उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 13.03.2023

➡️लखनऊ- बाबा बागेश्वर के बयान पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य,उन्हें देश के नौजवानों की कुर्बानियों का पता नहीं-स्वामी,उन लोगों जान लेना चाहिए कि यह देश सबका है-स्वामी,दुध मुंहे बच्चे जैसी बात कर रहे हैं बाबा बागेश्वर-स्वामी,’संविधान की प्रस्तावना पढ़ते तो बचकानी बातें ना करते’,हम लोग 2024 चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार-स्वामी.

➡️लखनऊ- किसान नेता हरिनाम वर्मा मेरठ में करेंगे आंदोलन, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले आंदोलन, 15 मार्च से मेरठ में पहले आंदोलन की होगी शुरुआत, उत्तर प्रदेश में 4 बड़े आंदोलन किए जाएंगे आयोजित, अफसरों को नींद से जगाने का करेंगे प्रयास –हरिनाम, हम किसानों के मुद्दे सरकार तक पहुंचाएंगे – हरिनाम, किसानों को फसल का दाम नहीं मिल रहा है- हरिनाम, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा –हरिनाम.

➡️लखनऊ- आरएलडी की 25 मार्च को सभी जिलों में होगी बैठक,सभी जिलों में एक साथ सुबह 11.30 पर होगी बैठक,आरएलडी की तरफ से रणनीति को लेकर होगी चर्चा,सभी जिलों में प्रदेश कार्यकारिणी के नेता होंगे शामिल,सेक्टर लेबल पर उनका सम्मेलन आयोजित होगा,निकाय चुनाव की तैयारी की भी होगी समीक्षा .

➡️लखनऊ- 4 मार्च को हुई युवक की हत्या का खुलासा,प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई थी हत्या,पति की हत्या करने वाली पत्नी भी गिरफ्तार,पत्नी सुमन ने 50 हजार में कराई थी हत्या,प्रेमी अनुज और मनोज ने मिलकर की थी हत्या,कॉल डिटेल से खुला बृजेश की हत्या का राज,राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र का था मामला.

➡️लखनऊ- उमेश पाल और 2 गनरों की हत्या का मामला,मामले में ADG एलओ प्रशांत कुमार का बयान,बहुत जल्द सभी अपराधी अरेस्ट किए जाएंगे-ADG,अतीक से जेल में पूछताछ करने गई है टीम-ADG,बहुत जल्द सारी चीजे सामने आ जाएंगी-ADG,कोर्ट में अतीक को यूपी लाने की अर्जी देंगे-ADG,यदि अनुमति मिली तो इस पर काम होगा-ADG.

➡️लखनऊ – IPS अनिरुद्ध सिंह का घूस लेते वायरल वीडियो मामला, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, वाराणसी कमिश्नर को जांच के आदेश दिए गए-ADG, जांच कर रिपोर्ट 3 दिन में DGP मुख्यालय भेजेंगे-ADG, ये वायरल वीडियो काफी पुराना है- ADG, कल दोबारा ये पुराना वीडियो प्रचारित हुआ है-ADG.

➡️लखनऊ- अखिलेश यादव और प्रतीक यादव को मिली राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली सुप्रीम राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बंद की मामले की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की.

➡️लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, बीजेपी में सभी वर्गों का विकास हुआ है- अंसारी, हम स्नेह मिलन समारोह करा रहे हैं –अंसारी, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कोशिश, अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम हुआ- अंसारी.

➡️लखनऊ- गोमती नदी में मिला युवक का शव, गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया, गोमती नगर थाना क्षेत्र के रिवर फ्रंट का मामला.

➡️कौशांबी- राजूपाल हत्याकांड से जुड़ी खबर, गवाह ओम प्रकाश पाल को सता रहा हत्या का डर, दूसरे गवाह ओम प्रकाश पाल पर भी हुआ था हमला, शूटर अब्दुल कवि ने ओमप्रकाश को मारी थी गोली, अब्दुल कवि ने CBI कोर्ट में गवाही देने से किया था मना, हमले में बाल-बाल बचा था गवाह ओम प्रकाश पाल, 1 अक्टूबर 2020 को सराय अकिल में दर्ज हुआ था केस, चोरी छिपे रह रहे शूटर अब्दुल को नहीं पकड़ पाई पुलिस, चकपेनहा का रहने वाला है दूसरा गवाह, ओमप्रकाश पाल सपा विधायक पूजा पाल का करीबी है, गवाह ओम प्रकाश अब्दुल कवि पर पुलिस ने रखा है 50 हजार का इनाम, सराय अकिल के भखंदा गांव का रहने वाला अब्दुल कवि.

