प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के विशेष निर्देशों का विकासखंड अमानीगंज के जिम्मेदाराना अधिकारी उड़ा रहे खिल्ली
लखनऊ।
प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के विशेष निर्देशों का विकासखंड अमानीगंज के जिम्मेदाराना अधिकारी खिल्ली उड़ा रहे हैं। मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र ने डीएम सहित सभी विकास खंड मुख्यालय के जिम्मेदाराना अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों के हितों को देखते हुए छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए उन्हें गोवंश आश्रय पहुंचाएं।इसके बावजूद भी किसी भी जिम्मेदाराना अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है जिससे छुट्टा जानवर किसानों के खेत में पहुंचकर उनके गेहूं सरसों अरहर चना मटर जैसे फसलों को एक झुंड में पहुंचकर चट कर जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि ऐसे जिम्मेदाराना अधिकारी जो प्रमुख सचिव के निर्देशों का अनुपालन नहीं करा रहे हैं।ऐसे जिम्मेदाराना अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध सरकार को बड़ा कदम उठाते हुए इनके विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिए।