WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेशदिल्लीपंचांगराष्ट्रीय
Trending

आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए आज आपके सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

⛅दिनांक 20 अप्रैल 2022
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – वैशाख
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – चतुर्थी 13:55 तक तत्पश्चात पंचमी
⛅नक्षत्र – ज्येष्ठा रात्री 11:42 तक तत्पश्चात मूल
⛅योग – वरियान 13:38 तक तत्पश्चात परिघ
⛅राहुकाल – मध्याह्न 12:18 से 13:55 तक
⛅सूर्योदय – 05:48
⛅सूर्यास्त – 18:48
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – सती मां अनसूया जयन्ती
⛅विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹सुख-समृद्धि की सदैव वृद्धि हेतु🔹
🏡 घर के मध्य में तुलसी का पौधा होने से घर में प्रेम के साथ-साथ सुख-समृद्धि की भी सदैव वृद्धि होती रहती है |

🔹 देशी गाय व भैंस के दूध में अंतर🔹
🐄 देशी गाय का दूध 🐄
✅ १] सुपाच्य होता है |
✅ २] इसमें स्वर्ण-क्षार होते हैं |
✅ ३] बुद्धि को कुशाग्र बनाता है |
✅ ४] स्मरणशक्ति बढाता है एवं स्फूर्ति प्रदान करता है |
✅ ५] यह सत्त्वगुण बढ़ाता है |
✅ ६] गाय अपना बछड़ा देखकर स्नेह व वात्सल्य से भर के दूध देती है ।

🐃 भैंस का दूध 🐃
❌ १] पचने में भारी होता है |
❌ २] इसमें स्वर्ण-क्षार नहीं होते हैं।
❌ ३] बुद्धि को मंद करता है |
❌ ४] यह आलस्य व अत्यधिक नींद लाता है |
❌ ५] यह तमोगुण बढ़ाता है |
❌ ६] भैंस स्वाद व खुराक देखकर दूध देती है | भैंस का दूध पीके बड़े होनेवाले भाई सम्पदा के लिए लड़ते-मरते हैं |
🐄 देशी गाय के दूध में सम्पूर्ण प्रोटीन्स रहने के कारण यह मनुष्यों के लिए अनिवार्य है | भैंस के दूध की अपेक्षा गाय के दूध में रहनेवाले प्रोटीन्स सुगमता से पचते हैं | गाय के दूध में ऑक्सिडेज तथा रिडक्टेज एंजाइम की प्रचुरता रहती है, जो पाचन में सहायता देने के अतिरिक्त दूध पीनेवालों के शरीर में पाये जानेवाले टोक्सिंस (विषैले पदार्थ) को दूर करते हैं |
🐄 देशी गाय के दूध की और भी अनेक विशेषताएँ हैं | ऊपर दिये गये बिन्दुओं से देशी गाय के दूध की श्रेष्ठता स्पष्ट हो जाती है | देशी गाय का दूध पीकर हम आयु, बुद्धिमत्ता, सात्त्विकता, निरोगता आदि बढायें या भैंस का दूध पी के इन्हें घटायें – यह हमारे हाथ की बात है |
🐃 भैंस के दूध से भी अधिक हानिकारक है जर्सी आदि विदेशी संकरित गायों का दूध |

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मेष

  1. सूर्य , मेष
  2. चंद्र , वृश्चिक
  3. मंगल , कुंभ
  4. गुरु , मीन
  5. बुध , मेष
  6. शनि , मकर
  7. राहु , मेष
  8. केतु , तुला
  9. शुक्र , कुंभ
  10. अरुण , मेष
  11. वरुण , मीन
  12. यम , मकर

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अप्रैल 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

15 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: गुड फ्राइडे

16 अप्रैल, दिन: शनिवार: हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा

17 अप्रैल, दिन: रविवार: वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर, विश्व हीमोफीलिया दिवस

18 अप्रैल सोमवार: विश्व विरासत दिवस

19 अप्रैल, दिन: मंगलवार: संकष्टी चतुर्थी व्रत, विश्व लीवर दिवस

21 अप्रैल गुरुवार: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस

22 अप्रैल शुक्रवार: विश्व पृथ्वी दिवस

23 अप्रैल, दिन: शनिवार: कालाष्टमी व्रत, विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

24 अप्रैल रविवार: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

25 अप्रैल सोमवार): विश्व मलेरिया दिवस

26 अप्रैल, दिन: मंगलवार: वरुथिनी एकादशी व्रत, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस

27 अप्रैल बुधवार: विश्व पशु चिकित्सा दिवस

28 अप्रैल, दिन: गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस

29 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: वैशाख मासिक शिवरात्री, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

30 अप्रैल, दिन: शनिवार: वैशाख अमावस्या, आयुष्मान भारत दिवस

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, अप्रैल 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 05:30 ए एम बजे

पंचक अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 06:43 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ अप्रैल 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 02:25 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 01:28 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 06:01 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 04:38 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 08:42 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 07:32 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 02:12 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 26, 2022, मंगलवार को 01:38 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:26 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:38 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

