
अयोध्या कुमारगंज। नहीं संभाल पा रही अपराधियों को कुमारगंज की पुलिस। हत्यारों ने फिर की हदें पार,25 बर्षीय युवक ब्यास मुन को मारकर तालाब में फेंका, ग्रामीणों के अनुसार हत्यारों ने मृतक ब्यास मुन पुत्र बड़कऊ की आंखें तक निकाल ली।अभी हाल ही में इसी क्षेत्र में मंदिर पर सो रहे एक व्यक्ति की गला काटकर की गयी थी हत्या। थाना कुमारगंज की चौकी देवगांव के पूरे दहपेल मेवापुर की घटना। कुमारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।