लखनऊ/ लखनऊ प्रॉपर्टी डीलर से पीड़ित अजीत कुमार शर्मा ने मडियाव थाने में दी लिखित तहरीर दी कि प्रॉपर्टी डीलर सौरभ मिश्रा जो इटौंजा थाने के जमखंनवा गांव का रहने वाला है सौरभ मिश्रा पीड़ित अजीत शर्मा को प्लाट देने के नाम पर रुपए लिए थे पर पीड़ित का पैसा लेकर भी नहीं दिया प्लाट बल्कि पैसा हजम कर लिया
पीड़ित व्यक्ति द्वारा बार-बार प्लाट की डिमांड करने पर भटका रहा साथ ही प्रॉपर्टी डीलर ने पैसे वापस देने को कहा था पर जब पीड़ित अजीत ने कॉल करके पैसों की बात कही तो फिर गुमराह किया जा रहा है पीड़ित से प्रॉपर्टी डीलर बोला की अभी मै दिल्ली मे हूं मै आपको 10/12/2022 को मिलकर आपको आपके पैसे वापस देता हू आज जब पीड़ित फिर उनके ऑफिस अपने पैसे लेने के लिए गया तो ऑफिस में नही मिले तो पीड़ित ने उनको फोन किया तो बोला मै अभी दिल्ली मे हु रुको मैं आपके चेक दिलवा रहा हूं कुछ टाइम बाद कॉल करके बताया की जो चेक आपके देंगे ओ कही बाहर गए है आप सोमवार को आए तब आपको चेक देता हू हर रोज कोई ना कोई बहाना बनाकर टालने का कार्य कर रहे हैं फिर 02/01/2023 को पैसे को कहा था जब पीड़ित फिर से पैसे के लिए कॉल किया तो फिर कोई ना कोई बहाना बता कर टाल दिया फिर 04/04/2023 डेट हो गई सौरभ के पिता ने मुझे बुलाया और बोला की मैं आपको प्लॉट की 10 se 15 दिन टाइम में रजिस्ट्री करवा दूंगा आज 4 तारीख़ हो गई है मैं दो दिन से काल कर रहा हु फ़ोन भी नही उठाया जा रहा है आज अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाई नही हुई है न ही पीड़ित व्यक्ति को उसका पैसा मिला है पीड़ित पत्रकार का पैसा खाकर नहीं दे रहे प्लाट
अजीत शर्मा ने लिखित शिकायत कर लगाई मड़ियाव थाने में पुलिस से गुहार
मड़ियाव में रहने वाले अजीत शर्मा ने प्रॉपर्टी डीलर सौरभ मिश्रा पर पैसा हड़पने का लगाया आरोप
प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा बड़े-बड़े सपने दिखाकर लगातार जनता को ठगने का काम किया जा रहा है ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए