उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……. 11.06.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……. 11.06.2022

➡लखनऊ- कल जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव का मामला, पुलिस ने कई जिलों से 227 लोगों की पहचान की, उपद्रव में पुलिस ने 227 लोगों को गिरफ्तार किया, सहारनपुर से 48 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रयागराज से 68 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हाथरस से पुलिस ने 50 लोगों को किया गिरफ्तार, मुरादाबाद से पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार, फिरोजाबाद से पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, अंबेडकरनगर से पुलिस ने 28 लोगों को किया गिरफ्तार.

➡अम्बेडकरनगर- टाण्डा में कल हुए प्रदर्शन और बवाल का मामला, जुमे की नमाज खत्म होने के बाद घर जा चुकी थी भीड़, अचानक इकठ्ठा हुई भीड़ ने शुरू किया था प्रदर्शन, पुलिस के रोकने पर भीड़ ने की थी पत्थरबाजी, घटनाक्रम एक बड़ी साजिश की तरफ कर रहा इशारा, पुलिस की सक्रियता से अपने मंसूबो में नहीं हुए कामयाब, बवाल में शामिल अबतक 23 लोग गिरफ्तार, 28 नामजद और 50 से 60 पर दर्ज हुआ है केस, अलीगंज के तलवापार टाण्डा में कल हुआ था बवाल.

➡पीलीभीत- बरखेड़ा पुलिस का बेकसूर दलित परिवार पर कहर, दलित पूर्व प्रधान के घर में घुसी पुलिस ने दरवाजे तोड़े, दूसरे के घर के बदले दलित पूर्व प्रधान के घर पहुंची, घर में घुसकर की पुलिस ने तोड़फोड़ महिलाओं को पीटा, बेकसूर दलित परिवार पर कहर बनकर टूटी पुलिस, बरखेडा थाना इलाके के अधकटा गांव का मामला.

➡पीलीभीत- गोमती की खुदाई में खण्डित मूर्तियां मिलने का मामला, खण्डित मूर्तियां और मानव हड्डियां मिलने का दावा, मानव हड्डियां मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, क्षेत्र के लोगों समेत प्रधानों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, मामले की पुरातत्व विभाग द्वारा जांच कराने की मांग, माधौ टांडा थाना इलाके के मां गोमती का मामला.

➡देवरिया- भ्रष्टाचार मामले में डीएम ने की कार्रवाई, भ्रष्टाचार मामले में सेक्रेटरी निलंबित, 2 तत्कालीन BDO के खिलाफ शासन को लिखा पत्र, तत्कालीन प्रधान,ब्लॉक प्रमुख पर कार्रवाई का आदेश, विकास से जुड़े कार्यों में बड़े स्तर पर हुई है धांधली, रुद्रपुर ब्लॉक के सेमरौना गांव का मामला.

➡हापुड़- कपुरपुर में पुलिस थाना खोलने के आदेश, सीएम योगी ने थाना खोलने के दिए आदेश, धौलाना क्षेत्र के कपुरपुर में खुलेगा थाना, फैक्ट्री ब्लस्ट में 16 लोगों की हुई थी मौत, मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर दिया था आदेश, नवीन पुलिस थाना स्थापित करने के आदेश दिए.

➡देवरिया- राज्य मंत्री संदीप सिंह का देवरिया आगमन आज, गरीब कल्याण मेला,जनसभा को करेंगे संबोधित, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, कई परियोजनाओं का करेगें लोकार्पण और निरीक्षण, कार्यक्रम में सांसद और विधायक भी रहेंगे मौजूद.

➡गाजियाबाद- पेरोल पर छोड़े गए 18 बंदियों की हो रही तलाश, कोरोनाकाल के दौरान पेरोल पर छोड़े गए थे बंदी, यूपी समेत 5 राज्यों की पुलिस को भेजा रिमाइंडर, जेल अधीक्षक ने 18 बंदियों को लेकर भेजा रिमाइंडर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल की पुलिस तलाश में जुटी, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस भी तलाश में जुटी।

➡लखीमपुर- बालू खनन के 2 पट्टा धारकों पर लाखों का जुर्माना, मानकों की अनदेखी करने पर 25 लाख का जुर्माना, फूलबेहड़ में खनन में मानकों की हुई थी अनदेखी, आवंटित पट्टे की जगह दूसरी जगह खनन का आरोप, श्रीनगर विधायक ने खनन को लेकर की थी शिकायत।

➡गोरखपुर- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का गोरखपुर दौरा, स्वतंत्रदेव ने विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण, निपुण भारत कंट्रोल रूम का का किया निरीक्षण, गोविंद गौशाला का भी किया निरीक्षण, निगम में बने ITMS कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, निरीक्षण में मंत्री संदीप सिंह, संजीव गौड़ रहे मौजूद।

➡प्रतापगढ़- सफाई कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, 5 माह से सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, ठेकेदार पर वेतन रोकने का लगाया आरोप, वेतन को लेकर उच्चाधिकारियों से की शिकायत, मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं सफाई कर्मचारी।

➡शाहजहांपुर- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र का शाहजहांपुर दौरा, जिले में विकास कार्यों की करेंगी समीक्षा, विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे मुख्य सचिव, राम प्रसाद बिस्मिल के जन्मदिवस पर कार्यक्रम, दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्य सचिव।

➡मुरादाबाद- एसएसपी ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान, मुगलपुरा,कटघर इलाके में चलाया अभियान, होटल पर बैठे 30 लोगों को हिरासत में लिया, 12 से ज्यादा दो पहिया वाहनों को किया सीज, सभी वाहनों को मुगलपुरा थाना लाया गया.

➡मुजफ्फरनगर- बिजली घर में संविदाकर्मी की हत्या से सनसनी, संविदाकर्मी उपेंद्र की गर्दन रेतकर निर्मम हत्या, मृतक की पिटाई के बाद की गई निर्मम हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शाहपुर थाने के सोरम बिजली घर का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- पूर्व प्रधान की हत्या से मचा हड़कंप, रास्ते के निर्माण को लेकर हुई हत्या, दो पक्षों की कहासुनी में हुआ था विवाद, पूर्व प्रधान के लोगों पर हत्या का आरोप, इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हुई मौत, चरथावल थाना के पावटी खुर्द का मामला।

➡मिर्जापुर- प्रभारी मंत्री राकेश सचान का मिर्जापुर दौरा, मंडलीय दौरे के दूसरे दिन मिर्जापुर की समीक्षा, पटेहरा के ककरद गांव जाएंगे मंत्री राकेश सचान, मंडलीय सभागार में होगी समीक्षा बैठक, गरीब कल्याण कार्यक्रम में होंगे शामिल।

➡जालौन- बंदूक के बल पर किशोरी के साथ गैंगरेप, किशोरी के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप, गांव के ही रहने वाले गैंगरेप के चारों आरोपी, पुलिस ने मामले में 3 युवकों को किया अरेस्ट, कदौरा थाना क्षेत्र के बसरेही गांव का मामला.

➡चंदौली- मैजिक की टक्कर से महिला की मौत के बाद हंगामा, सवारी लेकर जा रही मैजिक ने महिला को मारी टक्कर, नाराज ग्रामीणों ने चकिया-मुगलसराय रोड किया जाम, चकिया थाना क्षेत्र के करमचक गांव के पास की घटना.

➡प्रतापगढ़- पेड़ पर लटकता मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मृतक का बेटा गांव की लड़की से किया है कोर्ट मैरिज, लड़की के परिजन दे रहे थे लगातार धमकी, मानिकपुर थाना के भड़चक गांव का मामला.

➡फर्रुखाबाद- पेड़ से नीचे दबने से बुजुर्ग महिला की मौत, पेड़ के नीचे झोपड़ी डालकर थी रहती बुजुर्ग, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फर्रुखाबाद के पल्ला सब्जी मंडी का मामला।

➡बरेली- आम का बाग कटवाने वाला वनरक्षक निलंबित, फॉरेस्ट के निलंबन को लेकर दी गई संस्तुति, रिश्वत लेकर पेड़ों की कटाई का आदेश देने का आरोप, बरेली के हाफिजगंज थाना का मामला।

➡बदायूं- फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कादरचौक के खरगी नगला गांव का मामला।

