उत्तरप्रदेश
Trending

आज 06.06.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए आज आपके भाग्य के सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक 06 जून 2022
⛅दिन – सोमवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – षष्ठी, प्रातः 06:41 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅नक्षत्र – मघा, प्रातः 07 जून, 02:26 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
⛅योग – हर्षण ( 07 जून प्रातः 04:52) तक तत्पश्चात वज्र
⛅राहुकाल – प्रातः 07:04 से 08:48 तक
⛅सूर्योदय – 05:20
⛅सूर्यास्त – 19:15
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण-
⛅ विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है । शरीर का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹बल, बुद्धि व पुष्टि दायक कद्दू के बीज

पका हुआ कद्दू (कुम्हड़ा या पेठा) त्रिदोषशामक एवं अमृत के समान है । इसके बीज बादाम के समान गुणकारी है । ये पौष्टिक, बल-वीर्यवर्धक, धारणाशक्ति बढ़ानेवाले, मस्तिष्क को शांत करनेवाले व कृमिनाशक है । इनमें जिंक प्रचुर मात्रा में पाया जाता है । इन्हें धीमी आँच पर सेंककर अथवा मिठाई, ठंडाई, सब्जी या अन्य व्यंजनों में डाल के भी खा सकते है ।

इनको पीस के दूध में एक चम्मच मिला के भी सेवन कर सकते हैं ।

🔹कद्दू-बीज के ढेरों लाभ🔹

*👉 *(१) हृदय के लिए : कद्दू के बीज का प्रतिदिन सेवन करने से शरीर में मैग्नेशियम की कमी पूरी होती है । इससे हृदय तंदुरुस्त रहता है और रक्तचाप (B.P.) भी नियंत्रण में रहता है ।*

👉 (२) रोगप्रतिकारक शक्तिवर्धक : इनमें पाया जानेवाला जिंक रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ाता है ।

👉 (३) वीर्य वृद्धि के लिए : कद्दू के बीज वीर्यवर्धक होने से पुरुषों के लिए इनका सेवन लाभकारी है ।

👉 (४) नींद लाने हेतु : नींद न आने की समस्या हो तो सोने से पहले कद्दू के बीज दूध के साथ सेवन करने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है ।

👉 (५) बल-बुद्धि बढ़ाने के लिए : कद्दू को उबालकर घी में सेंक के हलवा बनायें । इसमें कद्दू के सेंके हुए बीज डालकर खायें ।

🔹विशेष : प्राय: सूखे मेवे गर्म तासीर के होते हैं जबकि कद्दू के बीज की तासीर ठंडी होती है । अतः इन्हें सभी ऋतुओं में खाया जा सकता है ।

🔹सेवन-मात्रा : १५ से २० बीज अथवा बीजों का १-२ ग्राम चूर्ण । कद्दू के बीज पचने में भारी होने से इन्हें अधिक मात्रा में न लें ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – वृषभ नक्षत्र

  1. सूर्य , वृषभ रोहिणी
  2. चंद्र , सिंह मघा
  3. मंगल , मीन उ भाद्रपद
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , वृषभ कृत्तिका
  6. शनि , कुंभ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष कृत्तिका
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , मेष भरणी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 जून 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

1 जून, बुधवार विश्व दुग्ध दिवस, माता-पिता का वैश्विक दिवस

2 जून 2022, गुरुवार- रंभा तृतीया
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया का व्रत रखा जाता है। कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की चाह में, सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु तथा बच्चों की उन्नति के लिए इस व्रत को रखती हैं। मान्यता है कि अप्सरा रंभा ने यह व्रत सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया था। तभी से यह व्रत रखा जा रहा है, तेलंगाना स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स दिवस

3 जून शुक्रवार विश्व साइकिल दिवस

4 जून शनिवार आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

5 जून रविवार विश्व पर्यावरण दिवस

7 जून मंगलवार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

8 जून बुधवार विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, विश्व महासागरीय दिवस

9 जून 2022, गुरुवार- गंगा दशहरा
इस साल गंगा दशहरा का पर्व 9 जून को मनाया जाएगा। यह हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पड़ता है। इस दिन गंगा पूजन की परंपरा है। माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

