WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज दिनांक 8 जनवरी 2022 की प्रमुख खबरें जो कर दे आपको दिन भर के लिए अपडेट…

  • शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…*
    08.01.2022

➡लखनऊ- एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में कोरोना का विस्फोट, पीजीआई हॉस्पिटल में 55 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फैल रहा संक्रमण, पीजीआई में कोरोना की दस्तक के बाद कर्मचारियों में खौफ, कोरोना की चपेट में आए सभी होम आइसोलेशन में।

➡लखनऊ- अजीत सिंह हत्याकांड की जांच अब STF करेगी, हत्याकांड में धनंजय सिंह पर 25 हज़ार का इनाम, एडीजी LO ने जांच लखनऊ पुलिस से STF को सौंपी, लखनऊ पुलिस चार्जशीट पहले ही दाखिल कर चुकी, धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते वीडियो हुआ था वायरल।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1 बजे सपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगे अखिलेश, सपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की आज वर्चुअल रैली, AAP सांसद संजय सिंह करेंगे संबोधित, AAP के प्रदेश कार्यालय से करेंगे संबोधित, 3 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे संजय सिंह।

➡अम्बेडकरनगर- गर्म कपड़े की मार्केट में लगी भीषण आग, आग में मार्केट पूरी तरह जलकर हुई खाक, कई लाख रुपये के गर्म कपड़े जलकर हुए राख, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, हिमांचल प्रदेश के लोगों ने लगाई थी मार्केट, शहजादपुर कोल्ड स्टोर परिसर में थी मार्केट।

➡आगरा- सीएचसी के फार्मासिस्ट की दबंगई आई सामने, मरीज को नहीं लगाया एंटी रेबीज इंजेक्शन, 500 रूपए लेने के बाद इंजेक्शन लगाने का आरोप, पीड़ित मरीज ने ऑनलाइन की शिकायत, आगरा के जौतपुर सीएचसी का मामला।

➡शामली- मामोर रेत खनन प्वाइंट पर फायरिंग, मामूली बात पर दो पक्षों के बीच संघर्ष, विवाद के दौरान हुई कई राउंड फायरिंग, सतबीर नाम का व्यक्ति गंभीर घायल, घायल को कराया अस्पताल में भर्ती, कैराना क्षेत्र में स्थित है मामोर खनन प्वाइंट।

➡आगरा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाशों के लगी गोली 8 अन्य गिरफ्तार, संजय और वीरेन्द्र समेत 10 बदमाश गिरफ्तार, 2 गोली लगने से हुए घायल,अस्पताल में भर्ती, 8 कुंटल गांजा,दो ट्रक, एक कार,तमंचे बरामद, सैया थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड का मामला।

➡बुलंदशहर- चौक बाजार में सरेआम युवती से छेड़छाड़, छेड़छाड़ के विरोध पर युवती के फाड़े कपड़े, पुलिस ने मनचले फाजिल को किया गिरफ्तार, सिटी कोतवाली के शेखसराय का रहने वाला है आरोपी।

➡बुलंदशहर- स्याना हिंसा का आरोपी योगेश राज आजमाएगा किस्मत, योगेश राज विधानसभा चुनाव में आजमाएगा किस्मत, स्याना में जगह-जगह लगाए गए बैनर और होर्डिंग्स।

➡बांदा- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम रद्द, कृषि प्रौद्योगिकी विवि में 7वां दीक्षांत समारोह, 72 घंटे से हो रही बारिश के चलते कार्यक्रम रद्द, वर्चुअल माध्यम से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

➡संभल- सीएचसी में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जुनावई थाना क्षेत्र का मामला।

➡दिल्ली- गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत का मामला, मौत के मामले में CBI ने चार्जशीट दाखिल की, 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगाई गई हत्या की धाराएं, तत्कालीन इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का भी नाम, तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों के नाम, हत्या,मारपीट साक्ष्य छिपाने समेत अन्य धाराएं लगाईं, जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप दाखिल किए गए हैं, उनमें गोरखपुर के रामपाल थाने के तत्कालीन एसएचओ , तत्कालीन उप निरीक्षक अक्षय कुमार मिश्रा,विजय यादव, राहुल दुबे तत्कालीन हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह यादव, कॉन्स्टेबल प्रशांत कुमार का भी नाम शामिल है।

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में देर रात से रुक-रुककर बारिश जारी, मौसम विभाग ने आज यलो अलर्ट भी जारी किया, दिल्ली में 9 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना, बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट, दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान।

➡दिल्ली- 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू जारी, शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 तक रहेगा कर्फ्यू, कर्फ्यू के दौरान बस और मेट्रो 100% क्षमता के साथ चलेंगी, मेट्रो बस में सिर्फ ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों यात्रा की इजाजत, यात्रा में जांच के दौरान लोगों को आईकार्ड भी दिखाना होगा, हवाई और रेल यात्रा के लिए यात्रियों को इजाजत मिलेगी।

➡गाजियाबाद- 24 घण्टे में कोरोना के 683 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या 2 हजार के पार पहुंची, जिले में 2428 पहुंची मरीजों की संख्या।

➡दिल्ली- गुरुग्राम में बच्चों में भी फेल रहा कोरोना संक्रमण, गुरुग्राम में अब तक 170 बच्चे कोरोना संक्रमित, 10 साल से कम उम्र के 170 बच्चे कोरोना संक्रमित, 11 से 18 साल तक के उम्र के 410 बच्चे संक्रमित।

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button