शेखर न्यूज़ संवाददाता अंकित गुप्ता की रिपोर्ट
अयोध्या
कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने पांचो जनपद के जिला अधिकारियों को दिए निर्देश। किसी भी व्यक्ति की ठंड से नहीं होनी चाहिए मौत। सभी डीएम अपने-अपने जिलों में ठंड से निपटने के लिए करें पुख्ता इंतजाम। निराश्रित व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए स्थाई रैन बसेरों के साथ-साथ अस्थाई रैन बसेरों का भी करे निर्माण। मूलभूत सुविधाएं बेड बिस्तर कंबल शौचालय भोजन आदि का करें व्यवस्था। कमिश्नर ने समाजसेवियों से भी की अपील।जरूरतमंदों की करें मदद।