उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी ख़बरें………..* 31.03.2022

  • शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी ख़बरें………..*

➡लखनऊ- DIOS बलिया ब्रजेश मिश्रा निलंबित,निलंबित DIOS का भ्रष्टाचार से पुराना नाता,पहले भी आरोपों में घिरे रहे हैं निलंबित DIOS,हरदोई तैनाती के दौरान शिक्षक भर्ती में फंसे थे,BSA रहते हुए भी DIOS का चार्ज ले रखा था,जौनपुर में शिक्षक भर्ती धांधली में नाम आया था,निलंबित DIOS पर पत्नी की नियुक्ति कराने का आरोप,सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति कराने का आरोप।

➡लखनऊ- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करेगा विरोध प्रदर्शन,IMA भवन से शहीद स्मारक तक डॉक्टरों का मार्च,महिला डॉक्टर की सुसाइड को लेकर जताएंगे विरोध,राजस्थान में महिला डॉक्टर के सुसाइड का मामला,अर्चना के खिलाफ 302 का दर्ज हुआ था मुकदमा,आज शाम 4 बजे डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन।

➡लखनऊ- एके शर्मा ने राज्य भर के अधिकारियों की बैठक,राज्य भर के अधिकारियों के साथ निर्णय लिया गया,निकायों के अधिकारी नियमित नगर की सफाई कराएंगे,सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच नगर की सफाई कराएंगे,नगर विकास से सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों के साथ निर्णय,पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अपना योगदान दें,एके शर्मा ने लोगों से सहयोग की अपील है।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,जो देता है अपराध की खबर उसी पर टूटता है सरकार का कहर ,चौथा-स्तंभ हिरासत के डर से आजाद होना चाहिए’।

➡लखनऊ- सीएम केजरीवाल के आवास पर हमले का मामला,आम आदमी पार्टी यूपी भर में करेगी विरोध प्रदर्शन,लखनऊ के पदाधिकारी,कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे,आज दोपहर 1.15 बजे 1090 चौराहे पर प्रदर्शन करेंगे।

➡लखनऊ- राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण में इजाफा,8 लोगों में कोरोना संक्रमण आया सामने,6 महिला और 2 पुरुष में मिला कोरोना संक्रमण,मरीजों के संपर्क में आये लोगों की कराई गई टेस्टिंग।

➡गाज़ियाबाद- VVIP सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग,R ब्लॉक के 14 वी मंजिल में लगी आग,घर में फसे 3 लोग सुरक्षित बाहर निकले,दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, नंद ग्राम थाने के राजनगर एक्सटेंशन की घटना।

➡मेरठ- संगीत सोम के पीठासीन अधिकारी को पीटने का मामला,संगीत पर दर्ज केस की जांच अब क्राइम ब्रांच को दी गयी,मतदान के दौरान सोम ने पीठासीन अधिकारी पीटा था,पोलिंग बूथ में लगे सीसीटीवी उखाड़ ले गये थे संगीत सोम,पीठासीन अधिकारी, पुलिसकर्मियों के लिये जाएंगे बयान,पूर्व बीजेपी विधायक सोम, समर्थकों पर दर्ज है मुकदमा।

➡मेरठ- ऊर्जा निगमों के प्रबंधन में भ्रष्टाचार का मामला,13 हजार विद्युत अभियंताओं की हड़ताल जारी,तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे सभी अभियंता,भ्रष्टाचारी शीर्ष प्रबंधन कर रहा है प्रताड़ना,हड़ताल से बिजली व्यवस्था, राजस्व होगा प्रभावित,पीवीवीएनएल मुख्यालय पर जारी है धरना प्रदर्शन।

➡मेरठ- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चलना होगा मंहगा,आज रात से एक्सप्रेस-वे पर शुरू होगा टोल,एक टूर के टोल टैक्स के देने होगें 155 रूपये,मेरठ से सराय काले खां तक की दूरी का टोल,कमर्शियल वाहनों से 255 रूपये की होगी वसूली।

➡हमीरपुर- तेज रफ्तार कार सवार ने 9 लोगों को रौंदा,हादसे में एक नवजात बच्ची की हुई मौत,कार चालक समेत 8 लोग हुए घायल,6 लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,तीन लोगों की हालत गंभीर झांसी रेफर,राठ कोतवाली कस्बा का मामला।

➡गोंडा- गोंडा में नाबालिग से गैंगरेप का मामला,एक आरोपी से पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ में आरोपी राजा को लगी गोली,राजा पुत्र जाने मुठभेड़ में गिरफ्तार,एक आरोपी की आज हुई पुलिस से मुठभेड़,एसओजी,नगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़,नगर कोतवाली के एक मोहल्ले का मामला।

➡महराजगंज- देवरिया कैश वैन लूटकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार,पनियरा पुलिस से हुई मुठभेड़ में वांछित गिरफ्तार,पनियरा थाना क्षेत्र के भौराबारी पुल के पास मुठभेड़,जवाबी फायरिंग में वांटेड दीपक पाण्डेय को लगी गोली,पनियरा सीएचसी में कराया गया भर्ती।

➡औरैया- खाद्य एवं सुरक्षा विभाग का कारनामा आया सामने,कई सालों से नहीं लिया गया कोई सैम्पल,औरैया शहर की रमाकांत स्वीट हाउस से नहीं लिया जाता सैम्पल,दिबियापुर के कृष्णा स्वीट हाउस का नहीं लिया जाता नमूना,ठेला लगाने वालों का लिया जाता नमूना,बड़े दुकानदारों पर मेहरबान है खाद्य एवं सुरक्षा विभाग।

➡दिल्ली- देश में 24 घंटों में कोरोना के 1,225 नए केस आए,24 घंटों में 1,594 लोग ठीक हुए और 28 मौत की हुई,देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 4,30,24,440 हुई,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 14,307 हुई,देश में कोरोना से अब तक कुल 4,24,89,004 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 5,21,129 मौत हुई,देश में वैक्सीन की कुल 1,84,06,55,005 डोज़ लगी।

➡दिल्ली- अब कैदियों की रिहाई प्रक्रिया होगी और तेज,जमानत मिलने के बाद रिहाई प्रक्रिया होगी तेज,मुख्य न्यायधीश एनवी रमना FASTER लांच करेंगे,FASTER सिस्टम से फैसलों की जल्द जानकारी मिलेगी,उस पर तेजी से आगे की कार्यवाही संभव हो सकेगी,मुख्य न्यायाधीश वर्चुअली आज सुबह 10 बजे लांच करेंगे।

➡दिल्ली- दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हीट वेव जारी है,दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार,दिल्ली में कल भी 40 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था,आने वाले 10 दिनों में गर्मी और भी बढ़ सकती है,अभी तक सबसे अधिक तापमान 32.7 डिग्री रहा।

➡दिल्ली- दिल्ली में आप के मुख्यालय के बाहर लगा पोस्टर,कश्मीरी फाइल फ़िल्म को लेकर BJP ने लगाया पोस्टर,कश्मीरी फाइल्स फ़िल्म के समर्थन में लगाया पोस्टर,BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पोस्टर लगाया।

➡दिल्ली- दिल्ली में डीज़ल 93 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ,आज भी पेट्रोल डीज़ल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ,पेट्रोल 101.81 और डीज़ल 93.07 प्रति लीटर हुआ,10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल -डीजल के दाम में बढ़े,22 मार्च से अब तक पेट्रोल 6.40 महंगा हुआ।

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हमले का मामला,पुलिस ने मामले में 8 लोगों की गिरफ्तार किया,CM के सरकारी आवास पर BJP ने प्रदर्शन किया था,केजरीवाल के सरकारी आवास पर तोड़फोड़ हुई थी।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button