराते थे फाइनेन्स,इम्तियाज अली,शमी, इकबाल हुसैन की गिरफ्तारी,अजहर खान,आफताब, मो.वसीम की भी गिरफ्तारी,बरेली की परसाखेड़ा पुलिस चौकी के पास अरेस्टिंग.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का ट्वीट,बीजेपी के जीते प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई-भूपेंद्र,मानवेंद्र सिंह,पद्मसेन चौधरी को मंगलकामनाएं-भूपेंद्र,ये बीजेपी की उत्तम नीति की जीत है- भूपेंद्र

➡प्रयागराज- आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर टली सुनवाई,माफिया अतीक अहमद की बहन है आयशा नूरी,5 जून को सरेंडर अर्जी पर होगी सुनवाई,पुलिस CJM कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर चुकी है,जानकारी में आयशा नूरी मेरठ की निवासी हैं,शूटआउट केस में आयशा का नाम सामने आया,पुलिस ने जांच में आयशा को आरोपी माना है,डीजीसी क्रिमिनल गुलाबचंद अग्रहरि ने दी जानकारी.

➡बदायूं- दरोगा ने बेरहमी से युवक की चौकी में पिटाई की,बगैर वर्दी के दरोगा ने युवक की पट्टे से पिटाई की,दरोगा का पट्टे से पिटाई करते वीडियो हुआ वायरल,शिकायत लेकर आए युवक की दरोगा ने पिटाई की,बगरेन चौकी इंचार्ज हैं सुशील कुमार विश्नोई ,पिटाई करते हुए दरोगा युवक के कपड़े उतरवाए,वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरेन चौकी का मामला.

➡मैनपुरी- चकबंदी का विरोध करना किसानों को पड़ा भारी,एसडीएम के खिलाफ नहीं हुई अब तक कार्रवाई,बुजुर्ग मां एसडीएम से करती रही मिन्नतें,शांति भंग के आरोप में दो किसानों को भेजा जेल,जमानत पर छूटा किसान दहशत में,शिकायतकर्ता पक्ष के 2 किसानों को उठाया गया था,SDM की गाड़ी के टायर से हवा निकालने का आरोप.

➡अयोध्या – योगी सरकार ने अयोध्या को दी एक और सौगात,राम नगरी में पर्यटक उठा सकेंगे पैराग्लाइडिंग का लुफ्त,पैराग्लाइडिंग के जरिए आसमान से भव्यता निहार सकेंगे,पर्यटक ही नहीं युवाओं को भी जुड़ने का मिलेगा मौका,अयोध्या पहुंचने वाले लोग इस योजना का उठा सकेंगे लुफ्त,सरयू घाट स्थित बालू घाट पर शुरू हुई पैराग्लाइडिंग सेवा.

➡मऊ- प्रशासन ने चलाया अवैध निर्माण पर बुलडोजर,नगर पालिका की जमीन पर हो रहा था निर्माण,रात में चोरी छिपे किया जा रहा था निर्माण,सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश ने चलवाया बुलडोजर,सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश सिंह ने दी जानकारी,शहर कोतवाली के आजमगढ़ तिराहे का मामला.

➡फतेहपुर- नकल विहीन परीक्षा के दावे हुए फेल,फिजिक्स के पेपर में जमकर हुई नकल ,B.SC फाइनल ईयर के पेपर में हुई नकल,सोशल मीडिया पर नकल का वीडियो वायरल,परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं से ली गई मोटी रकम,परशुराम उमराव डिग्री कॉलेज का मामला.

➡अलीगढ़- क्रिकेट को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद,बच्चों के विवाद में 2 पक्ष आए आमने-सामने,दोनों तरफ से चली ताबड़तोड़ गोलियां,3 लोगों को लगी गोलियां, अस्पताल में भर्ती,गाँव में भारी पुलिस बल किया गया तैनात,गौंडा थाना इलाके गांव कुमरपुर की घटना.

➡कुशीनगर- 15 तारीख से गायब लड़की की मिली लाश ,लोगों में दहसत का माहौल, पुलिस जांच में जुटी ,20 तारीख को पुलिस को घर वालों ने दिई थी सूचना ,गेस्ट हाउस के पीछे निर्माणाधीन मकान में मिला शव ,कसया थाना के झूंगवा भर टोली की निवासी मृतका.

