उत्तरप्रदेश
Trending

आज 05.04.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल ,देखिए कैसा है आज आपका भाग्य फल आज आपके सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

🙏🏻 जय माता दी🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
दिनांक – 05 अप्रैल 2022
दिन – मंगलवार
⛅ *विक्रम संवत – 2079
⛅ *शक संवत -1944*
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ऋतु
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी शाम 03:46 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र – कृत्तिका शाम 04:52 तक तत्पश्चात रोहिणी
योग – प्रीति सुबह 08:00 तक तत्पश्चात आयुष्मान
राहुकाल – शाम 03:48 से शाम 05:21 तक
सूर्योदय – 06:29
सूर्यास्त – 18:53
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी, मंगलवारी चतुर्थी
💥 *विशेष – चतुर्थी
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞यदि घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष निर्मित हो रहा है तो वहां कपूर की दो टिकिया रख दें, जब वह टिकिया गल कर समाप्त हो जाए, तो वहां पर दो टिकिया दोबोरा रख दें। इस तरह कपूर बदलते रहने से घर के उस स्थान पर वास्तु दोष निर्मित नहीं होगा।

🌷 नवरात्रि की पंचमी तिथि 🌷
🙏🏻 06 अप्रैल 2022 बुधवार को चैत्र – शुक्ल पक्ष की पंचमी की बड़ी महिमा है | इसको श्री पंचमी भी कहते है | संपत्ति वर्धक है |
🙏🏻 इन दिनों में लक्ष्मी पूजा की भी महिमा है | ह्रदय में भक्तिरूपी श्री आये इसलिए ये उपासाना करें | इस पंचमी के दिन हमारी श्री बढ़े, हमारी गुरु के प्रति भक्तिरूपी श्री बढ़े | उसके लिए भी व्रत, उपासाना आदि करना चाहिए | पंचमं स्कंध मातेति | स्कंध माता कार्तिक स्वामी की माँ पार्वतीजी …. उस दिन मंत्र बोलो – ॐ श्री लक्ष्मीये नम: |

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 चैत्र नवरात्रि 🌷
🙏🏻 नवरात्रि के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को माता दुर्गा को मालपुआ का भोग लगाएं ।इससे समस्याओं का अंत होता है ।
👉🏻 शेष कल…………
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 मंगलवारी चतुर्थी 🌷
🙏 अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…
🌷 > बिना नमक का भोजन करें
🌷 > मंगल देव का मानसिक आह्वान करो
🌷 > चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें
💵 कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |
🙏🏻🙏
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 मंगलवार चतुर्थी 🌷
👉 भारतीय समय के अनुसार 05 अप्रैल 2022 को (सूर्योदय से शाम 03:46 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..
👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-
🌷 1) ॐ मंगलाय नमः
🌷 2) ॐ भूमि पुत्राय नमः
🌷 3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः
🌷 4) ॐ धन प्रदाय नमः
🌷 5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः
🌷 6) ॐ महा कायाय नमः
🌷 7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः
🌷 8) ॐ लोहिताय नमः
🌷 9) ॐ लोहिताक्षाय नमः
🌷 10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः
🌷 11) ॐ धरात्मजाय नमः
🌷 12) ॐ भुजाय नमः
🌷 13) ॐ भौमाय नमः
🌷 14) ॐ भुमिजाय नमः
🌷 15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः
🌷 16) ॐ अंगारकाय नमः
🌷 17) ॐ यमाय नमः
🌷 18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः
🌷 19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः
🌷 20) ॐ वृष्टि हराते नमः
🌷 21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः
🙏 ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-
🌷 भूमि पुत्रो महा तेजा
🌷 कुमारो रक्त वस्त्रका
🌷 ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम
🌷 ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे
🙏 हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 चैत्र नवरात्रि 🌷
🌷 रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा 🌷
नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।
🙏🏻 मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।
👉🏻 शेष कल………..

