उत्तरप्रदेश

गोंडा : अनियंत्रित होकर ट्रक वाहन नारायण मैरिज हॉल में घुसा , बाल बाल टली दुर्घटना

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेलसर मार्ग पर शनिवार की सुबह ट्रक वाहन अनियंत्रित होकर नारायण मैरिज हॉल के दरवाजे पर पहुंच गया परसपुर से बेलसर की तरफ जा रहा ट्रक वाहन नकई पुरवा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मैरिज हॉल भवन के तरफ जा कर रुक गया । गनीमत यह रही कि रात होने के चलते वहां कोई मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल टल गई। ग्रामीणों को सुबह इसकी जानकारी होते ही काफी भीड़ इकट्ठा होने लगी । ट्रक वाहन में सवार चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। ट्रक वाहन के तेज रफ्तार होने की आशंका जताते हुए ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पटरी पर किनारे बने ऊंचे फर्श के दीवार को तोड़ता हुआ ट्रक वाहन अनियंत्रित होकर नारायण मैरिज हॉल के समीप जा पहुंचा । गनीमत रहा की बड़ी दुर्घटना होने से टल गई ।

अनियंत्रित ट्रक वाहन नारायण मैरिज में घुसा

Related Articles

Back to top button