अप्रैल 19, 2022, मंगलवार
03:39 ए एम से 05:50 ए एम

अप्रैल 23, 2022, शनिवार
06:54 पी एम से 05:45 ए एम, अप्रैल 24

अप्रैल 28, 2022, बृहस्पतिवार
05:40 पी एम से 05:40 ए एम, अप्रैल 29

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 05:39 ए एम, अप्रैल 30

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 06:43 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 15, 2022, शुक्रवार
09:35 ए एम से 05:53 ए एम, अप्रैल 16

अप्रैल 16, 2022, शनिवार
05:53 ए एम से 08:40 ए एम

अप्रैल 21, 2022, बृहस्पतिवार
09:52 पी एम से 05:46 ए एम, अप्रैल 22

अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार
05:46 ए एम से 08:14 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 18, 2022, सोमवार
05:34 ए एम से 05:51 ए एम

अप्रैल 23, 2022, शनिवार
05:46 ए एम से 06:27 ए एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं. नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुंचाएंगे. निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है. प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी. काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचें.
मेष राशि के जातकों के लिए प्रेम के लिहाज से यह दिन काफी अच्छा है. आज के दिन आप उस व्यक्ति के करीब आएंगे, जिससे आप प्रेम करते हैं. इसके साथ आपको इस बात का भी अनुभव होगा कि प्रेम के लिए किया गया आपका प्रयास अच्छा फल दे रहा है.

वृष 💥
आज आप अपने काम से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन ये भी हो सकता है कि आप ये यात्रा अपने दोस्तों के साथ ही करें. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है. आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा. कुछ भी हो आपकी ये यात्रा सफल रहेगी. आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. आपकी योग्यता, रचनात्मकता और प्रतिभा के कारण आपको आपके प्रयासों के लिये जल्द ही पुरस्कृत किया जायेगा. अपनी आगे की जिंदगी के लिये मजबूत नींव रखने का यह उचित समय हैं.
आज के दिन आप किसी नए रिश्ते में जुड़ सकते हैं. इससे आपको काफी प्रसन्नता का अनुभव होगा. लेकिन यह जरूरी है कि आप इस मुलाकात में जल्दीबाजी ना करें. बल्कि, आपके लिए सही होगा कि काफी सोच-समझकर कर कदम उठाएं.

मिथुन 💥
आज आर्थिक स्थिति में मजबूत आएगी साथ ही तरक्की के नये मार्ग खुलेंगे. आज खुद की परेशानी पैरेन्ट्स से शेयर करेंगे तो निश्चित ही आपको उसका हल मिल जायेगा. जिससे उनका मन काफी खुश होगा. इस राशि के जमींदार को फायदा होने वाला है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स आज विदेश में शिक्षा संबंधी लोन लेना चाहते है तो ले सकते है क्योकि समय अच्छा है. करियर की नई शुरुआत होगी. भगवान को 5 बादाम का भोग लगाएं, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
मिथुन राशि के लोगों को अपना प्रेम प्रस्ताव रखते समय कुछ नया करने की जरूरत है. आप इसके लिए कोई कविता लिखकर भी अपने पार्टनर को भेज सकते हैं. इससे उसे काफी अच्छा लगेगा और वह आपकी ओर आकर्षित होगा.

कर्क 💥
मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा. प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ. आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा. अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें.
इस राशि के लोग आज के दिन अपने पार्टनर के साथ काफी मधुरता से पेश आएंगे. इसके साथ ही आप दोनों एक-दूसरे की काफी मदद भी करेंगे. इससे आपके प्यार में गहराई आएगी और अपने साथी की महत्ता का अंदाजा होगा.

सिंह 💥
आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है. जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुजरेगा. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें. पुराने मित्रों, रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. निवेश-नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा. गलतफहमियां दूर होंगी. आत्मविश्वास से तथा धैर्यपूर्वक आगे बढ़ें, सफलता अवश्य ही मिलेगी. आज आपको अपनी जिम्मेदारियों को लेकर परेशानी हो सकती है. आज आप खुद को कुछ मनोरंजक गतिविधियों में शामिल करना चाहते हैं लेकिन आपको काम की जिम्मेदारियां रोक रही हैं, आप को दोनों चीजों में संतुलन बनाने की जरूरत है.
सिंह राशि को लोगों के लिए जरूरी है कि वे आज अपने साथी की बात को ध्यान से सुनें. यदि आप अपने साथी की बात को ध्यान से सुनते हैं तो उसे समझने में आपको मदद मिलेगी. ऐसा करने से आप खुद को उसके और भी करीब पाएंगे.