11 जून 2022, शनिवार- निर्जला एकादशी
भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस व्रत को निर्जल रहकर यानी बिना पानी पिए रखा जाता है। यह साल की सभी 24 एकादशियों के बराबर पुण्यदायी मानी जाती है।

12 जून रविवार बाल श्रम विरोधी दिवस

13 जून सोमवार अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस

14 जून 2022, गुरुवार- संत कबीर जयंती
हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है। संत कबीर ने अपने जीवनकाल में अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने के लिए लोगों में भक्ति भाव जगाने का कार्य किया।

14 जून 2022, गुरुवार- वट सावित्री व्रत पूर्णिमा
जून महीने में 14 तारीख को वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें पूरे सोलह श्रृंगार करके वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं, विश्व रक्तदाता दिवस

15 जून बुधवार विश्व पवन दिवस

17 जून शुक्रवार मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)

20 जून सोमवार विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार)

21 जून मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस

23 जून गुरुवार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

24 जून 2022, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे शयनी एकादशी भी कहते हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान कृष्ण के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने पर 88000 ब्राह्मणों को भोजन खिलाने के बराबर फल प्राप्ति होती है।

26 जून रविवार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

27 जून 2022, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि की तरह भी इस व्रत को पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत हर माह में पड़ने के कारण मासिक शिवरात्रि कहलाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, जून 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
जून 18, 2022, शनिवार को 18:43 बजे

पंचक अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 06:14 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जून 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
जून 4, 2022, शनिवार को 21:55 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 7, 2022, मंगलवार को 02:26 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:24 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 15, 2022, बुधवार को 15:33 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
जून 22, 2022, बुधवार को 05:03 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 24, 2022, शुक्रवार को 08:04 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जून, 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जून 3, 2022, शुक्रवार को 13:30 बजे

भद्रा अंत
जून 4, 2022, शनिवार को 02:41 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 7, 2022, मंगलवार को 07:54 बजे

भद्रा अंत
जून 7, 2022, मंगलवार को 20:17 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 10, 2022, शुक्रवार को 18:41 बजे

भद्रा अंत
जून 11, 2022, शनिवार को 05:45 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:02 बजे

भद्रा अंत
जून 14, 2022, मंगलवार को 07:13 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 16, 2022, बृहस्पतिवार को 19:55 बजे

भद्रा अंत
जून 17, 2022, शुक्रवार को 06:10 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 19, 2022, रविवार को 22:18 बजे

भद्रा अंत
जून 20, 2022, सोमवार को 09:34 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 09:08 बजे

भद्रा अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 21:41 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 27, 2022, सोमवार को 03:25 बजे

भद्रा अंत
जून 27, 2022, सोमवार को 16:38 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जून 2022 🌹🕉️

जून 27, 2022, सोमवार
16:02 से 05:23, जून 28

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

जून 1, 2022, बुधवार
05:21 से 13:01

जून 2, 2022, बृहस्पतिवार
16:04 से 05:21, जून 03

जून 3, 2022, शुक्रवार
05:21 से 19:05

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20

जून 11, 2022, शनिवार
05:20 से 02:05, जून 12

जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24

जून 17, 2022, शुक्रवार
09:56 से 05:21, जून 18

जून 18, 2022, शनिवार
05:21 से 07:39

जून 21, 2022, मंगलवार
05:21 से 05:03, जून 22

जून 23, 2022, बृहस्पतिवार
05:22 से 05:22, जून 24

जून 24, 2022, शुक्रवार
05:22 से 08:04

जून 27, 2022, सोमवार
05:23 से 05:23, जून 28

जून 30, 2022, बृहस्पतिवार
05:24 से 05:24, जुलाई 01

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जून 12, 2022, रविवार
02:05 से 03:23