➡जौनपुर- बारात से लौट रही जीप हादसे की शिकार, हादसे में एक बाराती की हुई दर्दनाक मौत, 4 घायलों को वाराणसी के लिए किया रेफर, बक्शा के खुंशापुर के रहने वाले हैं बाराती।

➡फ़िरोज़ाबाद- कल जुमे की नमाज के बाद उपद्रव का मामला, पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया, 4 नामजद, 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज।

➡बरेली- दबंगो ने सब्जी व्यापारी को मारी गोली, व्यापारी को अस्पताल में किया गया भर्ती, पुलिस ने मौके से तमंचा किया बरामद, इज्जत नगर के सौ फुटा रोड की घटना।

➡उन्नाव- संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव, मां ने बेटी की हत्या का लगाया आरोप, उन्नाव कोतवाली के कांशीराम कॉलोनी का मामला।

➡बरेली- लाइनमैन का चालान करना दरोगा को पड़ा भारी, लाइनमैन ने पुलिस चौकी की काटी बिजली, सिरौली थाना के हरदासपुर चौकी का मामला।

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में कोरोना के 28 नए मामले, एक्टिव मामलों की संख्या 100 के पार, जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले।

➡गाजियाबाद- बच्चे का धर्म परिवर्तन कराने का मामला, पुलिस ने मामले में आरोपी को किया अरेस्ट, वीडियो पोस्ट कर मामले की थी शिकायत, कविनगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

➡बस्ती- दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप की वारदात, तीन युवकों पर खेत में गैंगरेप करने का आरोप, घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी फरार, सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡दिल्ली- रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल में लगी आग, आग लगने से एक मरीज के मौत की आशंका, ब्रह्म शक्ति अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी, दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद, अस्पताल में लगी आग पर काबू पाया गया।

➡दिल्ली- हरियाणा राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की हार, हार के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करने के दिए संकेत, हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने आलाकमान से की बात, चुनाव परिणाम को लेकर आलाकमान से की बात।

➡दिल्ली- जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को धमकी, जितेंद्र त्यागी को जान से मारने की धमकी मिली, व्हाट्सएप कॉल और मैसेज कर दी हत्या की धमकी, इकबाल कासकर के भाई ने दी धमकी-जितेंद्र त्यागी।
➡दिल्ली- दिल्ली की जामा मस्जिद में हुए प्रदर्शन का मामला, दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, तस्वीरों के आधार पर प्रदर्शनकारियों की हो रही पहचान।

➡दिल्ली- मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर सेवा बाधित हुई, वॉयलेट लाइन पर मेट्रो देरी से चल रही है, मंडी हाउस से कालकाजी मंदिर के बीच दिक्कत, लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

➡दीव- पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की आज दीव में बैठक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता, महामारी की वजह से दो साल के बाद हो रही बैठक, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के सीएम होंगे शामिल, दादरा,नगर हवेली,दमन व दीव के प्रशासक हिस्सा लेंगे, सीमा, सुरक्षा, सड़क-उद्योग-जल और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर चर्चा, केंद्रीय गृह मंत्री आज सुबह 9 बजे दीव एयरपोर्ट पहुंचेंगे, दीव की पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक सुबह 10 बजे होगी, अमित शाह 11 बजे दीव बीजेपी के साथ बैठक होगी, दोपहर में दीवाना,ऐतिहासिक स्थल के अमित शाह दर्शन करेंगे.

➡हरिद्वार- विहिप की दो दिवसीय अहम बैठक आज होगी, दो दिवसीय बैठक हरिद्वार में आज से शुरू होगी, विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक, हरिद्वार स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में होगी बैठक, बैठक में 300 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना, संतों, महामंडलेश्वर आचार्यों के शामिल होने की संभावना, कई अहम मसलों पर चर्चा होगी,प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, बैठक में मथुरा, काशी और समान नागरिक संहिता पर चर्चा, जनसंख्या कानून पर देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी, VHP की बैठक में लव जिहाद, टारगेट किलिंग पर भी चर्चा होगी, एक साल विहिप के होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तय होगी, देशभर में होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जाएगी।


https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button