केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर वार, कहा- अपना नाम ‘अखिलेश अली जिन्ना’ और पार्टी का ‘जिन्नावादी पार्टी’ रख लें
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. इस बीच रोजाना तौर पर राजनेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग होते दिख रही है. बीते दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपना नाम बदल कप अखिलेश अली जिन्ना रख लेना चाहिए साथ ही पार्टी का नाम बदल कर जिन्नावादी पार्टी रख लेना चाहिए.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बाराबंकी में वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहीद दिवस पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. बता दें, डिप्टी सीएम ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी. कार्यक्रम के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातकरते हुए अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने खुले शब्दों मे कहा कि, समाजवादी पार्टी बौखलाहट में है. तीन चुनाव वो हार चुकी है चौथा हारने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा संगठन बूथ तक है. हमें जमीनी हक्कीत पता है और समाजवादी पार्टी भी इस हक्कीत को जानती है.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, “उनके साथ गुंडे, अपराधी माफिया हैं. वहीं, तुष्टीकरण के कारण अब उनके साथ जिन्ना मिंया भी आ गए हैं. इसलिए मैं उन्हें कहता हूं कि वो अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना रख लें साथ ही पार्टी का नाम भी बदलकर जिन्नावादी पार्टी रख लें.