जून 20, 2022, सोमवार
04:53 से 05:21

जून 25, 2022, शनिवार
10:24 से 01:09, जून 26

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

जून 2, 2022, बृहस्पतिवार
16:04 से 05:21, जून 03

जून 3, 2022, शुक्रवार
05:21 से 19:05

जून 4, 2022, शनिवार
21:55 से 05:20, जून 05

जून 5, 2022, रविवार
05:20 से 00:25, जून 06

जून 8, 2022, बुधवार
03:50 से 05:20

जून 8, 2022, बुधवार
05:20 से 12:52

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
05:20 से 05:20, जून 10

जून 10, 2022, शुक्रवार
05:20 से 03:37, जून 11

जून 12, 2022, रविवार
23:58 से 05:20, जून 13

जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24

जून 19, 2022, रविवार
05:56 से 04:53, जून 20

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 06 जून, 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे. रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े.
आज की ग्रह स्थिति आपको असमंजस में डालने वाली होगी. कुछ ऐसी बातें हो सकती हैं जो आपकी लव-लाइफ के लिए शुभ नहीं कही जा सकती हैं. इसलिए आप ऐसी नकारात्मक बातों को प्रेमी तक पहुंचने ही नहीं देगें और उन्हें छिपाने के लिए आप सफेद झूठ बोल देंगे.

वृष 💥
आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा. किसी जरुरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी. आज किसी मित्र की मदद भी कर सकते हैं. बिजनेस संबंधित काम की शुरुआत का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है. कई दिनों से रूपये-पैसों में आ रही दिक्कते खत्म होंगी, जिसकी वजह से आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लवमेट के लिए आज का दिन बेहतरीन है, उन्हें ईयर रिंग गिफ्ट मिल सकते हैं, रिश्ते मजबूत होंगे.
प्रेम की बजाय काम और नौकरी को प्राथमिकता देंगे. आफिस में सहकर्मियों के साथ प्रजेन्टेशन बनाने में समय बीत सकता है. प्रेमी नाराज हो सकता है. शक भी कर सकता है. लव रिलेशन में मजबूती लाने के लिये संयम से काम लें, सुनी सुनाई बातों पर न जाएं ताकि आपके रिश्ते मजबूत बनें.

मिथुन 💥
बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें. अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है. परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है. हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है.
प्रेम संबंधों में कुछ मुद्दे उभर सकते हैं लेकिन आप परस्पर उन्हें सुलझाने की कोशिश करेंगे और कामयाब भी हो जाएंगे. भविष्य को लेकर भी कुछ बातें अथवा प्लानिंग्स आपकी आपस में बहस के साथ हो सकती हैं. बहस का मुद्दा गंभीर ना होने दें.

कर्क 💥
आज आपका दिन बिजनेस के लिहाज से शानदार रहेगा. आज आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर रहेगा. आज किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल भी हो सकते हैं. इस राशि के छात्र आज अपनी पढ़ाई की योजनाओं में बदलाव कर सकते हैं, जिससे आपका बेहतर करियर बन सकें. आज आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राईज पार्टी प्लान कर सकते हैं. आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं, नुकसान हो सकता है.
प्रेमी से जुड़ाव नहीं हो पाएगा. किसी न किसी कारण देरी और दूरियां बनी रहेंगी. मन उदास रहेगा. जीवनसाथी से भी अनबन हो सकती है. मन की बात मन ही में रह जाएगी.

सिंह 💥
बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं. अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा. छुट्टी वाले दिन काम करने से ज़्यादा झल्लाहट भरा कुछ नहीं हो सकता है; मुमकिन है कि आज आपको पूरे दिन इस झल्लाहट से जूझना पड़े.
आज की ग्रह स्थिति प्रेम संबंधों को लेकर आपको भ्रम में डालने वाली हो सकती है. एक तरफ आपकी लव-लाइफ है तो दूसरी तरफ आपकी दोस्ती होगी. दोस्त और प्रेमी को लेकर आप काफी परेशान रह सकते हैं क्योंकि दोनों परस्पर एक-दूसरे को नापसंद करते होंगे.