📖
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी नजर आएगी, जिस कारण से आपका मन भयभीत रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन किसी जूनियर से आपका कोई  विवाद खड़ा हो सकता है। आपको आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अपने साथी को मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां लोग आपकी छवि खराब करने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आपके मन में एक अजीब सा डर बना रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा, लेकिन यदि आप बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं, तो आप दिल खोलकर कर सकते हैं, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। कामकाज में आपको किसी पर भी भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनने के लिए कुछ समय निकालेंगे। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, क्योंकि विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को व्यापार में लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिन्हें पहचानकर उन पर अमल करेंगे और व्यापार में खूब लाभ कमाएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को कोई नया ऑफर मिल सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। सायंकाल के समय आपको अपनी माताजी को लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, जहां आपको तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों यदि किसी नई परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो उन्हें वह कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आपको अपना पक्ष अवश्य रखना होगा, नहीं तो लोग आपको झुठा समझेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह लाभ कमा पाएंगे। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। आज का दिन आपके लिए कोई कुछ नई परेशानियां लेकर आएगा, जिनको आपने कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन फिर भी आपको घबराना नहीं है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज के दिन आपके मन में उत्साह बना रहेगा, क्योंकि परिवार में आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे जिससे आप अपनी सारी थकान और तनाव को दूर रखेंगे। कामकाज से जुड़े लोगों को धन लाभ मिल सकता है, लेकिन उन्हें किसी को अपशब्द बोलने से बचना होगा। आपके पिताजी को अक्समात कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना है। सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन से अपने मन की कुछ बातें साझा करेंगे। आपको परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं ।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा, क्योंकि उनकी कुछ अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी, जिनसे उन्हें धन लाभ भी होगा, लेकिन साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाने का सोचा है, तो उसमें आपको पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपकी अपने किसी प्रियजन की सुनी सुनायी बातों पर भरोसा करके किसी से लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है। अपनी आंख- कान दोनों खुले रखकर ही कार्य करना बेहतर रहेगा, जो लोग किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना हुआ है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी से अपनी कुछ मन की बातों को साझा करना होगा, नहीं तो आपको मानसिक तनाव बना रहेगा। विद्यार्थियों को जरूरत पड़ने पर गुरुजनों से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा, लेकिन यदि परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्बारा आपको कोई कार्य सौपा जाए, तो आपको उसे समय पर पूरा कर देना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थियों को कमजोर विषयों पर पकड़ बनाकर रखनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। जीवनसाथी को आप कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि आपको अत्यधिक ताला भुना खाने से पेट दर्द, गैस, उल्टी और दस्त आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिनको आपको नजरअंदाज नहीं करना है व समय पर डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना है। माताजी से यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, जो लोग सट्टेबाजी में अपना धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो उनका वह धन डूब सकता है। आप अपने माता पिता को लेकर देवदर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी से संबंधित है, तो उनमें आपको राहत मिलती दिख रही है। यदि आप घूमने फिरने निकले, तो माता-पिता से परमिशन लेकर जाएं, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन यदि आपने अपने धन का निवेश किसी के कहने पर किया, तो वह बाद में आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। किसी परिजन के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण मंगलमय रहेगा, क्योंकि संतान को कोई नई नौकरी प्राप्त हो सकती है और परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आप कार्यक्षेत्र में सबके साथ अच्छे से पेश आएंगे, जिसके कारण आप अपना काम आसानी से निकलवाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर होती दिख रही है, लेकिन संतान के भविष्य के निवेश के लिए यदि कोई योजना बनाई है, तो उसमें आपको जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन कामकाज से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहेगा, लेकिन यदि आप अपने आलस्य को भगाकर कामों की ओर अग्रसर होंगे, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे। नौकरी से जुड़े लोगों को बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना है, तभी वह उनको मान सम्मान देंगे। आप अपने बुद्धि व विवेक से जिन निर्णयों को लेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आपको आपका व्यापार में फंसा हुआ धन प्राप्त होगा

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने पुराने मित्र से मिलकर कुछ पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे, जिसके कारण आपकी दोस्ती और गहरी होगी। कामकाज ढूंढ रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, लेकिन परिवार की ओर से आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उन मामलों में आपको विजय मिलेगी, लेकिन आपका जीवनसाथी से भरोसा उठ सकता है क्योंकि आपकी मर्जी के बिना कोई कार्य कर सकते हैं। सायंकाल के समय आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा।

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

Related Articles

Back to top button