कन्या 💥
आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी. जिस अच्छे मौके का आप कई दिन से इंतजार कर रहे थे आज वो मौका आपको मिलेगा. साथ ही आपको उस कार्य में सफलता भी मिलेगी. इस राशि के बिल्डर्स को आज अचानक काफी फायदा हो सकता है साथ ही धनलाभ के नये सोर्स नजर आएंगे. लवमेट आज साथ में टाइम स्पेंड करेंगे. जिससे रिश्ते मजबूत होंगे. आज जरूरतमंदो को भोजन कराएं, जीवन में सभी खुशियां मिलेंगी.
आज आप अपने किसी दोस्त से मिल सकते हैं. यह दोस्त आज आपकी काफी मदद भी करेगा. ऐसे में आप चाहें तो उससे अपने दिल की बातें साझा कर सकते हैं. ऐसा करने से आप दोनों और करीब आएंगे और आपके रिश्ते में भी गहराई आएगी.

तुला 💥
आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते अस्पताल जाना पड़ सकता है, अतः सावधानी अपेक्षित है. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है. सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी.
तुला राशि के जातकों की उनके पार्टनर के साथ कुछ झड़पें हो सकती हैं. इस दौरान आप इसे बढ़ने से रोकने का प्रयास करें. आप चाहें तो सामने वाले की बात चुपचाप सुन सकते हैं. आप परेशान ना हों और अपनी समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें.

वृश्चिक 💥
आज आपको एक अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ होने की संभावना है. मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है. खर्चों में इजाफा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. दूसरों के मामलों में दखल देने से आज बचें. आज दोपहर से कार्य में प्रगति होगी. धन का लाभ मिलेगा. पूर्व में किया हुआ प्रयास सार्थक होगा. मनोबल में वृद्धि होगी. वाद-विवाद करने से बचें. किसी छोटी सी बात पर भी आप उदास हो जायेंगे या पुराने बेहतर समय को याद करने लगेंगे.
आज के दिन आपकी की मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है, जिससे आप काफी प्रभावित होंगे. ऐसा भी हो सकता है कि आप उसके प्रति काफी आकर्षित होंगे. इस दौरान आप जल्दबाजी ना करें और उसे समझने के लिए थोड़ा समय दें.

धनु 💥
आज आप ऑफिस में कई अहम फैसला लें सकते हैं. किसी सीनियर की मदद से आपको धनलाभ की प्राप्ति होगी. इस राशि के साइंस के स्टूडेंट्स आज प्रैक्टिक क्लास जरूर करें. इस राशि के विवाहित आज कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, मौसम में बदलाव का ख्याल रखें . आज जॉब संबंधी खुशखबरी मिलने से परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे. शाम को घर में पार्टी का प्लान भी बना सकते है. मां दुर्गा को पंचमेवा का भोग लगाने से आपके रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.
रोमांस के लिहाज से आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा है. आज आपको अपने पार्टनर के साथ अकेले में समय बिताने को मिल सकता है. ऐसे में आप काफी प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. इसके साथ ही आप दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आएंगे.

मकर 💥
हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें. रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे. योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
आज के दिन आपके लिए जरूरी है कि अपने साथी की महत्ता को समझें. यदि आप प्रयास करेंगे तो उसके प्यार को अनुभव कर पाएंगे. इसके साथ ही आप उनके साथ समय बिताएं और अपने दिल की बातें खुलकर उनसे साझा करें.

कुंभ 💥
आज आप भविष्य को देखते हुए कुछ ऐसे काम करें जिससे आपको समय पर आर्थिक सहायता मिल सके. वैसे तो, ऐसा समय अभी नजदीक नहीं है फिर भी थोड़ा-थोड़ा करने से आगे चलकर सुरक्षा निश्चित होगी. किसी परिचित से मिलने के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी. जिससे महत्वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह है. नए कार्य का प्रारंभ न करें. कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावनाएं हैं और नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. निवेश करने से पहले सोच समझ ले नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. कोई चल या अचल संपत्ति का पारिवारिक विवाद की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
कुंभ राशि के लोगों को आज खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. आज आप विशेष तौर पर अपनी शारीरिक इच्छाओं को काबू में रखें. इसके अलावा अपने साथी की बातें सुनें और उस पर विचार करने का प्रयास करें.

मीन 💥
आज आपका ध्यान आध्यात्म की तरफ रहेगा. किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते है. जहाँ आपके मन को शंति मिलेगी. आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो आपके बिजनेस प्रोजेक्ट में निवेश कर सकता है. आज प्रॉपर्टी की संपत्ति के मामले में बड़े फैसले हो सकते हैं अवश्य सफलता मिलेगी. लवमेट आज अपने पार्टनर को ड्रेस गिफ्ट करेगा. इससे रिश्ते की दूरियां नजदिकियों में बदल जाएगी. विष्णु भगवान की पूजा करें, आपके बिजनेस को धनलाभ होगा.
आज आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं. इससे आप दोनों एक-दूसरे के प्यार को आपस में साझा कर पाएंगे. इस दौरान आप अपनी पुरानी यादों को भी साझा कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको अपने रिश्ते में मजबूती मिलेगी.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button