➡बलिया- दिनदहाड़े सगाई समारोह में फायरिंग का मामला,2 नामजद आरोपी गिरफ्तार, 2 से पूछताछ जारी- SP,अन्य आरोपियों के लिए दबिश जारी- SP,जल्द ही सभी आरोपियों को होगी गिरफ्तारी – SP,सिकंदरपुर थाने में हुई थी घटना.

➡कानपुर देहात – साइड न मिलने से गुस्साए दबंगों ने जेसीबी चालक को पीटा,जेसीबी के दो शीशे, मोबाइल तोड़ा, 25,300 रुपए छिनाए,जेसीबी चालक अजीत कुशवाहा जेसीबी लेकर पहुंचा थाने,मंगलपुर थाना क्षेत्र के दत्तपुर गांव का मामला.

➡चन्दौली- NH-2 पर खड़े ट्रक में डंपर ने मारी टक्कर,डंपर का केबिन हुआ क्षतिग्रस्त,गंभीर रूप से घायल चालक केबिन में फंसा,पुलिस व ग्रामीणों की मदद से किया गया रेस्क्यू,सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय की घटना.

➡बदायूं – दातागंज में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत , दूसरे बाइक सवार की हालत गम्भीर, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर , पीछे से आ रहे ट्रक ने 2 लोगों को रौंदा, दातागंज थाना के गनगोला का मामला.

➡वाराणसी- IIRF रैंकिंग में BHU को मिला दूसरा स्थान , जवाहर लाल नेहरू विवि को मिला पहला स्थान, अनेक मापदंडों की आधार पर दिया जाती है रैंकिंग, बीएचयू ने 1000 अंक में पाए 982.95 अंक, उपलब्धि से छात्रों और प्रोफेसरो में खुशी की लहर , कुलपति ने प्रोफेसर,स्टॉफ और छात्रों को दी बधाई.

➡जालौन- दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुआ विवाद , एक ही परिवार के 2 पक्षों में हुआ विवाद, विवाद में एक व्यक्ति के सिर पर मारा डंडा, परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, जालौन कोतवाली के ग्राम कुठोंदा बुजुर्ग का मामला.

➡अयोध्या- चार प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल,एसएसपी मुनिराज ने किया फेरबदल,रौनाही थाना प्रभारी संतोष सिंह को बनाया गोसाईगंज का प्रभारी,कुमारगंज प्रभारी रहे ओम प्रकाश राय बने रौनाही के प्रभारी,संजीव कुमार सिंह राम जन्मभूमि से हटाकर कुमारगंज के बने प्रभारी ,मणिशंकर तिवारी चुनाव सेल से थाना प्रभारी राम जन्मभूमि बने.

➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,घर के कमरे में लटका मिला शव,पुलिस के मुताबिक विवाहिता ने की आत्महत्या,छोटे बच्चे की बीमारी से तनाव में रहती थी महिला,इनायतनगर के रौना पूरे नोखई मिश्र गांव का मामला.

➡बदायूं- दारोगा ने बेरहमी से युवक की चौकी में पिटाई की,बगैर वर्दी के दारोगा ने युवक की पट्टे से पिटाई की,दारोगा का पट्टे से पिटाई करते वीडियो हुआ वायरल,शिकायत लेकर आए युवक की दारोगा ने पिटाई की,बगरेन चौकी इंचार्ज हैं सुशील कुमार विश्नोई ,पिटाई करते हुए दारोगा युवक के कपड़े उतरवाए,वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरेन चौकी का मामला.

➡बागपत- निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन,शिविर में 145 लोगों के नेत्र की गई जांच ,चिकित्सकों ने दवाइयां व चश्मे किए वितरित,एडिके जैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया आयोजन,बिनौली क्षेत्र के धनौरा सिल्वरनगर हुआ आयोजन.

➡अमेठी- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट,मारपीट में दोनों पक्षों के तरफ से 6 लोग घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,एक पक्ष से 2 लोग गंभीर रूप से घायल, रेफर ,जामो थाना के पूरे मर्दान सरमें गांव का है मामला.

➡बागपत- चुनावी रंजिश में हुआ खूनी संघर्ष,प्रधान पति व सास पर किया हमला,तीन दबंगों ने हमला कर किया घायल,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,प्रधान पति ने पुलिस से करवाई की मांग,बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव का मामला.

➡अमरोहा- दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद युवक को मारी गोली,दबंग तमंचा छोड़कर हुए फरार, पुलिस ने किया बरामद,दोनों युवकों की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने 10 के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,देहात थाना क्षेत्र के हाजरपुर गांव का मामला.