कन्या 💥
आज आपका दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा. पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. कारोबार में बड़ी सफलता भी मिलेगी . आज आपको विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. सेहत से जुड़ी परेशानियाँ आज समाप्त हो जाएगी, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे . आज आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है.
आप अपने पार्टनर के चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आएंगे. दिल के रिश्तों में बुद्धि से काम लेंगे. विवाह का प्रस्ताव भेज सकते हैं. लवर से आपकी जो कामनाएं हैं वह पूरी होंगी.

तुला 💥
आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है. लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अन्य पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से आप समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे. यह ज़िंदगी का हिस्सा है और कोई भी इससे नहीं बच सकता है. किसी की ज़िंदगी में भी सूरज की रोशनी या बदल की छाँव हमेशा नहीं रह सकती. यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी.
जिंदगी की किताब के पन्नों पर अपने प्रेम का इतिहास लिखने का समय आ गया है. इन पन्नों पर आपको अच्छी, मीठी और प्यारी बातें लिखनी हैं. इसलिए जो भी बुरी यादें हैं उनको मन से निकाल फेंके और प्रेम रस की वर्षा करें.

वृश्चिक 💥
आज का दिन शानदार रहने वाला है. आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. इस राशि वालों का बिजनेस सामान्य रहेगा. आज आप सामने आई चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे. आज आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे. आज आपको अपनी पिछली किसी गलती का एहसास भी होगा और इससे सीख लेकर आप अपने बेहतर भविष्य की नीव रख पाएंगे. आज अगर आप किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं तो जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन जरुर कर लें.
काम काम काम सारा दिन काम” आज अपने प्रेमी से यही सुनने को मिलेगा. विद्यार्थियों के लिये दिन शुभ है. विवाहित जोड़ों के जीवन में तो बहार और प्यार भरा दिन है. पार्टनर के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं.

धनु 💥
रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए. आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं.
प्रेमी जीवन की जड़ें अभी उतनी मजबूत नहीं हो पा रही हैं जितना कि उन्हें होना चाहिए. इसलिए अभी कुछ क्वालिटी टाइम साथ बिताने की आवश्यकता है. अगर आप दोनों का मिलना अभी संभव नहीं है तब आप दोनों वीडियो कॉल के माध्यम से बातें करें.

मकर 💥
आज का दिन कारोबारियों के लिए बढ़िया रहेगा. आज घरेलू चीजों को खरीदने पर पैसे खर्च हो सकते हैं. आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुँचाने में मदद करेंगे. राजनीति के क्षेत्र में आज आप सक्रीय भूमिका निभाएंगे. इस राशि के लोगों को आज कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है. ऑफिस में सहकर्मियों की वजह से आज आपको परेशानी हो सकती है. गौरी-गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाये, आपकी मनोकामना पूरी होगी.
प्यार करने वालों के लिए आज शुभ दिन है. आफिस में लव पार्टनर मिल सकता है. प्रियतम के साथ शाम रंगीन रहेगी. विवाह के प्रपोजल आ सकते हैं. जीवनसाथी को तरक्की की उम्मीद रहेगी. आज का दिन आपके लिए अनुकूल है.

कुंभ 💥
क़ानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं. आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.
प्रेमी जीवन को लेकर आप आज दोधारी तलवार जैसी स्थिति का सामना कर सकते हैं. आप दो लोगों के मध्य फंस सकते हैं कि किसके साथ अपना प्रेमी जीवन आगे बढ़ाया जाए. आपके लिए दोनों ही समान रूप से ऊर्जावान हैं और एक जैसी वैल्यू लिए हैं.

मीन 💥
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें आज दूर हो जायेगी. इस राशि के बिल्डर्स को आज धन लाभ होगा साथ ही नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है. परिवार में आज सुख शांति का माहौल रहेगा. कई दिनों से बनाई हुई योजनाएँ आज पूरी हो जाएगी. आज कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे. देवी माँ को गुड़ चढ़ाएं, आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी|
आज जीवनसाथी का मूड रोमांटिक रहेगा. आफिस में सहकर्मी प्यार के रिश्ते के लिये प्रपोज कर सकता है. दिन साथी के साथ खुशनुमा गुजरेगा. प्रेमी की गलतियों को नजर अंदाज करें.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button