➡️मेरठ- मां बेटी के गंग नहर में डूबने का मामला, मां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, मां के शरीर पर मिले चोटों के कई निशान मिले, सिर में गंभीर चोट लगने से हुई महिला की मौत, मां बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका, बेटी का मेरठ की गंग नहर नहर में मिला था शव, मां का बागपत की हिंडन नदी में मिला था शव, गंग नहर से नहीं मिलती बागपत की हिंडन नदी, पैर फिसलने से नहर में गिरना पति ने बताया था, पति और कुछ लोगों से संदिग्थ पूछताछ जारी, थाना रोहटा के गंग नहर का था मामला.

➡️बरेली- खेत की रखवाली करने गए युवक की हत्या, युवक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई, युवक की हत्या कर सिर धड़ से अलग किया, 5 दिन से लापता बताया जा रहा था युवक, खेत में युवक का शव मिलने से मचा हड़ंकप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिरौली थाना क्षेत्र के धनोरा गौरी गांव की घटना.

➡️मेरठ- होली पर रंग लगाने के बहाने युवतियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने महिला,युवतियों को पीटा, नशे में धुत दबंगों ने कई राउंड फायरिंग भी की, शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिसकर्मियों पर अभद्रता तहरीर फाड़ने का आरोप, न्याय के लिए महिलाएं अधिकारी के काट रही चक्कर, SSP ऑफिस पहुंच दबंगों और पुलिसकर्मियों शिकायत की, थाना कंकरखेड़ा के रोहटा रोड का मामला.

➡️पीलीभीत- उमेश पाल हत्या कांड में एक और गिरफ्तारी हुई, अतीक के भाई अशरफ की मदत करने वाला सिपाही गिरफ्तार, जेल में रहकर अशरफ के लिए काम करता था सिपाही, 2 महीने पूर्व बरेली से पीलीभीत जेल में हुआ था ट्रांसफर, पूछताछ के बाद आरोपी सिपाही को किया गया गिरफ्तार, पीलीभीत जिला जेल में तैनात है सिपाही मनोज गौड़.

➡️वाराणसी- ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी मामले से जुड़ी खबर, ज्ञानवापी मामले में आज होनी थी सुनवाई, आदेश कंप्लीट ना होने के कारण नहीं आ सका फैसला, मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 20 मार्च रखी है, 4 महिलाओं ने केस ट्रांसफर करने को लेकर डाली थी याचिका, 21 फरवरी की सुनवाई में जिला जज ने फैसला रखा था सुरक्षित.

➡️मुरादाबाद- घर में घुसे बदमाश ने किया जानलेवा हमला, घायल ने हौसले से दबोचा हमलावर बदमाश को, अस्पताल ले जाते समय घायल की मौत, रहमत अली के बेटे की मई में होनी थी शादी, घर में लूट के इरादे से घुसा था हमलावर, पीतल कामगार रहमत अली की हुई मौत, मझोला थाने के मंसूरी कालोनी की घटना.

➡️चित्रकूट- सिरफिरे पिता ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, लाइसेंसी बंदूक से पत्नी और बेटी को मारी गोली, गोली लगने से पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत, बेटी की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, पिता मौके से हुआ फरार पुलिस जांच में जुटी,बहिलपुरवा के सेमरदहा गांव का मामला.

➡️आगरा- अवैध निर्माणों को ADA का संरक्षण, बड़े अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नही, अवैध हॉस्पिटलों पर कार्रवाई नहीं, G-20 रूट पर भी अवैध निर्माण, नोटिस देकर ADA झाड़ लेता है पल्ला, ADA VC चर्चित गौड़ पर उठ रहे हैं सवाल, ADA की चौपाटी योजना में आवंटी परेशान.

➡️जौनपुर- जौनपुर में दवा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट, विस्फोट में एक की मौत, 2 की हालत नाजुक, दोनों झुलसे लोगों को भेजा गया अस्पताल, केमिकल से तेल बनाने का काम चल रहा था, केमिकल के सिलेंडर में हुआ भीषण धमाका, जौनपुर नगर के ख़्वाजगी टोला में हुआ धमाका.