➡आगरा- तेज रफ्तार टाटा मैक्स अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में 3 लोग घायल, आधा दर्जन पशुओं की मौत,,100 से अधिक पशु थे गाड़ी में सवार,राजस्थान से बाराबंकी जा रही थी गाड़ी,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,थाना ताजगंज के रमाडा पुल का मामला.

➡आगरा – सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी वायरल,रॉन्ग साइड मुड़ी कार ने मारी ऑटो को टक्कर,ऑटो की सवारियां हादसे में हुई घायल,सड़क पर गिरी सवारियों को कार चालक ने रौंदा,रविवार रात का बताया जा रहा वायरल वीडियो,थाना ताजगंज कलाल खेरिया का मामला.

➡अयोध्या- सनबीम स्कूल में छात्रा आन्या की मौत का मामला,संदिग्ध मौते मामले में बार एसोसिएशन ने कमर कसी,बार एसोसिएशन अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा का बयान,पीड़ित परिवार की हर संभव प्रयास की जाएगी-कालिका ,बार एसोसिएशन आंदोलन और प्रदर्शन करेगा–कालिका,प्रशासन मामले में लीपापोती का कर रहा है- कालिका

➡बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला मौत का मामला,महिला के मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप,दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने 41 दिन बाद भी नहीं किया मुकदमा दर्ज,परिजनों ने SP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की ,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का पूरा मामला.

➡हापुड़- तेज रफ़्तार दो कारों की जोरदार टक्कर ,टक्कर के दोनों कारों के उडे़ परखच्चे,टक्कर के दौरान कार खेत में जा पलटी,दोनों कारों में सवार बच्ची समेत 3 लोग घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना हापुड़ देहात के ततारपुर बाईपास की घटना.

➡अयोध्या- छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला,शिक्षा विभाग ने भी सनबीम स्कूल से पूछे सवाल,शिक्षा विभाग ने छह बिंदुओं पर पूछे सवाल ,मांगी प्रतियां, सीबीएसई मान्यता की प्रमाणित प्रति,मांगी सोसाइटी ट्रस्ट की bye-laws कॉपी,जिस भूमि पर स्कूल बना है उसका विवरण भी मांगा,जिला विद्यालय शिक्षक से अनापत्ति प्रमाण पत्र,शिक्षा निदेशक द्वारा नामित सदस्य की जानकारी मांगी,छात्र छात्राओं की सुरक्षा संबंधी क्या है व्यवस्था ?,जिला विद्यालय निरीक्षक ने मांगे सभी पत्र.

➡बदायूं – दातागंज में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत , दूसरे बाइक सवार की हालत गम्भीर, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर, पीछे से आ रहे ट्रक ने 2 लोगों को रौंदा, दातागंज थाना के गनगोला का मामला.

➡प्रतापगढ़- महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च, कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च, पहलवानों पर लाठीचार्ज, केस दर्ज होने पर विरोध, बेटियों को न्याय दो का लगाया गया नारा, सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की, शहर के अंबेडकर चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन.

➡जालौन- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने 5 अंतर्जनपदीय बदमाशों को पकड़ा, 2 तमंचे, 4 कारतूस, 5 मोबाइल बरामद, उरई कोतवाली के इक्लासपुरा का मामला.

➡फर्रुखाबाद – डीएम, SP ने गंगा घाट का लिया जायजा,श्रद्धालु लाखों की तादात में कल करेंगे गंगा स्नान,पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए की सुरक्षा व्यवस्था,5 वोटों पर पीएसी गंगा नदी में लगातार करेगी भ्रमण,10 पुलिस ने प्राइवेट वोटों को गंगा नदी में लगाया,12 घंटे के लिए किया गया बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन,थाना कादरी गेट चौकी पंचाल घाट गंगा नदी का मामला.

➡गाजियाबाद- कूड़े के ढेर में मिला मानव कंकाल,खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियां मिली,पुलिस ने कंकाल को लिया कब्जे में,पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा,तांत्रिक क्रिया के लिए कंकाल लाने की आशंका,नंदग्राम थाना के घूकना इलाके में मिला कंकाल.

➡बुलंदशहर- साक्षी हत्याकांड का आरोपी साहिल हुआ गिरफ्तार,साक्षी की हत्या कर बुआ के घर सो रहा था साहिल,2.30 बजे साहिल को पकड़ने पहुंची थी दिल्ली पुलिस,पता नहीं था साहिल कत्ल कर आया था- अमन,साहिल के बुआ का लड़का है अमन

➡कानपुर – अवैध खनन अभियान के तहत पुलिस ने की कार्रवाई,खनन पदार्थ से भरे 8 डंपरों को किया सीज,आए दिन पुलिस को मिल रही थी खनन की सूचना,कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का मामला.

➡महराजगंज – पुलिस की सक्रियता से लूट का प्रयास हुआ असफल ,जवानों की सक्रियता से लूट करने आए बदमाश भागे ,पीआरवी 2573 के जवानों पुरस्कृत किया जाएगा- ASP,बैंक में रुपए जमा करने गया था व्यापारी
असलहा के बल पर लूट करने निकले थे बदमाश,ASP आतिश कुमार सिंह ने मामले की ली जानकारी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी,कोल्हुई बाजार स्थित कोल्हुई बाजार का मामला.

➡कन्नौज- अनियंत्रित ट्रक ऑटो में टक्कर मारकर फरार,हादसे में ऑटो में बैठी 4 सवारियां हुई घायल,पुलिस ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल,सदर कोतवाली के मानीमऊ के पास की घटना.

➡एटा- कार ने बाइक पर सवार 3 लोगों को मारी टक्कर,पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में किया भर्ती,नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम और हंगामा,पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया,मलावन थाना क्षेत्र के मधूपुरा फिल्टर की घटना.

➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक ड्राइवर का मिली शव,ट्रक ड्राइवर का सड़क किनारे गड्ढे में मिली शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिपरी थाना के मुर्धवा मोड़ के पास की घटना.

➡बांदा- बैंक कर्मी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट का हुआ प्रयास,3 बदमाशों ने बैग, पर्स, मोबाइल छीनने का किया प्रयास ,बैंक गार्ड ने सतर्कता दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ा,2 बदमाश अपने को फंसा हुआ देख मौके से हुए फरार,पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लिया,बिसंडा थाना अंतर्गत आर्यावर्त बैंक कोर्रही की घटना.

➡अमेठी- अमेठी में हुआ भीषण सड़क हादसा,सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत,पुलिस ने बोलेरो में फंसे 2 लोगों को निकाला बाहर,बाहर निकाले गए लोगों की हो चुकी थी मौत,एक लोग को जिला अस्पताल किया गया रेफर,बोलेरो कार पर सवार थे सिर्फ 3 लोग,सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी बोलेरो कार,मुसाफिरखाना के धरौली पेट्रोल पंप की है घटना.

➡अयोध्या- सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत का मामला,हजारों की संख्या में जनता निकली सड़कों पर,जस्टिस फॉर अनन्या के खिलाफ छात्रों ने लगाए नारे,दोषियों को फांसी देने की मांग की,प्रबंधक, गेम टीचर, प्रधानाचार्य पर केस हैं दर्ज.

➡आगरा- दक्षिणी बाईपास पर सड़क हादसा,डिवाइडर को तोड़ नीचे खाई में पलटा ट्रक,ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा,ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित, बड़ा हादसा टला,ग्वालियर रोड दक्षिणी बाईपास का मामला.

➡देहरादून- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिंह का बयान,हरीश रावत के बयान पर किया पलटवार,हरीश रावत बड़े नेता हैं- प्रीतम सिंह,‘राष्ट्रीय आलाकमान जो कहता उसे कौन कितना मानता’,‘हमने कभी पार्टी नेतृत्व के आदेशों का उलंघन नहीं किया.’

➡कालाढूंगी- भाजपा विधानसभा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन,केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम,सभी मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत रहे मौजूद,30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा.

➡देहरादून – पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान,प्रीतम सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते- हरीश,‘लोकसभा चुनाव ना लड़ने की घोषणा करने वाले एक ही नेता’,ये पार्टी तय करती हैं कि किसे क्या करना हैं- हरीश,उनके अनुसार मै पार्टी के जिम्मेदार पद पर हूं- हरीश,पार्टी तय करेगी क्या करना हैं क्या नहीं- हरीश, ‘नेता का ये हक नहीं हैं कि कार्यकर्ताओं मे भ्रम पैदा करें’,ना ही उन्हें हक हैं कि वो मोरल डाउन करें- हरीश

➡दिल्ली- रेसलर साक्षी मलिक ने जारी किया वीडियो ,पहलवानों के प्रदर्शन पर बोलीं साक्षी मलिक,हमारा आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है-मलिक,इंसाफ की लड़ाई में हार मानने वाले नहीं हैं-मलिक,जल्द आंदोलन का अगला प्लान बताएंगे-मलिक

Related Articles

Back to top button