उत्तरप्रदेश

क्या 26 हजार सिपाही भर्ती की चयन प्रक्रिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, यहां जानिए पूरी खबर 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा राज्य में 26,382 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं फायरमैन के पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। इस भर्ती में न केवल पुरुष अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा बल्कि महिला उम्मीदवारों के पद भी शामिल होंगे। हालांकि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कब से की जाएगी, इस संबंध में अभी तक भर्ती बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन भर्ती से जुड़े आधिकारिक संकेत जरूर सामने आ रहे हैं। ऐसे मेंमाना जा रहा है कि यूपीपीआरपीबी की ओर से जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है और भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। इसलिए कैंडिडेट्स को समय -समय उम्मीदवारों को भर्ती संबंधी किसी भी तरह के अपडेट के लिए यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए। 

क्या भर्ती की चयन प्रक्रिया में हुआ है बदलाव

यूपी में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व में सम्पन्न हुई भर्तियों के अनुसार ही कई चरणों से होकर गुजरनाहोगा। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन तथा शारीरिक माप परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट देना होगा। अधिक जानकारी के लिए पिछली सिपाही भर्ती केनोटिफिकेशन को देख सकते हैं। हालांकि अभी तक चयन प्रक्रिया में बदलाव किए जाने से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। अगर भविष्य में ऐसा कोई अपडेट मिलेगातो जल्द से जल्द उम्मीदवारों को इसकी जानकारी साझा कर दी जाएगी। 

Related Articles

Back to top button