➡️आगरा- राघवेंद्र चौहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार,छात्रा का लंबे समय से कर रहा था शारीरिक शोषण,परेशान होकर सातवीं की छात्रा ने की आत्महत्या,राघवेंद्र ने अपनी बेटी की दोस्त को फसाया था,पुलिस को राघवेंद्र के खिलाफ मिले कई सबूत,खंदौली थाना क्षेत्र का मामला.

➡️मऊ- दूल्हे की अजीब हरकत देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार,जयमाल के समय स्टेज पर दूल्हा कर रहा था अजीब हरकत,जयमाल डालने के लिए नहीं हो रहा था तैयार,लड़की के पिता और रिश्तेदारों ने दी पुलिस को सूचना,मौके पर आई पुलिस ने दूल्हे को अपने साथ ले गई थाने,कोपागंज के दोस्त पूरा मोहल्ले का मामला.

➡️रायबरेली- फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, बीती शाम से घर से गायब युवक का शव मिला, ट्यूबवेल की कोठरी मे शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने युवक की जताई हत्या की आशंका, रायबरेली के भगन मजरे पोखरनी गांव की घटना.

➡️बरेली- 18 महीने होने पर भी बेटे की बरामदगी नहीं, नाराज परिजनों ने SSP ऑफिस में हंगामा किया, परिजनों ने बेटे की बरामदगी की लगाई गुहार, अलीगढ़ से लापता हुआ था शिवम-परिजन, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अतरछेड़ी का मामला.

➡️एटा- एटा में बेटे ने पिता की निर्मम हत्या की, रुपए और प्रॉपर्टी के लालच में की हत्या, लोहे का बेलचा मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने CCTV के आधार पर बेटे को पकड़ा, कोतवाली नगर की रेलवे रोड से आरोपी अरेस्ट.

➡️श्रावस्ती- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार 1 युवक की मौत,दूसरा गंभीर घायल, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गोडपुरवा के पास की घटना.

➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भगन का पुरवा मजरे पोखरनी गांव की घटना.

➡️सीतापुर- सीतापुर में मिला युवक का रक्तरंजित शव, युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, युवक के शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस, सीतापुर के थाना कमलापुर इलाके का मामला.

➡️भराड़ीसैंण- उत्तराखंड कैबिनेट में 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्य की नई सौर ऊर्जा नीति को मिली मंजूरी, राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण को मंजूरी, विधायक निधि बढ़ाने को मिली मंजूरी, 3.75 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ हुई विधायक निधि, महिला मंगल दलों को राशि 25 लाख से बढ़कर 40 लाख, मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के लिए सालाना 50 लाख मिलेंगे.

➡️देहरादून- उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला SC पहुंचा, हत्याकांड मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी, सुप्रीम कोर्ट में मामले में दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी, याचिका में उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने CBI जांच की मांग को खारिज की थी.

➡️रूड़की- पेड़ पर लटकता मिला किशोर का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका, लक्सर इलाके के अकबरपुर उद का मामला.

➡️दिल्ली- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, राहुल गांधी सदन में माफी मांगे –पीयूष गोयल, देश राहुल गांधी को माफ नहीं करेगा- पीयूष गोयल, राहुल ने संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया- गोयल, राहुल गांधी ने देश को बदनाम किया –पीयूष गोयल.

➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव का बयान, विदेशी धरती पर देश पर अपमान हुआ –हरनाथ, राहुल गांधी ने देश का अपमान किया- हरनाथ, इस कृत्य को देशद्रोह के रूप में देखा जा रहा- हरनाथ, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होनी चाहिए –हरनाथ, भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा- हरनाथ सिंह यादव.

➡️दिल्ली- वन रैंक वन पेंशन भुगतान मामला, सुप्रीम कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय को चेताया, कानून हाथ में लेने का प्रयास न करें- SC, सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से रिपोर्ट मांगी, पेंशन बकाया भुगतान को लेकर रिपोर्ट मांगी, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी.

➡️दिल्ली- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई हो रही –जयंत, जनता सभी चीजों को देख रही है –जयंत.


Related Articles

Back to top button